Nassau County International Cricket Stadium जानिए T20 World Cup खेले जाने वाले स्टेडियम के बारे में।

  • Post author:
You are currently viewing Nassau County International Cricket Stadium जानिए T20 World Cup खेले जाने वाले स्टेडियम के बारे में।

Nassau County International Cricket Stadium : ICC T20 World Cup खेले जाने के लिए न्यूयॉर्क में तैयार किया गया नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम अभी अस्थाई स्टेडियम है लेकिन T20 मुकाबला खेलने के लिए पुरी तरह तैयार है। इस स्टेडियम पर पहला टूर्नामेंट मुकाबला 3 जून 2024 को खेला जाना है। विशेष रूप से T20 वर्ल्ड कप के लिए काफी कम समय के अंदर तैयार किए गए इस क्रिकेट स्टेडियम में 34000 लोग मैच देख सकते हैं।

ICC T20 World Cup का पहला मुकाबला होने से पहले Nassau County International Cricket Stadium Pitch Report के बारे में भी एक नजर डाल लेते हैं कि पिच की स्थिति क्या है। यहां की पिच सपाट यानी फ्लैट है जिसकी वजह से बल्लेबाज उछाल के कारण बड़े शॉर्ट्स लगा सकते हैं। बाकी इस मैदान पर भारत और पाकिस्तान का मैच कब खेला जाना है वो भी हम इस में बताने वाले है।

Nassau County International Cricket Stadium in Hindi

नासाउ क्रिकेट स्टेडियम को अभी फिलहाल आईसीसी T20 मैच विश्व कप खेलने के लिए बनाया गया है। जो फिलहाल के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हुआ है। लेकिन इस मैदान पर मुकाबला आराम से खेले जा सकते हैं। यहां पर बैठने के लिए temporary seats लगाई गई है जो टूर्नामेंट के बाद हटा दी जाएगी। 

जैसे ही वर्ल्ड कप का टूर्नामेंट खत्म हो जाएगा जितनी भी seats होगी उन्हें हटा दिया जाएगा और बस खाली मैदान ही रह जाएगा। बाद में इस मैदान पर घास की जगह आर्टिफिशियल टर्फ लगा दि जाएगी।

Nassau County International Cricket Stadium Pitch Report

इस स्टेडियम में T20 वर्ल्ड कप के कुल सात मुकाबले खेले जाने है। ऐसे में नासाउ काउंटी स्टेडियम पिच रिपोर्ट क्या कहती है चलिए वो जानते हैं। इस मैदान की पिच फ्लैट होने के कारण बल्लेबाजों के लिए काफी ज्यादा अनुकूल रहने वाली है। साथ ही मैदान छोटा होने के कारण बल्लेबाज आराम से छक्के- चौके लगा पाएंगे।

nassau county international stadium

Nassau County International Stadium Boundary Length

स्टेडियम की बाउंड्री लेंथ की बात करें तो आईसीसी स्टैंडर्ड T20 फॉर्मेट के अनुसार इसकी बाउंड्री 60 mt की है यानी की 195 फीट से कम नहीं है। और 82 mt मतलब 270 फीट से ज्यादा नहीं है। पूरा मैदान 361850 square feet में फैला हुआ है।

Nassau County International Cricket Stadium Capacity

नई यॉर्क शहर में स्थित नासाउ काउंटी स्टेडियम में 34,000 लोग बैठकर मैच देख सकते हैं जिसमें 40 row जिसमें 40 टेंपरेरी सेट लगाई गई है जो 75 ft उची है।

यह भी पढ़े : जाने इंडिया कितनी बार T20 वर्ल्ड कप जीती है।

कौन से मैच खेले जाएंगे ?

आने वाली T20 वर्ल्ड कप के कई मैच नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने है। जिसमें सबसे पहले मुकाबले 3 जून को साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच इस मैदान पर होगा। बाकी कौन-कौन सी टीम इस मैदान पर रंग जमने वाली लिए देखते हैं।

DateTeamOpponent
03/06/24Sri LankaSouth Africa
05/06/24IndiaIreland
07/06/24CanadaIreland
08/06/24NetherlandSouth Africa
09/06/24IndiaPakistan
10/06/24South AfricaBangladesh
11/06/24Pakistan Canada
12/06/24USAIndia

FAQ’s

प्रश्न 1) नासाउ क्रिकेट स्टेडियम बल्लेबाज या गेंदबाज पिच है ?

उत्तर 1) अस्थाई रूप से बनाया गया नासाउ क्रिकेट स्टेडियम की पिच फ्लैट है जिससे बल्लेबाज को मदद मिल सकती है।

निष्कर्ष

आज का हमारा आर्टिकल यही तक था जहां हमने नासूर कंट्री इंटरनेशनल स्टेडियम पिच रिपोर्ट के अनुसार यह समझा कि यहां की पिच किस खिलाड़ी को किस प्रकार की मदद कर सकती है। और साथ ही T20 मेंस विश्व कप में किस-किस टीम के मुकाबले यहां होने वाले हैं उसकी पूरी लिस्ट भी देखी।

Arpit Sharma

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम Arpit Sharma है मुझे क्रिकेट खेलना और देखना बहोत पसंद है जिस वजह से मुझे क्रिकेट की जानकारी है और यह जानकारी मुझे आपके साथ शेयर करके अच्छा लगता है।

Leave a Reply