Sai Sudharsan Breaks Sachin Tendulkar IPL Record: आईपीएल में सचिन तेंदुलकर के बनाए गए 14 साल पुराने रिकॉर्ड को 22 साल के लड़के ने अपनी जबर्दस्त बल्लेबाजी के जरिए तोड़ कर सबको हैरान कर दिया। अभी तक Sachin Tendulkar ऐसे भारतीय खिलाड़ी थे जिन्होंने सबसे कम पारी में हजार रन पूरे किए थे लेकिन गुजरात टाइटन के इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2024 में 50 गेंद में 100 रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। आइये जानते हैं कौन है वह खिलाड़ी जिसने आईपीएल में सबसे कम मुकाबलों में अपने 1000 रन पुरे किये है।
Sai Sudharsan IPL Record – आईपीएल 2024 में Sai Sudharsan ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले Sachin Tendulkar IPL Record तोड़कर एक नया रिकॉर्ड बनाया। दरअसल 10 मई 2024 को हुए गुजरात टाइटन और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच में चेन्नई ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जहां गुजरात टाइटन के कप्तान शुबमान गिल और ओपनर साई सुदर्शन मैदान पर उतरे और इन दोनों की पार्टनरशिप ऐसी चली की दोनों ने अपने-अपने शतक लगा दिए।
जहां शुबमान गिल ने 55 गेंद पर 104 रन बनाए तो वही साई सुदर्शन ने 51 पर 103 रन बना डाले जिसमें उन्हें 7 छक्के भी जड़े। और इसी पारी के साथ साईं सुदर्शन ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ के उन्हें पीछे कर दिया।
साई ने थोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड।
अभी तक आईपीएल में सबसे जल्दी हजार रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के पास था। जिन्होंने 2010 में मुंबई इंडियन की तरफ से खेलते हुए 31 पारी में अपने 1000 रन पूरे किए थे। वहीं सचिन के अलावा चेन्नई के बने नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने भी 31 परियो में अपने हजार रन पूरे किए हैं। लेकिन 10 May 2024 को हुए GT vs CSK मैच में साई से सचिन का यह रिकॉर्ड टूट गया। जहां उन्होंने 25 मैच में ही अपने 1000 रन पूरे कर लिए। जिसमे उनका स्ट्राइक रेट 139.17 का रहा था। और इसी के साथ वह पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए जिन्होंने आईपीएल की सबसे कम पारी में अपने हजार रन पूरे किए हैं। लेकिन इसे पहले भी दो खिलाड़ियों के और नाम आते हैं।
आईपीएल में सबसे कम पारी में हजार रन का रिकॉर्ड किसका है।
भले ही साईं ने 25 पारी में हजार रन पूरे किए हो लेकिन वह अभी भी आईपीएल के इस रिकॉर्ड में तीसरे स्थान पर हैं। क्योंकि पहले दो स्थान पर विदेशी खिलाड़ि है जिन्होंने इस ख़िताब को अपने नाम किया हुआ है। सबसे पहले नाम आता है शॉन मार्श का जिन्होंने मात्र 21 पारी में ही अपने हजार रन पूरे कर लिए थे। और दूसरे स्थान पर लेंडल सिमंस है जिन्होंने 23 पारियों में आईपीएल में हजार रन बनाने का आंकड़ा छुआ था।