Suyash Prabhudessai Biography: जानिए RCB के खिलाडी सुयश प्रभुदेसाई के बारे में।

  • Post author:
You are currently viewing Suyash Prabhudessai Biography: जानिए RCB के खिलाडी सुयश प्रभुदेसाई के बारे में।

Suyash Prabhudessai Biography in Hindi : सुयश प्रभुदेसाई आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलने वाले दाएं हाथ बल्लेबाज खिलाड़ी हैं। और सुयश प्रभुदेसाई गोवा की तरफ से डोमेस्टिक क्रिकेट भी खेला करते हैं।

सुयश प्रभुदेसाई गोवा के रहने वाले हैं जिनका जन्म 6 दिसंबर 1997 में हुआ था। इन्होंने आईपीएल में 2022 को अपना डेब्यू किया था और आईपीएल 2023 ऑक्शन में 40 लाख में खरीदे गए थे। ऐसे मे Suyash Prabhudessai Stats कैसे है और Suyash Prabhudessai Net Worth कितनी है साथ ही Suyash Prabhudessai Family में कौन-कौन है। यह सब हम आज इस आर्टिकल Suyash Prabhudessai Biography के जरिए जानने वाले हैं।  

Suyash Prabhudessai Biography

Player NameSuyash Prabhudessai
Date of Birth6 December, 1997
HometownGoa
Education
Father’s Name
Mother’s Name
Sibling’s Name
IPL Debut2022
IPL TeamRCB

Suyash Prabhudessai Family 

सुयश प्रभुदेसाई का जन्म गोवा में एक मध्य घर में हुआ था। जिनके परिवार में माता-पिता और भाई-बहन शामिल है। लेकिन अभी उनके माता-पिता का नाम क्या है ? इसके बारे में कोई भी जानकारी स्पष्ट रूप से सामने नहीं आई है। साथ ही इनके पिता क्या करते हैं। वह भी बता पाना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन इनके इंस्टाग्राम हैंडल पर लगी तस्वीरें से पता चलता है कि इनका एक छोटा भाई और एक बहन भी है।

Suyash Prabhudessai Family 
Suyash Prabhudessai Family

Suyash Prabhudessai Biography in Hindi

Suyash Prabhudessai Biography : सुयश प्रभुदेसाई गोवा के रहने वाले भारतीय खिलाड़ी है। जिनका जन्म 6 दिसंबर 1997 में हुआ था। इन्हें बचपन से क्रिकेट खेलने का शौक था और साल 2016-2017 से इन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए लिस्ट-ए में अपना डेब्यू किया था। और फिर अगले साल 2018-2019 में इन्होंने गोवा की तरफ से रणजी ट्रॉफी के लिए खेले थे। 

जिसके बाद 22 फरवरी 2019 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए T20 में अपना डेब्यू किया। उनकी शानदार बल्लेबाजी देखते हुए आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इन्हे खरीद लिया था। 

आईपीएल 2022 के मुकाबले में इन्होंने अपना पहला मुकाबला खेला जिसमें 5 मैच को खेल कर 67 रन बनाए थे। 2023 में हुए आईपीएल मुकाबले में इनकी परफॉर्म इतनी अच्छी नहीं रही जिसके साथ इन्होंने 5 मैच खेल कर 37 रन ही बना पाए। 

इस साल आईपीएल 2024 में सुयश प्रभुदेसाई फिर से आरसीबी की तरफ से खेलते हुए नजर आ रहे है। जहां पर अभी तक केवल 1 मैच खेला है। जिसमें 133.33 स्ट्राइक रेट के साथ 24 रन बनाये है।

यह भी देखे : आईपीएल में आरसीबी टीम का बाप कौन है ?

Suyash Prabhudessai IPL Stats

सुयश प्रभुदेसाई दाएं हाथ बल्लेबाज खिलाडी है जिन्होंने आईपीएल 2022 में अपना डेब्यू किया था। सुयश प्रभु देसाई 2022 और 2023 मुकाबले के आकड़ो के अनुसार 10 आईपीएल मैच खेल चुके हैं, जिसमें कुल रन 102 थे।  

आईपीएल 2024 ऑक्शन के दौरान बेंगलुरु फ्रेंचाइजी ने सुयश प्रभुदेसाई को 30 लाख की बोली पर अपनी टीम में शामिल किया। जिसमें प्रभुदेसाई अभी तक एक मुकाबला ही खेल पाए है जो की RCB vs SRH के साथ 25 अप्रैल को हुआ था। जहां उन्होंने 133.33 स्ट्राइक रेट के साथ 24 रन बनाये थे।

यह भी पढ़े : Riyan Parag Biography : जानिए रियान पराग के जीवन परिचय से जुडी सभी बाते।

Suyash Prabhudessai IPL Stats
Suyash Prabhudessai IPL

Suyash Prabhudessai Net Worth 

सुयश प्रभु देसाई एक क्रिकेटर है जिनकी मुख्य कमाई क्रिकेट के द्वारा होती है। सुयश प्रभुदेसाई के पास कुल संपत्ति 2 करोड रुपए की है। साथ ही सुयश प्रभु देसाई बीसीसीआई और आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट के अंतर्गत भी आते हैं। आईपीएल 2023 ऑक्शन में इन्हें 30 लाख की कीमत पर खरीदा गया था। इसके अलावा कुछ ऐसे एंजॉयमेंट है जिसके साथ प्रभु देसाई जुड़े हुए हैं और वहां से भी उनकी कमाई हो जाती।

यह भी पढ़े : Shubman Gill Biography : जानिए शुबमन गिल की Net Worth, Girlfriend और Family के बारे में।

निष्कर्ष

आज हमने सुयश प्रभु देसाई जीवनी उर्फ़ Suyash Prabhudessai Biography के बारे में चर्चा की जहां पर हमें इनका आईपीएल करियर, नेट वर्थ, फैमिली के बारे में जाना। बाकी भविष्य में यह कोई भी स्कोर्स बनाते हैं तो आपको उसकी अपडेट मिलती रहेगी। इसके अलावा अगर और कोई खिलाड़ी है जिसके बारे में आप जानना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें।

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। मुझे क्रिकेट में बहोत अधिक रूचि है जिस वजह से क्रिकेट से सम्भन्दित जानकारी आप सभी के साथ शेयर करके मुझे अच्छा लगता है।

Leave a Reply