Hardik Pandya Divorce :पहले आईपीएल की वजह से रहे सुर्खियों में और अब हार्दिक पांड्या डाइवोर्स रयूमर को लेकर सुर्खियों में आ रहे हैं। जहां सोशल मीडिया पर हार्दिक और नताशा के डाइवोर्स को लेकर कई सारी खबरें निकाल कर आ रही है। सभी सोशल मीडिया पर हार्दिक और नताशा को लेकर कहा जा रहा है कि दोनों जल्द ही डिवोर्स करने वाले है। लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है और किस वजह से इन दोनों के डाइवोर्स की खबर सामने आ रही है आईए जानते हैं।
Hardik Pandya Divorce – क्या है पूरा सच ?
हम आपको बता दें कि अभी तक नहीं हार्दिक और नताशा ने अपनी डाइवोर्स को लेकर कोई confirmation नहीं किया है। लेकिन फिर भी इन दोनों के डिवोर्स को लेकर खबर काफी तेजी से सोशल मीडिया पर फैलना शुरू हो गई है जिसके पीछे तीन सबसे बड़े कारण है।
- सबसे पहला कारण है की हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नाम के आगे पंड्या को हटा दिया है। जहां पहले इनके इंस्टाग्राम पर नताशा पंड्या था और अब केवल नताशा हो गया है।
- दूसरी वजह है कि पहले नताशा हार्दिक को मैदान पर चीयर करने जरूर आती थी लेकिन अब आईपीएल 2024 के सीजन में नताशा किसी भी मुकाबले में मौजूद नहीं थी।
- अब नताशा की इंस्टाग्राम प्रोफाइल में हार्दिक पांड्या के साथ कोई भी फोटो मौजूद नहीं है। दरअशल उन्होंने हार्दिक के साथ सभी फोटो हटा दी है। लेकिन केवल वही फोटो मौजूद है जिसमें हार्दिक नताशा और बेटा मौजूद है। और या फिर कोई रिश्तेदार मौजूद है। लेकिन इन दोनों की साथ में अब एक भी फोटो नाताशा की प्रोफाइल पर नहीं दिखाई दे रही है।
क्या सच में 70 प्रतिशत प्रॉपर्टी ले जाएँगी नताशा ?
हार्दिक पांड्या डाइवोर्स के साथ-साथ एक खबर और सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है कि डाइवोर्स के बाद नताशा हार्दिक की 70 प्रतिशत प्रॉपर्टी की मालकिन बन जाएंगे। लेकिन अभी यह सब केवल अफवाह ही है क्योंकि किसी की तरफ से कुछ भी ऑफीशियली अनाउंस नहीं किया गया है। और इन दोनों के बीच असल में डाइवोर्स होने वाला है भी या नहीं इसकी अनाउंसमेंट न हार्दिक की ओर से और न नताशा की ओर से हुई है।
लेकिन अगर ऐसा कुछ होता है और नताशा हार्दिक की 70 प्रतिशत प्रॉपर्टी की मालकिन बनती है तब नताशा के पास हार्दिक की कितनी प्रॉपर्टी आएगी आईए जानते हैं।
हार्दिक पांड्या नेट वर्थ
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हार्दिक पांड्या की नेट वर्थ 91 करोड रुपए बताई गई है जिसमें इनके क्रिकेट फीस के अलावा आईपीएल और बाकी एंडोर्समेंट भी शामिल है। अब अगर ध्यान दें सोशल मीडिया पर हो रही बातों के मुताबिक अगर नताशा 70% प्रॉपर्टी लेती है तो उनके पास लगभग 63cr की संपत्ति आएगी। लेकिन अभी इसमें कितनी सच्चाई है वह किसको नहीं पता।
क्योंकि अभी यह सिर्फ अफवाह ही फैल रही है तो जब तक हार्दिक या उनकी पत्नी की तरफ से कुछ भी अनाउंसमेंट नहीं होती है तब तक इन सब बातों पर ज्यादा ध्यान न दे।
नताशा और हार्दिक की कब हुई थी शादी ?
हार्दिक का नताशा काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। हालांकि इन दोनों की मुलाकात एक पार्टी के दौरान हुई थी और फिर ये मुलाकात दोस्ती में बदल गई। उसके बाद मई 2020 में इन दोनों ने एक दूसरे से शादी कर ली। शादी के 2 महीने में जुलाई 2020 को हार्दिक और नताशा का एक बेटा हुआ। जिसका नाम अगस्त्य है। हालांकि शादी के इतनी जल्दी बेटे होने को लेकर यह खबर भी आई थी कि जब यह दोनों रिलेशन में थे तभी नताशा प्रेग्नेंट हो गई थी।
यह भी देखे – आईपीएल 2025 में नहीं खेलेंगे हार्दिक, जानिए क्यों हुए बैन।