Chinnaswamy Stadium Pitch Report in Hindi

  • Post author:
You are currently viewing Chinnaswamy Stadium Pitch Report in Hindi

आईपीएल के हर मुकाबले से पहले लोग पिच रिपोर्ट देखना काफी पसंद करते हैं। जिससे उन्हें जीतने वाली टीम का एक अंदाजा लग जाता है। ऐसे में आज हम बात करने वाले हैं Chinnaswamy Stadium Pitch Report in Hindi के बारे में जहां पर 26 मार्च को आरसीबी और केकेआर के बीच मैच खेला जाने वाला है।  

चिन्नास्वामी स्टेडियम आरसीबी का होम ग्राउंड स्टेडियम है, जो कर्नाटक में स्थित है। इस स्टेडियम में 40,000 से भी ज्यादा दर्शक मैच देखने का लुफ्त उठा सकते हैं।  

Chinnaswamy Stadium Pitch Report के जरिए हम यह समझेंगे कि चिन्नास्वामी पिच बेटिंग और बोलिंग में से किस प्रकार की पिच है और इस पिच पर हुए आईपीएल के पहले मुकाबलों में क्या आकड़े रहे था वह भी जानेंगे।

Chinnaswamy Stadium Pitch Report in Hindi

बेंगलुरु कीचिन्नास्वामी स्टेडियम पिच आमतौर पर सपाट रहती है, इसी के साथ लाल मिट्टी से बानी होने के कारण इस पिच पर अच्छा उछाल देखने को मिलता है। जहां पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही यह पिच मददगार साबित रहती है।  

वही pacer को नई गेंद से गेंद कराने में थोड़ा सा मूवमेंट भी मिलता है। जिससे वह आसानी से विकेट निकाल पाते हैं। लेकिन जितने भी स्पिनर गेंदबाज होते हैं उनके लिए पिच पर विकेट निकाल पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।  

इस पिच पर पहले गेंदबाजी कर रही टीम को ज्यादा जीत हासिल देखने को मिली है। पिच छोटी होने के कारण यहां पर चौके, छक्के ज्यादा देखने को मिलते हैं और pecer इसी बात का अच्छे तरीके से फायदा उठा लेते है।

1st Inning Scores176/6, 212/4, 160/8, 197/5, 200/5, 189/9
2nd Inning Scores178/6 (19.2), 212/6, 154/8, 198/4 (19.1), 179/8, 182/6

RCB vs KKR Pitch Report in Hindi 

इस पिच पर आईपीएल 2024 का एक मैच खेला जा चुका है और आज यानी 29 मार्च को आईपीएल 2024 का एक और मैचे इस पिच पर खेला जाने वाला है। RCB vs KKR का यह मैच 29 मार्च को शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

चिन्नास्वामी स्टेडियम पर आरसीबी 90 मैच खेल चुकी है जिसमे से 46 मैच जीती है। जबकि केकेआर 17 मैच में से 11 मैच ही जीत पाई है। वही इन दोनों टीमों में से पहले बैटिंग करने वाली टीम 17 में से 7 मैच जीती है। और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम 10 मैच जीते है।

RCB vs KKR Head to Head

आईपीएल में अब तक इन दोनों टीमों ने 32 मैचेस एक साथ खेले हैं। जहां पर कोलकाता नाइट राइडर ने आरसीबी के खिलाफ 18 मुकाबला में जीत दर्ज की है। जबकि आरसीबी ने सिर्फ 14 मैच में ही जीत पाई है।

Total Match32
RCB Won14
KKR Won18

M Chinnaswamy Stadium IPL Stats

आरसीबी के होम ग्राउंड स्टेडियम चेन्नई सर्विस स्टेडियम में अब तक आईपीएल के 89 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम 37 मैच जीती है। और दूसरी तरफ 48 मैचे पहले बोलिंग करने वाली टीम जीती हैं।

Match Played89
First Batting Won37
Second Batting Won48
No Result04
Highest Team Total263/5
Lower Team Total82

RCB vs PBKS Last IPL Match Stats

इस पिच के ऊपर 25 मार्च को आरसीबी और पंजाब का मैच हुआ था। जिसमें आरसीबी के 176/6 रन थे और पंजाब ने 178/6 रन बनाए थे। वही विकेट की बात करें तो पिछले मैच में तेज गेंदबाजों ने 8 विकेट लिए थे और स्पिनर्स ने 2 विकेट गए थे।

Chinnaswamy Stadium Pitch Report Batting or Bowling

चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाज जो के लिए ज्यादा अनुकूल रहती है इस पिच पर आसानी से शॉर्ट्स लगाए जा सकते हैं। और अक्सर पावरप्ले में बल्लेबाज खुलकर शॉर्ट्स लगाते हैं।  

इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ को काफी मदद मिलती है क्योंकि पिच सपाट होने के कारण उनके बॉल में तेजी और स्पिन आ जाती है। वही स्पिनर्स की बात करें तो उन्हें विकेट लेने में थोड़ा प्रयास करना पड़ सकता है।  

आंकड़ों पर नजर डाले तो टॉस जीतकर पहले पहले बैटिंग करने वाली टीम 37 मैच जीती है और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम 48 मैचेस जीती है। ऐसे में टॉस जीत कर कप्तान पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेते हैं। इससे पहले भी आरसीबी और पंजाब के बीच मैच मे आरसीबी ने पहले गेंदबाजी करने का ही निर्णय लिया था।

FAQ’s

प्रश्न 1) चिन्नास्वामी स्टेडियम बल्लेबाजी है या गेंदबाजी पिच ?

उत्तर 1) चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी अच्छी रहती है क्योंकि वह स्वतंत्रता होक बड़े-बड़े शॉर्ट्स काफी आसानी से लगा पाते हैं। वही बात करें सबसे ज्यादा जीत की तो दूसरे स्थान पर बल्लेबाजी करने वाली टीम इस पिच पर ज्यादा जीत हासिल कर चुकी है।

Arpit Sharma

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम Arpit Sharma है मुझे क्रिकेट खेलना और देखना बहोत पसंद है जिस वजह से मुझे क्रिकेट की जानकारी है और यह जानकारी मुझे आपके साथ शेयर करके अच्छा लगता है।

Leave a Reply