विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच चल रहे झगड़े के कारण आज के आईपीएल मैच में सबको यही लग रहा था कि इन दोनों के बीच कुछ बड़ा मामला देखने को मिल सकता है। लेकिन RCB vs KKR मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी फैंस को हैरान करके रख दिया। दरअशल गौतम गंभीर विराट कोहली के पास आए और उनसे हाथ मिलाते हुए दिखाई दिए।
Gautam Gambhir Hug Virat Kohli – जानिए क्या बात हुई
Gambhir Virat Hug: IPL 2024 का आज का मैच RCB vs KKR के बीच में था जो चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा था। और इस मैच के दौरान Gautam Gambhir और Virat Kohli के बीच कुछ ऐसा हुआ जिसको देख के फैंस भी हो गए हैरान।
मैच के 16 ओवर होने के बाद स्ट्रैटेजिक टाइम आउट के दौरान स्टेडियम पर केकेआर के कोच गौतम गंभीर स्टेडियम पर आए और आते ही उन्होंने विराट कोहली से हाथ मिलाया और साथ ही उनके कंधे पर हाथ रखा। इसी के साथ दोनों के बीचबात भी हुई। ऐसा लग रहा था की Gautam Gambhir Virat Kohli को उनके बेटे होने की बधाई दे रहे हो।
हालांकि उन दोनों के बीच मैदान में क्या बातचीत हुई वह तो पता नहीं चला लेकिन जिस प्रकार से गौतम गंभीर विराट कोहली के पास आए उनसे हाथ मिलाया, उनके कंधे पर हाथ रखा और गले लगे इससे यही जाहिर होता है कि वह बेशक विराट कोहली को उनके बेटे होने की बधाई दे रहे हो। लेकिन जो भी हुआ इसको लेकर किसी भी फैन ने नहीं सोचा था कि कुछ इस प्रकार का दृश्य हमें इन दोनों खिलाड़ियों के बीच देखने को मिल सकता है।
Virat Kohli vs Gautam Gambhir Fight
पिछले साल हुए आईपीएल 2023 सीजन के दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच बहुत बड़ा झगड़ देखने को मिला था। और यह मामला काफी ज्यादा सुर्खियों में भी रहा था।
हुआ या था कि पिछले साल आईपीएल 2023 में 1 अप्रैल 2023 को आरसीबी और लखनऊ सुपर जॉइंट का मैच था। और मैच खत्म होने के बाद सभी टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे। तो Naveen ul Haq विराट कोहली से थोड़ा गर्मी से पेश आए। लेकिन मामला वहां भड़ा जब विराट कोहली Kayle Mayer से बात कर रहे थे और गौतम गंभीर आए Kayle को वहां से ले गए। इसके बाद से विराट कोहली का गुस्सा थोड़ा बढ़ गया और गौतम गंभीर के साथ उनकी नोक झोक हो गई।
कोहली और गंभीर की 10 साल पुरानी लड़ाई
अभी ऊपर हमने आपको पिछले साल हुए मामले के बारे में बताया लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों के बीच ऐसी लड़ाई 2016 में भी हो चुकी है। लेकिन सबसे पहले इसकी शुरुआत 2013 में हुई थी। जहां पर गौतम गंभीर केकेआर और विराट कोहली आरसीबी की तरफ से खेलते थे।
उसे दौरान भी दोनों की लड़ाई हुई थी लेकिन जो सबसे बड़ा मामला सामने आया वह 2023 आईपीएल के समय आया था। जहां पर विराट कोहली ज्यादा aggressive हो गए जिसके कारण इन दोनों की लड़ाई काफी ज्यादा बढ़ गई। और उसी के चलते लोगों को IPL 2024 RCB vs KKR मैच का बेसब्री से इंतजार था।