Riyan Parag Biography : जानिए रियान पराग के जीवन परिचय से जुडी सभी बाते।

  • Post author:
You are currently viewing Riyan Parag Biography : जानिए रियान पराग के जीवन परिचय से जुडी सभी बाते।

आज हम इस आर्टिकल में Riyan Parag Biography के बारे में बताने वाले हैं जो की एक क्रिकेटर है। इस आर्टिकल में Riyan Parag Net Worth, Riyan Parag Family और Riyan Parag Education इन सभी के ऊपर चर्चा करेंगे।

रियान पराग एक भारतीय क्रिकेटर है जो डोमेस्टिक क्रिकेट खेलकर असम को प्रतिनिधित्व करते हैं और साथ ही राजस्थान रॉयल की तरफ से आईपीएल में भी शामिल होते हैं। Riyan Parag Biography in Hindi के जरिये हम इनकी पूरी आईपीएल करियर की भी बात करने वाले हैं। तो चलिए पहले इनके एजुकेशन से शुरुआत करते हैं और अंत में जानते हैं कि रियान पराग की कुल संपत्ति कितनी है।

Riyan Parag Biography in Hindi

नामRiyan Parag (Cricketer)
आयु22 वर्ष
जन्म तिथि10th November, 2001
जन्म स्थानगुवाहाटी
धर्महिंदी
विद्यालयसाउथ पॉइंट स्कूल, गुवाहाटी
भूमिकाAll Rounder (Cricketer)
पिता का नामपराग दास
माता का नाममिठू बरूआ दास
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
आईपीएल डेब्यू2019
आईपीएल टीमRajasthan Royals

Riyan Parag Career

रियान गुवाहाटी के रहने वाले है जिनका जन्म 10 नवंबर 2001 को हुआ था। रिहान ने अपनी कम उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और स्कूल पूरा होने के बाद वह पूरी तरह क्रिकेट की प्रेक्टिस करने लग गए थे। रियान के पिता का नाम पराग दास है जो खुद एक क्रिकेटर रह चुके हैं और उनकी माता मिथु बरुआ दास अच्छी तैराक है।  

Riyan Parag Biography : रियान ने 15 वर्ष की उम्र में 2017 में हुए इंटर स्टेट T20 टूर्नामेंट में अपना डेब्यू किया था। उसके बाद रियान ने 16 साल की उम्र में रणजी ट्रॉफी के लिए असम की तरफ से क्रिकेट खेला था। बाद में 2017 में ही अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी में भारत A टीम में इन्हें चुना गया था। डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने के बाद साल 2019 में आईपीएल एक्शन के दौरान राजस्थान रॉयल फ्रेंचाइजी ने इन्हें 20 लाख बेस वैल्यू पर खरीद लिया था। जो अभी भी आईपीएल में राजस्थान रॉयल टीम की तरफ से बाएं हाथ बल्लेबाज के तौर पर क्रिकेट खेलते हैं।

Riyan Parag Education

Riyan Parag Biography : रियान पराग के शिक्षा की बात करें तो रियान ने अपनी पढ़ाई गुवाहाटी से ही पूरी की है। रियान गुवाहाटी के साउथ प्वाइंट स्कूल में पड़ा करते थे। लेकिन क्रिकेट में ज्यादा दिलचस्प होने की वजह से आगे की पढ़ाई न करके इन्होंने क्रिकेटर बनने का निर्णय लिया। जहा उनके पिता ने इनका काफी साथ दिया क्योंकि वह भी एक क्रिकेटर थे। और रेलवे की तरफ से मैच भी खेलते थे।  

Riyan Parag Family 

रियान पराग के परिवार की बात करें तो आपको यह जानकर हैरानी होगी कि रियान के पिता एम.एस धोनी के साथ रेलवे टूर्नामेंट में क्रिकेट खेल चुके हैं। रियान के परिवार में उनके माता और पिता है। रियान के पिता का नाम पराग दास है जो एक पूर्व क्रिकेटर रह चुके हैं। और साथ ही असम और रेलवे टीमों के लिए क्रिकेट भी खेल चुके हैं।

