Ruturaj Gaikwad Biography : जानिए ऋतुराज गायकवाड़ के Career, Wife और Net Worth के बारे में।

  • Post author:
You are currently viewing Ruturaj Gaikwad Biography : जानिए ऋतुराज गायकवाड़ के Career, Wife और Net Worth के बारे में।

धोनी के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के बने नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के बारे में हर कोई नहीं जानता है। इसलिए आज हम इस आर्टिकल में Ruturaj Gaikwad Biography in Hindi के जरिए आपको ऋतुराज गायकवाड़ की पूरी जानकारी प्रदान करने वाले हैं।

ऋतुराज गायकवाड़ दाएं हाथ बल्लेबाज हैं जिनका जन्म 1998 में महाराष्ट्र में हुआ था। गायकवाड ने अपने आईपीएल की शुरुआत 2019 से की थी जहां उनकी बल्लेबाजी को खूब सहजा गया। इसके बाद 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स ने इन्हे अपनी टीम में शामिल कर लिया।  

ऋतुराज के करियर के अलावा इनके वास्तविक जीवन के बारे में भी आपको थोड़ा बहुत जानकारी मालूम होना चाहिए। इसीलिए Ruturaj Gaikwad Biography के माध्यम से हम आपको इस आर्टिकल में Ruturaj Gaikwad Net Worth, Ruturaj Gaikwad Wife, Ruturaj Gaikwad Education इन सभी सवालों के जवाब देने वाले हैं।

Ruturaj Gaikwad Biography in Hindi

Player NameRuturaj Gaikwad
Date of Birth31 January, 1007
Birth PlacePune
Height & Weight5’9″ & 60kg
EducationSt. Joseph High School
Father’s NameDashrath Gaikwad
Mother’s NameSavita Gaikwad
Sister’s NameUnknown
WifeUtkarsha Pawar
IPL Debut2019
IPL TeamCSK Captain 2024

Ruturaj Gaikwad Education

ऋतुराज ने अपनी प्राथमिक शिक्षा सेंट जोसेफ हाई स्कूल से की थी। इसके बाद उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई पुणे शहर में आकर लक्ष्मीबाई नंदगुदे स्कूल से पूरी की। बचपन से ही ऋतुराज के ऊपर क्रिकेट और पढ़ाई को लेकर कोई भी दबाव नहीं रहा था।

Ruturaj Gaikwad Family

ऋतुराज के परिवार में उनके पिता है जिनका नाम दशरथ गायकवाड है जो कि डीआरडीओ में काम करते हैं। इसके अलावा ऋतुराज की माता जी का नाम सविता गायकवाड है और साथ ही उनकी माता एक शिक्षिका है। जो नगर पालिका में शिक्षा प्रदान करती है। इसके अलावा ऋतुराज की शादी होने के बाद अब उनके परिवार में उनकी धर्म पत्नी उत्कर्ष पवार भी शामिल हो चुकी है।

Ruturaj Gaikwad IPL Career

ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल से वर्ष 2019 से जुड़े हुए हैं जहां सबसे पहले उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के द्वारा 20 लाख की बेस प्राइस पर नीलामी के तौर पर खरीदा गया था। लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि उस मैच के दौरान उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला।  

उसके बाद अगले साल 2020 में UAE में हो रहे मैच के दौरान ऋतुराज को अपना पहला आईपीएल मैच खेलने को मिला। जिसमें बिना रन बनाये आउट हो गए थे। लेकिन फिर कुछ ऐसा कमाल हुआ कि उस सीजन में ऋतुराज ने 6 मुकाबले खेले और 204 रन अपने नाम किए।

यह भी पढ़े : मुंबई इंडियन टीम का बाप कौन है ?

