आरसीबी 2025 का कप्तान कौन होगा? जानिए सभी संभावित नाम!

  • Post author:
You are currently viewing आरसीबी 2025 का कप्तान कौन होगा? जानिए सभी संभावित नाम!

RCB 2025 New Captain: आईपीएल 2025 ऑक्शन होने के बाद आरसीबी टीम में एक बहुत बड़ा बदलाव देखने को  मिलने वाला है। जहां पर इस बार ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस बार आईपीएल 2025 में हमें सायद विराट कोहली आरसीबी की कप्तानी संभाल तो नजर आ सकते हैं। 

इससे पहले आरसीबी की कप्तानी कर रहे duPlessis इस बार आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।

ऐसे में क्या वो वजह है जिसके कारण डुप्लेसिस इस बार आरसीबी के कप्तान के तौर पर मैदान में नहीं उतर रहे हैं। और क्या इस बार सच में विराट आरसीबी के कप्तान बनकर अपने फैंस को खुश करने वाले हैं, चलिए आइये जानते हैं इसके बारे में – 

आईपीएल 2025 में आरसीबी का कप्तान कौन है ?

आईपीएल 2025 में आरसीबी ने विराट कोहली को कप्तान बनाने का फैसला किया है लेकिन अभी तक विराट कोहली  इस फैसले को लेकर चुप्पी लगाए हुए हैं। यदि विराट कोहली कप्तान बनने से इनकार कर देते हैं, तब आरसीबी के पास केवल एक ही विकल्प रह जाएगा जहां पर वह किसी दूसरे खिलाड़ी को कप्तान के लिए चुन सकती और ऐसे में ज्यादातर उम्मीद भुवनेश कुमार यादव या रजत धर की लग रही है। 

आईपीएल 2025 आरसीबी टीम स्क्वाड

पिछली बार हुए आईपीएल के मुताबिक इस बार आईपीएल 2025 में फैंस को आरसीबी टीम के खिलाड़ियों में थोड़े अलग चेहरा देखने को मिलेंगे।

साथ ही इस बार आईपीएल 2025 में आरसीबी टीम के कप्तान के रूप में हमें डुप्लेसिस की जगह कोई और खिलाड़ी दिखाई देगा। इस बार क्या रहने वाली है आरसीबी टीम स्क्वार्ड चलिए जानते हैं –

IPL 2025 – RCB Players List Price
Jitesh Sharma11 cr
Liam Livingstone8.75 cr
Josh Hazlewood8.75 cr
Rasikh Dar6 cr
Suyash Sharma2.6 cr
Krunal Pandya5.75 cr
Bhuvneshwar Kumar10.75 cr
Swapnil Singh50 lakh
Tim David3 cr
Nuwan Thushara1.60 cr
Romario Shepherd1.50 cr
Manoj Bhandage30 lakh
Jacob Bethell2.60 cr
Devdutt Padikkal2 cr
Lungi Ngidi1 cr
Abhinandan Singh30 lakh
Mohit Rathi30 lakh
RCB Retention PlayersPrice
Virat Kohli 21 cr
Rajat Patidar 11 cr
Yash Dayal 5 cr

आरसीबी टीम के कप्तान कौन-कौन थे ?

आईपीएल जगत में अगर आईपीएल की शुरुआत से लेकर अभी तक देखा जाए तो कई खिलाड़ी आए और चले गए। समय के साथ-साथ हर टीम के खिलाड़ियों में काफी बदलाव देखने को मिले। वैसे ही आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में भी समय के साथ प्लेयर्स बदले गए और साथ में नए-नए कप्तान बनते गए। आईपीएल 2008 से लेकर आईपीएल 2024 तक आरसीबी टीम की कप्तानी किस-किस प्लेयर ने संभाली है, उन सभी के नाम नीचे देख सकता है।

CaptainsYearsYear
R Dravid2008-200814
KP Pietersen2009-20096
Kumble2009-201035
DL Vettori2011-201228
Kohlt 2011-2023143
SR Watson2017-20173
F du Plessis2022-202442

कैसी रही थी विराट की कप्तानी ?

आरसीबी के सुपरस्टार खिलाड़ी विराट कोहली साल 2013 से 2021 तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी संभालते हुए नजर आए थे। जहां उन्होंने अपनी टीम को कई बार प्लेऑफ में भी पहुंचा था और साथ ही एक बार फाइनल तक भी ले जा चुके थे।

लेकिन अफसोस की बात है कि अब तक आरसीबी किसी भी कप्तानी की भीतर अभी तक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है।

IPL 2025 Virat Kohli Price

आईपीएल 2025 को लेकर सभी फैंस ऑक्शन ख़तम होने के बाद से ही काफी खुश नज़र आ रहे है, बता दे की हाल ही में अभी 23-24 नवंबर को इसका ऑक्शन हुआ था। जहां पर सभी खिलाड़ियों पर अलग-अलग फ्रेंचाइजी द्वारा बोली लगाई गयी थी। ऐसे में बात करें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की को इस टीम ने इस बार अपने तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है। जिसमें विराट कोहली, रजत और यश का नाम शामिल है। 

इन तीनों में अगर देखा जाए तो विराट कोहली को 21 करोड़ में रिटर्न किया गया है। वही रजत को 11 करोड़ में और यश को 5 करोड़ में आरसीबी ने रिटर्न किया है। 

यह भी पढ़े।

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। मुझे क्रिकेट में बहोत अधिक रूचि है जिस वजह से क्रिकेट से सम्भन्दित जानकारी आप सभी के साथ शेयर करके मुझे अच्छा लगता है।

Leave a Reply