RCB vs CSK Pitch Report: बारिश कर सकती है परेशान।

  • Post author:
You are currently viewing RCB vs CSK Pitch Report: बारिश कर सकती है परेशान।

विस्तार रूप से RCB vs CSK Pitch Report जानने से पहले सभी फैंस के लिए एक दुख खबर यह भी है कि पिछले कुछ दिनों से बेंगलुरु में काफी तेज बारिश हो रही है। जो 18 मई को मैच न होने का सबसे बड़ा कारण बन सकती है। यदि आईपीएल 2024 का 68th मुकाबला बारिश की वजह से रद्द होता है तो दोनों टीमों के खातों में एक-एक अंक चले जाएंगे। RCB vs CSK Weather Report की मुताबिक कितने प्रतिशत बारिश होने की संभावना जताई गई है वह मिस आर्टिकल में जाने वाले हैं।

RCB vs CSK Head to Head 

एक तरफ है आरसीबी तो दूसरी तरफ है सीएसके इन दोनों के आईपीएल 2024 में पहले भी मुकाबला हो चुके हैं। जिसमें चेन्नई विजेता रही थी। लेकिन यदि हम दोनों ही टीम के हेड टू हेड रिकॉर्ड देखे तो दोनों के बीच 32 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें से आरसीबी बस 10 बार जीती है तो वही चेन्नई सुपर किंग्स ने 21 बार जीत हासिल की है।  

आंकड़ों के अनुसार सीएसके आगे चल रही है लेकिन18 को होने वाला मुकाबला आरसीबी के होम ग्राउंड में खेला जाएगा। जिससे आरसीबी को काफी मदद मिलती हुई दिखाई दे सकती है।

MatchesRCB WonCSK WonNo Result
3210211

RCB vs CSK Pitch Report

  • चिन्नास्वामी स्टेडिय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का होम ग्राउंड स्टेडियम है जहां पर बल्लेबाजों को इस पिच से काफी मदद मिलती है। गेंद सीधा बल्ले पर आने की वजह से यहां पर बल्लेबाज बड़े आसानी से गेंद की बाउंड्री तक पहुंचा देते हैं।  
  • गेंदबाजों के लिए इस पिच पर कोई काम नहीं होता लेकिन यदि कोई स्पिनर गेंदबाज हो तो उसे इस पिच से गेंद करते समय अच्छा टर्न मिल सकता है।
  • यहां के स्टेडियम की बाउंड्री छोटी होने की वजह से खूब छक्के-चौके लगते हुए दिखाई देते हैं। जहां इस साल ही इस मैदान पर 200 का स्कोर कई बार जाते हुए देखा गया है।  
  • वही पुराने रिकॉर्ड पर नजर डालें तो पहले गेंदबाजी करने वाली टीम अक्सर यहां पर जीतते हुए देखी गई है। इसलिए जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वह पहले गेंदबाजी करने की मांग कर सकता है।
Pitch TypeBatting Friendly

RCB vs CSK Weather Report

बेंगलुरु में शनिवार को होने वाले मैच को लेकर सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि मौसम का हाल क्या रहने वाला है। क्या सच में बारिश होती हुई दिखाई दे सकती है। फैंस इसको जानके थोड़ा निराश हो सकते हैं कि शनिवार 18 में को बेंगलुरु में बारिश होने की काफी अधिक संभावना बताई गई है। जिसमें 80 से 90% चांसेस लग रहे हैं की बारिश हो सकती है।

वही तापमान की बात करो तो 28 से 22 डिग्री का तापमान देखने को मिल सकता है और साथ ही 8-9 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती है। और वही ह्यूमिडिटी 87% के साथ परेशान कर सकती है। यदि बारिश आए तो मैच रद्द करना पड़ सकता है।

RCB vs CSK IPL Stats – Chinnaswamy Stadium

Match Played94
1st Batting Won40
Chasing Team Won50
Average 1st Inning Score167.31
Highest Score287/3 by SRH
Lowest Score82 by RCB

Arpit Sharma

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम Arpit Sharma है मुझे क्रिकेट खेलना और देखना बहोत पसंद है जिस वजह से मुझे क्रिकेट की जानकारी है और यह जानकारी मुझे आपके साथ शेयर करके अच्छा लगता है।

Leave a Reply