Arun Jaitley Stadium Pitch Report जानिए क्रिकेट पिच रिपोर्ट और आकडो के बारे में।

  • Post author:
You are currently viewing Arun Jaitley Stadium Pitch Report जानिए क्रिकेट पिच रिपोर्ट और आकडो के बारे में।

Arun Jaitley Stadium Pitch Report in Hindi – जैसा कि आईपीएल की शुरुआत होने वाली है और ऐसे में हमारा हर एक पिच के बारे में भी जानना काफी ज्यादा जरूरी है। इसलिए आज हम यहां पर दिल्ली कैपिटल टीम के होम ग्राउंड यानी कि Arun Jaitley Stadium Pitch Report पर एक नजर डालने वाले है और जानने वाले है की पहले हुए आईपीएल के मुकाबलों में किस टीम ने कितने स्कोर बनाये थे।

अरुण जेटली स्टेडियम को पहले फिरोजशाह कोटला के नाम से जाना जाता था जिसका निर्माण 1883 में हुआ था। लेकिन फिर 2019 में इसका नाम बदलकर अरुण जेटली स्टेडियम कर दिया गया था।

Arun Jaitley Stadium के बारे में जानकारी।

अरुण जेटली स्टेडियम जो कि दिल्ली में जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर स्थित है। इसका निर्माण 1883 में करवाया गया था। पहले इस स्टेडियम को फिरोज शाह कोटला स्टेडियम के नाम से जाना जाता था। लेकिन 2019 में इसके नाम को बदलकर Arun Jaitley Stadium कर दिया गया था।

Arun Jaitley Stadium Pitch Report

इस स्टेडियम में लगभग 35000 से भी ज्यादा दर्शक बैठकर मैच देख सकते हैं। वही बात करें इस स्टेडियम को बनाने की लागत की तो इसे 114.5 करोड़ खर्च करके बनाया गया था। इस स्टेडियम को आईपीएल की टीम दिल्ली कैपिटल का होम ग्राउंड भी कहा जाता है जिस पर साल 2023 की रिपोर्ट के अनुसार कुल मिलाकर आईपीएल के 84 मैचेस खेले जा चुके हैं।

Arun Jaitley Stadium Pitch Report in Hindi

Arun Jaitley Stadium Pitch Report in Hindi: अरुण जेटली स्टेडियम पर खेले गए मैच रिपोर्ट पर नजर डाले तो यह पिच बल्लेबाजों के लिए काफी अच्छी बनी रहती है। क्योंकि इस पिच की छोटी बाउंड्री बल्लेबाजों को बाउंड्रीज लगाने में काफी ज्यादा सहायता करती है। इस पिच पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर का है।

इसके अलावा गेंदबाजों के लिए भी इस पिच ने काफी मदद की है लेकिन केवल स्पिनर गेंदबाज ही ज्यादा से ज्यादा विकेट चटका पाए हैं। इस पिच पर स्पिनर गेंदबाज की बॉल काफी ज्यादा उछल पाती है और ज्यादा से ज्यादा स्पिन होकर बल्लेबाज तक पहुंचती है जो विकेट लेने में सफल रहती है।  

रविंद्र जडेजा एक ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने अरुण जेटली स्टेडियम पर ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट उड़ाए है।

Arun Jaitley Stadium क्रिकेट पिच की जानकारी। (IPL 2024)

अगर हम अरुण जेटली स्टेडियम पर खेले गए आईपीएल मैच के रिकॉर्ड और स्टैटिसटिक्स पर एक नजर डाले। तो इस पिच पर कुल मिलाकर 84 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से 37 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं और 46 मैच पहले फील्डिंग करने वाली टीम के द्वारा जीत गए हैं।  

इस पिच पर ज्यादातर तेज़ गेंदबाज़ो ने लगभग 598 विकेट उड़ाई है और वहीं दूसरी तरफ अगर स्पिनर गेंदबाज की बात करे तो उन लोगों का आंकड़ा 290 के आसपास का है।

Total Match Played84
Won Batting First46
Won Bowling First37
No Result01
Highest IPL Score231
Lowest IPL Score66

अरुण जेटली स्टेडियम में सबसे ज्यादा रन किस टीम ने बनाए। (Arun Jaitley Stadium IPL Highest Score)

साल 2011 के आईपीएल में दिल्ली कैपिटल और पंजाब किंग्स इलेवन के बीच चल रहे मैच के दौरान इस पिच पर दिल्ली कैपिटल ने 231 रन का स्कोर खड़ा किया था। जिसमें सबसे बड़ा योगदान वीरेंद्र सहवाग और डेविड वार्नर की 77 run की साझेदारी का था।

अरुण जेटली स्टेडियम में सबसे कम रन किस टीम ने बनाए। (Arun Jaitley Stadium IPL Lowest Score)

साल 2017 में हो रहे मैच में दिल्ली कैपिटल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 66 रन बनाए थे जो कि इस बीच पर सभी आईपीएल सीजन में सबसे कम रन है।

Delhi Capital Stats in IPL at Arun Jaitley Stadium

अभी तक देखा जाए तो दिल्ली कैप्टन ने अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम पर लगभग 77 आईपीएल मैचे खेल चुका है। जिसमें से 33 बार दिल्ली कैपिटल्स विजेता रही है और 43 बार हार का सामना करना पड़ा है।

Arun Jaitley Stadium IPL Team Stats

Teams PlayedMatches PlayedWonLost
DC773343
MI140707
CSK110803
SRH110704
PBKS120606
RCB100604
RR110506
KKR110506
GT010100
LSG020101

यह भी पढ़े :

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। मुझे क्रिकेट में बहोत अधिक रूचि है जिस वजह से क्रिकेट से सम्भन्दित जानकारी आप सभी के साथ शेयर करके मुझे अच्छा लगता है।

Leave a Reply