RCB vs LSG Nicholas Pooran का सबसे लम्बा छक्का, विराट भी बोले 

  • Post author:
You are currently viewing RCB vs LSG Nicholas Pooran का सबसे लम्बा छक्का, विराट भी बोले 

RCB vs LSG Nicholas Pooran Six: मंगलवार 2 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे देख कर आरसीबी के प्लेयर्स भी हैरान हो गए। पहली पारी में बैटिंग कर रही लखनऊ सुपर जायंट्स 140- 150 रन तक टारगेट देने वाली थी। लेकिन Nicholas Pooran की बैटिंग ने ऐसा कमाल किया की टारगेट 181/5 का पहुंच गया।

IPL 2024 RCB vs LSG मैच के दौरान Nicholas Pooran पूरन ने लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के मारे जिसमें से एक छक्का आईपीएल 2024 का अब तक का सबसे लंबा छक्का बन चुका है जिसकी दूरी 106 मीटर की थी।

IPL 2024 का सबसे लम्बा छक्का निकोलस पूरन के नाम

RCB vs LSG Pooran Six: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान निकोलस पूरन ने आरसीबी के खिलाफ 16th ओवर में बैटिंग करने आये थे। लेकिन उन्हें शुरुआती की 6 गेंद ने काफी ज्यादा परेशान किया। फिर जब आखिरी के दो ओवर आए तो पूरन ने छक्के मारने शुरू कर दिए।

लखनऊ सुपर जायंट्स के बाएं हाथ के बल्लेबाज खिलाड़ी आरसीबी के तेज गेंदबाज रिस टॉप्ले की लगातार तीन गेंदो पर तीन छक्के मार दिए। जिसमे से एक ऐसा छक्का मारा जो सीधा स्टेडियम के बहार ही चला गया। पूर्ण का यह चक्का आईपीएल सीजन 17th का सबसे लंबा छक्का दर्द हो चुका है जिसकी दूरी 106m मीटर की है।

अपनी पारी में पूरन ने मात्र दस गेंदों में पांच छक्के लगा दिए और 21 गेंदों में टोटल 40 रन्स बना पाए। इसी के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स को एक अच्छा स्कोर देकर अपने कप्तान होने का फ़र्ज़ जताया।

RCB के सिराज की हुई पिटाई

आरसीबी के बहेतरीन गेंदबाज़ो में से एक नाम सिराज का भी आता है। सिराज आरसीबी के काफी अच्छे गेंदबाज़ है लेकिन आज RCB vs LSG के मैच में सिराज को दूसरी तरफ खेल रहे डीकॉक और पूरन ने इनकी गेंद पर खूब छक्के लगाये। जहा पर सिराज ने चार ओवर मे 47 रन लखनऊ को दे दिए। और लखनऊ का केबल एक ही विकेट गिरा पाय।

Arpit Sharma

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम Arpit Sharma है मुझे क्रिकेट खेलना और देखना बहोत पसंद है जिस वजह से मुझे क्रिकेट की जानकारी है और यह जानकारी मुझे आपके साथ शेयर करके अच्छा लगता है।

Leave a Reply