देखते देखते आईपीएल अंतिम चरण पर आने वाले है। जिसका 66th मुकाबला 16 मई, 2024 को हैदराबाद और गुजरात टाइटन के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। और इस मैच के दौरान क्या कहती है SRH vs GT Pitch Report उसके बारे में बात करेंगे।
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह मुकाबला जीतना काफी जरूरी है क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद प्वाइंट टेबल पर 14 अंकों के साथ 4 स्थान पर मौजूद है। जिसे प्लेऑफ में आने के लिए गुजरात टाइटन को हारना पड़ेगा वहीं गुजरात टाइटन प्लेऑफ से पूरी तरह बाहर हो चुकी है।
SRH vs GT Pitch Report के मुताबिक बल्लेबाजों के लिए यह पिच काफी शानदार रहने वाली है। वहीं राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में तेज गेंदबाजों का जलवा शायद नहीं देखने को मिल पाएगा।
SRH vs GT Pitch Report – क्या बल्लेबाज़ बनाएंगे ज्यादा रन ?
राजीव गांधी स्टेडियम के पिच बल्लेबाजों के फेवर में ज्यादा रहती है। यहां पर बल्लेबाजों के बल्ले से काफि रन निकलते हुए दिखाई देते हैं।बल्लेबाजों को तो यह पिच साथ देती-ही-देती लेकिन गेंदबाजों को भी काफी मदद मिलती है। हालांकि तेज गेंदबाज के मुकाबले स्पिनर्स को यहां पर काफी ज्यादा मदद मिलती है। क्योंकि इसका कारण यहां स्पिनर्स के द्वारा कराई गेंद अच्छी तरह घूम कर बल्ले पर आती है। जिससे उनके लिए स्टंप आउट करना आसान हो जाता है।
Pitch Made | Black + Red Soil |
Pitch Type | Batting Friendly |
यह भी देखे – Rajiv Gandhi Stadium Report – जाने पिच पर खेले गए सभी आईपीएल मैच के बारे में।
SRH vs GT Weather Report
पिछले कुछ दिन में बारिश की वजह से काफी मैच में वधा आती हुए दिखाई दिए हैं, तो क्या गुरुवार को होने वाले मैच में बारिश दुबारा वधा बन सकती है। दरअशल राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हैदराबाद और गुजरात के मैच वाले दिन अधिकतम तापमान 34 डिग्री होने का अनुमान है। तो वही शाम के समय यह तापमान 26 डिग्री के आसपास जा सकता है।
मौसम खराब होने के कारण ह्यूमिडिटी 54% जताई जा रही है तो वही 20% बारिश होने की संभावना जारी की गई है। अगर मैच के दौरान बारिश होती हुई नजर आती है तो ओवर की संख्या में कटौती दिखाई दे सकती है।
SRH vs GT Head to Head
वही दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले पर नजर डालें तो सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन ने अभी तक आईपीएल में केवल चार मुकाबले ही खेले हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि गुजरात टाइटन ने 2022 में अपनी शुरुआत की थी।
आईपीएल में खेले गए चार मुकाबले में से तीन मुकाबले गुजरात टाइटन के हक में रहे है। और केवल एक बार सनराइजर्स हैदराबाद गुजरात टाइटन को हरा पाई है। अब देखना यह है कि उनके पांच वें मुकाबले में कौन सी टीम बारी मार पाती है।
Match Played | SRH Won | GT Won |
4 | 1 | 3 |
SRH IPL 2024 Last Match – सनराइजर्स हैदराबाद का पिछले मुकाबला
सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना पिछला मुकाबला 10 विकेट्स के साथ जीती थी। जहां इस टीम ने बिना विकेट गवाए लखनऊ सुपर जॉइंट को 9.5 ओवर में ही हारा दिया था। यह मुकाबला 8 मई को राजीव गांधी स्टेडियम में हुआ था। जहां लखनऊ ने पहले बैटिंग करके 165 रन बनाए वहीं दूसरी पारी में हैदराबाद के Travis Head और Abhishek Sharma की जबरदस्त साझेदारी ने बिना आउट हुए अकेले ही मैच जीता दिया।
SRH Record in Rajiv Gandhi Stadium
SRH Match Played | 56 |
SRH Won | 34 |
SRH Lost | 21 |
SRH Tied | 1 |
SRH 1st Batting Won | 15 |
SRH Chasing Won | 19 |
SRH Highest Score | 277 |
SRH Lowest Score | 96 |