आईपीएल 2021 में ऋतुराज गायकवाड को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीद लिया और पहले ही मुकाबले में ऋतुराज को आरसीबी के कप्तान फाफ दू प्लेसिस के साथ ओपनर के तौर पर मैदान में ओपनिंग करने का मौका मिला। आईपीएल 2021 के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल में हुए मैच के दौरान ऋतुराज ने 60 दिनों में 101 रन बनाए थे। और इतना ही नहीं बल्कि ऋतुराज उस सीजन के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी में से एक थे।

आईपीएल 2021 की परफॉर्मेंस को देखकर चेन्नई सुपर किंग्स ने अगले सीजन में ऋतुराज को 6 करोड़ की नीलामी से अपनी टीम में शामिल कर लिया। जहां ऋतुराज ने इस सीजन में 14 मैच खेल के 368 रन बनाए थे। और 126.46 का स्ट्राइक रेट रहा था।  

लेकिन आईपीएल 2023 के सीजन में ऋतुराज ने अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़कर 16 मैच खेल के 590 रनो की पारी निभाई और चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2023 खिताब जीतने में मदद की। इस पूरे सीजन ऋतुराज का स्ट्राइक रेट 147.50 का देखने को मिला।

आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड को अपने साथ ही रखा। लेकिन इस सीजन धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़कर ऋतुराज गायकवाड़ के हवाले कर दी।

यह भी पढ़े – चेन्नई सुपर किंग्स टीम का बाप कौन है ?

Ruturaj Gaikwad IPL

Ruturaj Gaikwad Wife

ऋतुराज की पत्नी का नाम उत्कर्ष पावर है जो खुद भी एक क्रिकेटर रह चुकी है। उत्कर्ष और ऋतुराज गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड थे जो एक दूसरे के साथ काफी लंबे समय से डेट करते हुए आ रहे थे। और 3 जून 2023 में यह दोनों शादी के बंधन में बन्ध गए।

ऋतुराज ने उत्कर्ष के साथ महाबलेश्वर के एक होटल ले मेरिडियन में सात फेरे लिए जिसमें उनके करीबी लोग शामिल थे। उस वक्त दोनों की शादी की काफी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी सामने आई थी।

उत्कर्ष पवार 24 वर्ष की महाराष्ट्र टीम की ऑलराउंडर क्रिकेटर है। साथ ही उत्कर्ष घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र के लिए क्रिकेट खेलती है और 2021 में लिस्ट ए क्रिकेट के दौरान भी ये उसमें शामिल थी। लेकिन उसके बाद इन्हें खेलने का मौका नहीं मिल पाया और यह पुणे में रह कर इंस्टीट्यूट आफ न्यूट्रिशन एंड फिटनेस साइंस की पढ़ाई करने लग गई।

Ruturaj Gaikwad Wife

Ruturaj Gaikwad Net Worth

ऋतुराज की मुख्य कमाई बीसीसीआई और आईपीएल में खेले जाने वाले मैच की वजह से होती है। पिछले साल 2023 रिपोर्ट के अनुसार Ruturaj Gaikwad Net Worth 36 करोड़ की बताई गई थी। इसके अलावा रितराज को हर T20 मैच खेलने के लिए 3 लख रुपए मिलते हैं और वही वनडे मैच खेलने के लिए 6 लाख रुपए दिए जाते हैं।  

आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हुए ऋतुराज नीलामी के दौरान 6 करोड रुपए में खरीदा गया था और 2024 में भी ऋतुराज चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं।  

यह भी पढ़े : आईपीएल का बाप कौन है ?

क्रिकेट की कमाई के अलावा ऋतुराज अलग-अलग ब्रांड के विज्ञापन में भी दिखाई दे चुके हैं और साथ ही ऋतुराज का पुणे में 5 करोड़ का एक घर भी मौजूद है।

One Day Match Fees6 lakh
T20 Match Fees3 lakh
IPL 6 crore
Total Net Wortharound 30 crore

निष्कर्ष

आशा करते हैं क्या आपको हमारा आज का यहआर्टिकल Ruturaj Gaikwad Biography in Hindi काफी पसंद आया होगा। इसी के साथ अगर आपको किसी अन्य क्रिकेट खिलाड़ी की बायोग्राफी के बारे में जानना हो तो नीचे कमेंट जरूर करें।

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। मुझे क्रिकेट में बहोत अधिक रूचि है जिस वजह से क्रिकेट से सम्भन्दित जानकारी आप सभी के साथ शेयर करके मुझे अच्छा लगता है।

Leave a Reply