शाहरुख खान ने क्यों दिया गंभीर को ब्लैंक चेक का ऑफर ?

  • Post author:
You are currently viewing शाहरुख खान ने क्यों दिया गंभीर को ब्लैंक चेक का ऑफर ?

SRK Offers Blank Cheque to Gambhir: आईपीएल 2024 फाइनल में जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के कोच गंभीर के ऊपर अब बहुत बड़ी चुनौती आ गई है। जहां एक तरफ शाहरुख खान ने उन्हें ब्लेंक चेक ऑफर किया है तो वहीं दूसरी तरफ उनका नाम इंडिया टीम के हेड कोच लिस्ट में सबसे पहले स्थान पर मौजूद है।

SRK Offers Blank Cheque to Gambhir: लेकिन गंभीर अब फस गए। 

SRK Offers Blank Cheque to Gambhir: दरअशल 26 मई को चिदंबरम स्टेडियम में हुए कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 फाइनल मुकाबले में कोलकाता के जीतने के बाद। एक खबर काफी तेजी से सुनने आ रही है की Shahrukh Khan ने Gautam Gambhir को 10 साल तक कोलकाता नाइट राइडर के साथ रहने के लिए ब्लैंक चेक ऑफर किया है।  

ऐसा इसलिए क्योंकि कोलकाता नाइट राइडर्स टीम गौतम गंभीर के मौजूद होने पर तीन बार आईपीएल ट्रॉफी जीत पाई है। जहां पहले जब गौतम KKR के कप्तान थे तब KKR विजेता रही थी और अब आईपीएल 2024 के में जब गौतम KKR कोच बने तब भी KKR विजेता रही। इसी वजह से शाहरुख खान चाहते हैं कि गौतम गंभीर उनकी टीम के साथ 10 साल तक जुड़े रहे और उन्हें छोड़कर न जाए।

शाहरुख क्यों चाहते हैं गंभीर को KKR में

वैसे तो गंभीर ने कप्तानी के तौर पर KKR को दो बार ट्रॉफी जिताइ थी लेकिन इसके अलावा भी SRK गौतम को काफी बड़ी वजह से अपनी टीम में चाहते हैं। दरअशल 2022 में हुए आईपीएल के दौरान गंभीर लखनऊ सुपर जॉइंट के मैटर थे। और तब गंभीर की शानदार भूमिका के बदौलत लखनऊ सुपर जॉइंट 2022 और 2023 दोनों बार प्लेऑफ में नजर आई थी और तीसरे स्थान पर बनी रही थी।  

इसी रिकॉर्ड को देखते हुए शाहरूख ने गंभीर को कोलकाता में कोच के पद पर चुना, और उन्हीं के मेंटरशिप के कारण आज कोलकाता आईपीएल 2024 खिताब अपने नाम कर पाई है। और यही वजह है जिसके कारण शाहरुख गंभीर से दूर नहीं होना चाहते।

भारतीय टीम हेड कोच में गंभीर का नाम

आईपीएल के बाद वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है जिसके लिए बीसीसीआई हेड कोच की तलाश में है। और बीसीसीआई हेड कोच लिस्ट के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि गंभीर का नाम सबसे पहले रखा गया है। हालांकि हेड कोच बनने के लिए गंभीर भी काफी इच्छुक हैं लेकिन यदि गंभीर हेड कोच बनते हैं तो उन्हें KKR से अलविदा कहना पड़ सकता है।

हेड कोच के लिए किसने किया आवेदन 

भारतीय टीम हेड कोच के आवेदन की आखिरी तिथि 27 मई बताई गई है। हालांकि आवेदन में किन-किन खिलाड़ियों के नाम शामिल हुए है यह तो बीसीसीआई ने अभी जारी नहीं किया है। लेकिन गौतम गंभीर का नाम सबसे पहले स्थान पर बताया जा रहा है।

इससे पहले राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के कोच थे लेकिन अब उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया हैं और आगे द्रविड़ यह जिम्मेदारी नहीं संभालना चाहते। इसलिए बीसीसीआई नए कोच की तलाश में है।

क्या विदेशी खिलाड़ी भी बन सकते हैं कोच ?

केवल भारतीय टीम ही नहीं बल्कि बाहरी टीमों में भी कई ऐसे खिलाड़ी है जो बेहतर कोच बन सकते है। लेकिन जय शाह ने भारतीय टीम के लिए बाहरी खिलाड़ी को कोच बनाने पर साफ मना कर दिया है। क्योंकि जय शाह का कहना है कि हम भारतीय टीम के लिए भारतीय कोच लेना चाहेंगे जिसे हमारे घरेलू क्रिकेट की अच्छे से समझ हो और खिलाड़ियों को बेहतर तैयार कर सके।

Arpit Sharma

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम Arpit Sharma है मुझे क्रिकेट खेलना और देखना बहोत पसंद है जिस वजह से मुझे क्रिकेट की जानकारी है और यह जानकारी मुझे आपके साथ शेयर करके अच्छा लगता है।

Leave a Reply