आज हम बात करने वाले हैं IPL 2024 Ruled Out Players के बारे में जो खिलाड़ी आईपीएल 2024 में पुरे सीजन से गायब होने वाले है। दरअशल कुछ खिलाड़ियों ने पर्सनल रीजन के चलते और कुछ गंभीर चोट के चलते अपना नाम इस बार के आईपीएल 2024 सीजन से वापस ले लिया है।
इस साल आईपीएल 2024 कौन नहीं खेलेगा ? इसमें मोहम्मद शमी, डिवॉन कॉनवे, प्रशिद कृष्णा के साथ और भी काफी नाम शामिल है। जिन्होंने पूरी तरह आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया है अब वह आईपीएल के किसी भी मैच में खेलते हुए नहीं दिखाई देने वाले हैं।
इसी के साथ कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है जो फिलहाल के लिए अपनी इंजरी के चलते अनफिट है लेकिन जल्द ही आईपीएल के कुछ मैच के बाद वापसी कर सकते है। लेकिन इस से पहले देख लेते हैं की IPL 2024 Ruled Out Players में किस टीम के कौन से खिलाड़ी के नाम है और IPL 2024 Replacement Players के तौर पर कौन-कौन उनकी जगह लेने वाला है।
यह 6 खिलाडी हुए आईपीएल 2024 से बहार। (IPL 2024 Ruled Out Players List)
Mohammed Shami (Gujrat Titans)
गुजरात टाइटन के प्लेयर मोहम्मद शामीबी आईपीएल 2024 से बाहर दिखाई देने वाले हैं। क्योंकि हाल ही में बीसीसीआई ने मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर एक अपडेट दी थी। जिसमें कहा था कि उनके दाहिने एड़ी में लगी चोट की वजह से शमी आईपीएल 2024 के पूरे सीजन बाहर रहने वाले हैं। आईपीएल के साथ-साथ t20 से भी मोहम्मद शमी पूरी तरह से रोल आउट हो चुके हैं।
Ruled – Out Player | Replacement Player |
Mohammed Shami | Kamlesh Nagarkoti / Sandeep Warrier / Ishan Porel |
Prasidh Krishna (Rajasthan Royals)
राजस्थान रॉयल्स के फास्ट बॉलर प्रसिद्ध कृष्णा भी आईपीएल 2024 में नहीं खेलने वाले है। इस बात को बीसीसीआई ने ऑफीशियली कंफर्म कर दिया है की प्रसिद्ध कृष्णा हमें आईपीएल में नहीं दिखाई देने वाले हैं। क्योंकि हाल ही में इनकी left proximal quadriceps tendon (कमर और घुटने के बीच) की सर्जरी हुई है। उसी के चलते अब यह कुछ समय तक रेहाब के लिए जाने वाले हैं।
इनकी रिप्लेसमेंट को लेकर अभी टीम ने कोई भी निर्णय नहीं लिया है जल्द ही इनके बदले मैदान में कौन से खिलाड़ी उतरेंगे उसकी अपडेट दे दी जाएगी।
Ruled – Out Player | Replacement Player |
Prasidh Krishna | Not Confirm |
Markwood (Lucknow Super Gaints)
सबसे पहला नाम मार्क वुड का निकाल कर आता है जो लखनऊ सुपर जाइंट्स के फास्ट बॉलर है। इन्होंने आईपीएल 2024 से पहले ही अपना नाम वापस ले लिया था। कुछ पर्सनल रीजन के चलते इन्होंने यह फैसला लिया था। लखनऊ सुपर जाइंट्स ने Markwood के बदले पहले ही Shamar Joseph को अपनी टीम में शामिल कर लिया है। तो अब Markwood भी हमें आईपीएल 2024 के पूरे सीजन में नहीं दिखाई देने वाले हैं।
Ruled-Out Player | Replacement Player |
Markwood | Shamar Joseph |
Gus Atkinson (Kolkata Knight Raiders)
अगला नंबर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी Gus Atkinson का है, जो की एक फास्ट बॉलर है। इनको आईपीएल 2024 ऑक्शन के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स ने बेस प्राइस 1 करोड़ पर अपनी टीम में शामिल किया था।
लेकिन कुछ पर्सनल रीजनके चलते इन्होंने भी आईपीएल 2024 में खेलने से इनकार कर दिया। वहीं पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने इनकी रिप्लेसमेंट के लिए Dushmantha Chameera को अपनी टीम में शामिल कर लिया और अब यह KKRकी तरफ से खेलने वाले हैं
Ruled – Out Player | Replacement Player |
Gus Atkinson | Dushmantha Chameera |
Jason Roy (Kolkata Knight Raiders)
कोलकाता नाइट राइडर्स के एक और जबरदस्त बल्लेबाज पर्सनल रीजन बताते हुए अपना नाम आईपीएल 2024 से वापस ले चुके है। यहां पर बात कर रहे हैं Jason Roy की जो की KKR की टीम में बल्लेबाज के तौर पर मैच खेलते थे। लेकिन इस साल के आईपीएल से यह हट चुके हैं और उनकी जगह Phil Salt इस टीम का हिस्सा बन गए है।
Ruled-Out Player | Replacement Player |
Jason Roy | Phil Salt |
Devon Conway (Chennai Super Kings)
धोनी की टीम सीएसके के खिलाड़ी Devon Conway भी आईपीएल से बाहर हो चुके हैं। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डिवॉन कॉनवे T20 मैच खेल रहे थे और विकेट कीपिंग करते समय उनके बाय अंगूठे में बॉल लगने के कारण चोट आ गई थी।
जिसकी वजह से उनके बाय अंगूठे की सर्जरी करानी पड़ी। वैसे तो डॉक्टर का कहना है कि कोई भी बड़ा फैक्चर जैसी गंभीर समस्या नहीं है लेकिन फिर भी सर्जरी होने के बाद डिवॉन कॉनवे को 8 हफ्ते तक के लिए क्रिकेट मैच से दूर होना पड़ेगा।
डॉक्टर ने 8 हफ्ते तक कॉनवे की चोट ठीक होने की संभावना बताई है और ऐसे में बहुत कम उम्मीद है कि यह हमें आईपीएल सीजन में दिखे। वहीं पर चेन्नई सुपर किंग की तरफ से अभी इनकी रिप्लेसमेंट को लेकर खिलाड़ियों से बातचीत चल रही है।
Ruled – Out Player | Replacement Player |
Devon Conway | Rachin Ravindra (expected) |
यह भी पढ़े :