इतना ही नहीं बल्कि रियान के पिता ने कई साल पहले एम.एस धोनी के साथ भी क्रिकेट खेल हुआ है। जब एम. एस धोनी गुवाहाटी और खड़कपुर में रेलवे टूर्नामेंट के लिए क्रिकेट खेला करते थे।  

रियान की माता का नाम मिठू बरूआ दास है और यह भी खिलाड़ी रह चुकी है। रियान की माता भारतीय अंतर्राष्ट्रीय तैराक है जिन्होंने एशियाई चैंपियनशिप और NI खेलों में भारत का नाम रोशन किया है।

यह भी पढ़े –  Rachin Ravindra Biography

Riyan Parag Girlfriend or Relationship

रियान की अभी शादी नहीं हुई है और न ही वह किसी रिलेशनशिप में है। रियान अभी अपने करियर को लेकर और क्रिकेट को लेकर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। इसीलिए वह किसी भी रिलेशनशिप में नहीं आना चाहते और उनकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है।

Riyan Parag IPL Career

Riyan Parag IPL
Riyan Parag IPL

Riyan Parag Biography: रियान पराग ने डोमेस्टिक क्रिकेट के बाद 2019 से आईपीएल में अपना डेब्यू किया था। जहां उन्हें राजस्थान रॉयल की टीम के लिए 20 लख रुपए में खरीदा गया था। रियान का पहला मैच राजस्थान रॉयल की तरफ से चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ 11 अप्रैल 2019 को हुआ था। जिसमें उन्होंने 16 रनों की पारी खेली थी।

रियान ने अपने आईपीएल 2019 के पहले सीजन में 7 मुकाबले खेले और उनका कुल स्कोर 160 रन का रहा था। लेकिन आईपीएल 2020 के सीजन में उनका स्कोर कम रहा था जहां 12 मैच में 86 रन ही बना पाए थे।   

अगले सीजन के लिए एक बार फिर राजस्थान रॉयल ने पराग को 3.80 करोड़ की बोली पर खरीद लिया था। आईपीएल 2022 में रियान पराग 17 मैच ही खेल पाए जहां उनका स्कोर 183 रन का था। फिर 2023 में राजस्थान टीम में शामिल होकर उन्होंने साथ मैच में 78 रन बना पाए थे।

इसी के साथ 2024 आईपीएल में भी रियान पराग राजस्थान रॉयल की टीम की तरफ से मैच खेल रहे हैं। जहां पर राजस्थान रॉयल पांच में से चार मुकाबले जीत कर आईपीएल 2024 पॉइंट टेबल के प्रथम स्थान पर पहुंच चुकी है।  

Riyan Parag Net Worth

रियान पराग की संपत्ति देखी जाए तो मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इनके पास करीब 10 करोड़ तक की संपत्ति उपलब्ध है। रियान के क्रिकेटर होने के कारण इनकी मुख्य कमाई घरेलू क्रिकेट और आईपीएल से होती है।  

Riyan Parag Biography in Hindi

रिहान 2019 में आईपीएल में शामिल हुए थे जहां उन्हें 20 लाख बेस प्राइस पर खरीदा गया था। उसके बाद 2022, 2023, 2024 राजस्थान रॉयल ने इन्हें 3.80 crore की मोटी रकम पर खरीदा था। इसके अलावा पराग Red Bull, Rooter एंडोर्समेंट भी रह चुके हैं। इनके पास कारों में होंडा सिटी और गुवाहाटी में एक आलीशान घर भी है।

Riyan Parag Net Worth

Riyan Parag Awards

क्रिकेट जगत की दुनिया में रियान पराग को गेम चेंजर पुरस्कार और प्लेयर ऑफ द सीजन अवार्ड से सराजा गया है।

YearsAwards
2019Rajasthan Royals Game Changer in IPL
2023Deodhar Trophy for Player of the Season

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। मुझे क्रिकेट में बहोत अधिक रूचि है जिस वजह से क्रिकेट से सम्भन्दित जानकारी आप सभी के साथ शेयर करके मुझे अच्छा लगता है।

Leave a Reply