दिल्ली कैपिटल और पंजाब के बीच चल रहे शानदार मुकाबले के दौरान ही दिल्ली कैपिटल टीम को मिला एक बड़ा झटका। जहां पर उनके एक खिलाड़ी चोट लगने के कारण हुए मैच से बाहर। दिल्ली कैपिटल की शानदार खिलाड़ी इशांत शर्मा अपने दो ओवर डालने के बाद फील्डिंग करते हुए छठे ओवर की तीसरी बॉल पर फ़ेईल्दिंग करते वक़्त उनका पैर मुड़ गया जिसके कारण उन्हें बीच मैच से बाहर जाना पड़ा।
Ishant Sharma Injury News
Ishant Sharma Injury News – मोहाली में चल रहे दिल्ली कैपिटल और पंजाब के मैच के दौरान छठे ओवर की तीसरी गेंद पर लगे शॉट को पकड़ते वक्त उनके राइट पैर मुरने करने के कारण उनके एंगल में चोट आ गई। जिसकी वजह से वह मैदान पर ही धराशाई हो गए।
इशांत शर्मा की चोट गंभीर नजर आ रही थी जिसकी वजह से उन्हें सहारा लेकर मैदान से बाहर जाना पड़ा। अब ऐसा लगता नहीं है कि ईशान शर्मा दुबारा आज के मुकाबले में वापस कदम रख पाएंगे।
PBKS vs DC Target
पंजाब और दिल्ली कैपिटल के हो रहे मैच में दिल्ली कैप्टन ने टॉस जीता जहां पर उन्होंने बैटिंग करने का निर्णय लिया। दिल्ली कैपिटल ने अपनी पहली बारी में बैटिंग करते हुए पंजाब को 174/9 को runs का टारगेट दिया।
Ishant Sharma ने लिया शिखर धवन का विकेट
इशांत शर्मा के लिए उनके शुरुआती ओवर की कुछ गेंदे अच्छी नहीं रही । क्योंकि उन्होंने शुरुआत में ही तीन वाइट बोल फीकी जिसके कारण दूसरी टीम के खाते में run चला गया। लेकिन फिर अपनी शानदार बोलिंग करते हुए पहले ही ओवर में ईशान शर्मा ने शिखर धवन को सिर्फ एक रन के साथ क्लीन बोर्ड कर दिया। वही उन्होंने अपनी अगली गेंद पर प्रभसिमरन सिंह का भी विकेट चटकाया। चोट लगने से पहले ईशान शर्मा ने पंजाब कैपिटल के दो विकेट अपने नाम किये।