RR vs PBKS Pitch Report: मैदान पर पहला मुकाबला, जाने पिच देगी किसका साथ।

  • Post author:
You are currently viewing RR vs PBKS Pitch Report: मैदान पर पहला मुकाबला, जाने पिच देगी किसका साथ।

आईपीएल 2024 में RR vs PBKS Pitch Report बताना थोड़ा मुश्किल होगा क्योंकि मुकाबला गुवाहाटी के पापा से स्टेडियम में 15 May को खेला जाना है। और अभी तक आईपीएल के इस सीजन में इस पिच पर कोई भी मुकाबला नहीं खेला गया। तो यहां की पिच किस प्रकार बल्लेबाज़ और गेंदबाज को मदद करने वाली है। वह देखना दोनों टीमों के लिए थोड़ा चुनौती बड़ा रह सकता है।

RR vs PBKS Pitch Report

राजस्थान के गुवाहाटी शहर में स्थित बरसापारा स्टेडियम पर आईपीएल 2024 का यह पहला मुकाबला होने जा रहा है। जहां की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां पर 7 इंटरनेशनल T20 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें अदिकतर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम विजेता रही है।  

बरसापारा स्टेडियम के पिच थोड़ी धीमी रहती है जिसके मुताबिक यहां पर बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान हो सकता है। यदि शाम के वक्त मुकाबला रहता है तो पिच में नमी के कारण दूसरी पारी पर बैटिंग करने वाली टीम को अच्छी खासी मदद देखने को मिल सकती है।

RR vs PBKS Head to Head

आईपीएल के सभी सीजन को मिलाकर अभी तक राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच 27 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें से राजस्थान में 16 मुकाबला अपने नाम की है। तो वहीं पंजाब किंग्स की टीम 11 पारी जीत पाई है। और वही बरसापारा स्टेडियम में बस एक ही बार दोनों टीम आमने सामने आई है जिसमें से पंजाब किंग विजेता रही है।

Match PlayedRR WonPBKS Won
271611

RR vs PBKS Barsapara Stadium Head to Head

Match PlayedRR WonPBKS Won
010001

RR vs PBKS Weather Report

आईपीएल के दोनों टीम पंजाब और राजस्थान का अगला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के दूसरे होम ग्राउंड स्टेडियम में 15 May को खेला जाना है।  जिस दिन मौसम विभाग की तरफ से बारिश की संभावना जताई जा रही है। सुबह के वक्त यहां का तापमान 36 डिग्री के आसपास रहने वाला है। वहीं शाम होते-होते तापमान 26 डिग्री तक जा सकता है। लेकिन इसके अलावा 70% बारिश की भी उम्मीद लगाई जा रही है। वही शाम के वक्त गुवाहाटी में 9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है और ह्यूमिडिटी 55 से 81% तक रह सकती है।

Barsapara Stadium T20 Record

Match Played4
1st Batting Won1
Chasing Won2
No Result1
Average 1st Inning Score192
Average 2nd Inning Score189

Arpit Sharma

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम Arpit Sharma है मुझे क्रिकेट खेलना और देखना बहोत पसंद है जिस वजह से मुझे क्रिकेट की जानकारी है और यह जानकारी मुझे आपके साथ शेयर करके अच्छा लगता है।

Leave a Reply