T20 वर्ल्डकप 2024 की ट्रॉफी उठाने के बाद इंडियन टीम के कैप्टन रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल T20 क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। तो तभी ठीक पहले विराट कोहली ने भी T20 से संन्यास लेने की घोषणा की थी। इधर रोहित ने इस बात की पुष्टि की कि वह एक दिवसीय यानि कि वनडे और टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया को रिप्रेजेंट करते रहेंगे।
Rohit Sharma retirement : रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही यह बाते।
मैच के बाद हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिटमैन रोहित शर्मा ने कहा यह मेरा भी आखिरी गेम था। अलविदा कहने का इससे बेहतर वक्त नहीं हो सकता. मैं इस ट्रॉफी को हासिल करने के लिए बहुत बेताब था. इसे शब्दों में बया करना बहुत मुश्किल है। मैं ये चाहता था और ये हो गया. मैं खुश हूं कि इस बार हम कप जीत पाए।
T20 में रोहित शर्मा के नाम सबसे ज्यादा रन दर्ज हैं। उन्होंने एक सौ उनसठ माचो में चार हज़ार दौ सौ इकतीस रन बनाए हैं. इसके साथ ही उनके नाम में सबसे ज्यादा सतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। रोहित शर्मा ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पांच शतक लगाए। साल 2007 में पहले वर्ल्ड कप की शुरुआत के साथ रोहित शर्मा की शुरू हुई थी।
इस वर्ल्ड कप को भारत ने जीता था और रोहित शर्मा ने एक प्रमुख भूमिका निभाई थी और अब कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को उसके दूसरे T20 टाइटल तक पहुचाया। कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा ने आगे कहा। “मैंने अपनी इस पुरी जर्नी को एंजॉय किया है। मैंने भारत के लिए अपने कैरियर की शुरुआत इसी फॉर्मेट से की थी. मैं यही चाहता था मैं वर्ल्ड कप जितना चाहता था।”
रोहित शर्मा ने अपने T20 करियर में हर तरह का दौर देखा है। वो अपनी फॉर्म के शिखर पर भी रहे और कुछ पल उनके लिए बहुत मुश्किल भरे भी थे। एक क्रिकेटर के तौर पर रोहित शर्मा एक ऐसी विरासत छोड़कर जा रही है जिसे क्रिकेट इतिहास के सुन्हेरे पन्नों में जगह मिलेगी. इससे पहले एक पोस्ट मैच में रोहित शर्मा ने कहा कि पूरी टीम पिछले 3-4 साल से इस लम्हे का इंतजार कर रही थी।
रोहित शर्मा ने आगे कहा कि आज जहां टीम पहुंची है उसके लिए सबने बहुत मेहनत की थी. परदे के पीछे बहुत कुछ किया गया हिट. मैन ने कहा कि इस मैच में हम एक टीम की तरह खेले और हिम्मत नहीं हारी तब भी जब लग रहा था कि साउथ अफ्रीका ये मुकाबला जीत जाएगी. इसके साथ ही रोहित शर्मा ने टीम मैनेजमेंट की भी तारीफ की. उन्होंने कहा की मैनेजमेंट में टीम को अपना गेम खेलने की पूरी आजादी दी. रोहित शर्मा ने विराट कोहली, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत गुमराह की भी खूब तारीफ की।
दोस्तों इंडिया के वर्ल्ड कप जितने के बाद पूरा भारत बहोत खुश है पर रोहित शर्मा रिटायरमेंट की बात सुनने के बाद और साथ ही विराट कोहली ने भी रिटायरमेंट लेने की घोसना की है इस वजह से 2 बड़े खिलाडी अब हमे वर्ल्ड कप मैच में कभी देखने के लिए नहीं मिलेंगे।
यह भी पढ़े।