आज इस आर्टिकल में हम चेन्नई सुपर किंग में शामिल हुए 20 वर्ष के Sameer Rizvi Biography in Hindi के बारे में बात करने वाले हैं। जिसमें हम समीर रिज़वी के व्यक्तित्व जीवन के बारे में जानेंगे और Sameer Rizvi Education, Sameer Rizvi Net Worth के ऊपर भी एक नजर डालेंगे।
Sameer Rizvi Biography in Hindi
समीर रिज़वी दाएं हाथ बल्लेबाज खिलाड़ी है जिनका जन्म 6 दिसंबर 2003 को मेरठ में हुआ था। Sameer Rizvi Biography के मुताबिक रिज़वी ने काफी कम उम्र से ही क्रिकेट की शुरुआत कर दी थी।
जहां सबसे पहले इन्हें अंदर-16 में खेलने का मौका मिला जिसमें शानदार प्रदर्शन करने के बाद इन्हें भारत टीम में अंदर-19 के लिए सिलेक्ट किया गया। जिसके बाद 20 वर्षीय के समीर रिज़वी को आईपीएल 2024 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा 8.4 करोड़ में खरीद लिया गया।
Player Name | Sameer Rizvi |
Date of Birth | 6th December. 2003 |
Birth Place | Meerut, Uttar Pradesh |
Height & Weight | 5’10” & 65kg |
Education | Highschool |
Father’s Name | Haseen Lohiya |
Mother’s Name | Ruksana |
Brother’s Name | Haseen Rizvi |
Marital Status | Unmarried |
IPL Debut | 2024 |
IPL Team | CSK, 2024 |
Sameer Rizvi Family
समीर रिज़वी और उनका परिवार मेरठ का रहने वाला है। जहां उनके पिता का नाम हसीन लोहिया है जो प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं और माता जी का नाम रुखसाना है। रिजवी अपने घर में अकेले भाई नहीं है बल्कि उनका एक बड़ा भाई भी है जिसका नाम हसीन रिजवी है और साथ ही इनकी दो बहने भी हैं।
समीर के क्रिकेटर बनने में सबसे बड़ा योगदान उनके मामा (तनक़ीब अख्तर) जी का रहा है। जो उन्हें छोटे से ही क्रिकेट के लिए हमेशा प्रेरित करते रहे हैं।
Sameer Rizvi Education
समीर रिजवी ने काफी कम उम्र में ही क्रिकेट को अपना कैरियर बना लिया था। इसीलिए वह केवल दसवीं कक्षा तक पढ़ पाए और अपनी आगे की पढ़ाई नहीं कर पाए। सबसे अचंबित बात यह है कि क्रिकेट में ज्यादा ध्यान देने की वजह से समीर ने 20 साल में आकर अपनी दसवीं की परीक्षा पूरी की थी।
Sameer Rizvi Early Life
समीर रिजवी के क्रिकेटर बनने का सफर काफी कम उम्र से ही शुरू हो गया था। जहां महज 11 साल की उम्र में उन्होंने क्रिकेट का प्रशिक्षण लेना भी चालू कर दिया था। रिजवी के क्रिकेटर बनने में सबसे बड़ा योगदान उनके मामा जी का रहा है। हालांकि समीर का परिवार इससे ना खुश था क्योंकि समीर रिज़वी के क्रिकेट खेलने की वजह से वह पढ़ाई से दूर होते जा रहे थे।
लेकिन फिर भी मामा अपने भांजे को क्रिकेट सिखाते रहे और क्रिकेट के लिए प्रेरित करते रहे। जिसकी वजह से समीर रिजवी जल्द ही अपनी बल्लेबाजी को लेकर और निखारते रहे।
समीर ने अंदर-16 मे अपनी कमाल की बल्लेबाजी दिखाते हुए 7 मैच में 610 रन बना डाले और उन्हें ऐसी बल्लेबाजी करते हुए देख चयनकर्ताओं ने उन्हें भारत में अंदर-19 में खेलने के लिए सिलेक्ट कर लिया।
यह भी पढ़े – Ruturaj Gaikwad Biography: जाने CSK के नए कप्तान के बारे में।
Sameer Rizvi IPL Career
समीर उत्तर प्रदेश डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी हैं। जिन्हें आईपीएल 2024 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा 8.4 करोड़ में खरीदा गया था।
समीर रिजवी के IPL career की शुरुआत 2024 में CSK vs RCB टीम के साथ हुई। ये मुकाबला चेपौक स्टेडियम में खेला गया। जहा रिजवी एक बल्लेबाज के तौर पर मैदान में उतरे।
आईपीएल 2024 में समीर रिजवी अभी तक 6 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने कुल 15 रनों की पारी खेली है और स्ट्राइक रेट 125 का रहा है।
Sameer Rizvi Net Worth
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 2023 में 20 वर्षीय खिलाड़ी समीर रिज़वी की कुल संपत्ति 15 लाख रुपए बताई गई है।
इसके अलावा आईपीएल 2024 में शामिल हुए समीर रिजवी को 8.4 करोड रुपए की कीमत पर चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा खरीदा गया। साथ ही समीर उत्तर प्रदेश में होने वाले घरेलू क्रिकेट भी खेला करते हैं जिससे उनकी इस उम्र में अच्छी खासी कमाई हो जाती है।
यह भी पढ़े : Rachin Ravindra Biography : जानिए रचिन रविंद्र की Biography, Age, Education और Family के बारे में।
निष्कर्ष
उम्मीद करते हैं कि आप लोगो को आज का आर्टिकल Sameer Rizvi Biography in Hindi काफी अच्छा लगा होगा। इसके अलावा अगर आप आईपीएल से जुड़े किसी भी खिलाड़ी के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके बारे में नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।