Tushar Deshpande Biography : जानिए तुषार देशपांडे के आईपीएल करियर और फैमिली के बारे में।

  • Post author:
You are currently viewing Tushar Deshpande Biography : जानिए तुषार देशपांडे के आईपीएल करियर और फैमिली के बारे में।

भारतीय टीम और आईपीएल में खेलने वाले तुषार देशपांडे एक जबरदस्त गेंदबाज है जो फिलहाल चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से आईपीएल 2024 में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। तुषार देशपांडे का जन्म 15 मई 1995 को मुंबई में हुआ था। जहां से उन्होंने अपनी पढ़ाई और क्रिकेट की शुरुआत की थी।

तुषार देशपांडे अपने स्कूल के समय में वहां के लोकल टूर्नामेंट में काफी मुकाबले खेला करते थे और इसी वजह से 2016 में तुषार मुंबई की तरफ से रणजी ट्रॉफी खेल पाए थे। क्रिकेट की दुनिया में तुषार ने डोमेस्टिक क्रिकेट और आईपीएल में अपना कदम रखा।  

इसके अलावा तुषार के बारे में और जाने के लिए Tushar Deshpande Biography आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते है। जहां पर हमने Tushar Deshpande Wife, Tushar Deshpande Family, Tushar Deshpande Net Worth के बारे में विस्तार से बताया हुआ है और आईपीएल 2024 में तुषार का प्रदर्शन कैसा है। आइए इसके बारे में भी जानते है।

Tushar Deshpande Biography in Hindi

Player NameTushar Deshpande
Date of Birth15th May 1995
HometownMumbai
Age29 years (2024)
Height & Weight5’3″ & 70kg
Hair ColourBlack
ReligionHindu
CastDeshpande
College RA Podar College of Commerce & Econ=mics
Cricketer RoleBowler
Batting StyleRight-handed
Bowling StyleRight-arm Medium-fast
Father’s NameUday Deshpande
Mother’s NameVandana Deshpande
Wife NameNabha Gaddamwar
IPL DebutDC
IPL TeamCSK
Jersey Number96
Marital StatusMarried 2019
LanguageHindi, Marathi
Net Worth3.5 cr
Tushar Deshpande Biography

Tushar Deshpande Family

तुषार देशपांडे और उनके परिवार महाराष्ट्र का रहने वाला है। उनके पिता का नाम उदय देशपांडे है और माताजी का नाम वंदना देशपांडे है। इसी के साथ Tushar Deshpande की एक बहन और भाई भी है। लेकिन साल 2019 में तुषार के परिवार में उनके माता जी का निधन हो गया था। उस टाइम तुषार के काफी मुश्किल भरा वक्त रहा था। स्कूल के समय से तुषार एक लड़की को चाहते थे जिनसे उन्होंने साल 2019 में विवाह कर लिया।

Tushar Deshpande Education

तुषार देशपांडे मुंबई के रहने वाले थे जिसकी वजह से उन्होंने स्कूल की पढ़ाई मुंबई के ही एक निजी स्कूल से पूरी की थी। स्कूल की पढ़ाई पूरी हो जाने के बाद इन्होंने RA Podar College of Commerce & Econmics में एडमिशन ले लिया। और वहा से अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट किया। ग्रेजुएशन के बाद आगे इन्होने बस क्रिकेट को ही अपना करियर बना लिया।

Tushar Deshpande Domestic Cricket

तुषार देशपांडे ने काफी कम उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। जब तुषार स्कूल और कॉलेज में थे तभी के दिनों से क्रिकेट खेला करते थे। जिसके चलते मुंबई की तरफ से 2016 में इन्हें रणजी ट्रॉफी में खेलने का एक मौका दिया गया। जिसमें काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए किसी मैच में 4 तो किसी मैच में 5 विकेट लिए।  

फिर साल 2018 में तुषार ने लिस्ट-ए क्रिकेट में डेब्यू किया और उसके बाद तुषार ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुकाबले खेले। जिसमें उनकी काफी शानदार पारी रही थी।  

अपनी परी के चलते तुषार देशपांडे को इंडिया टीम में सिलेक्ट कर लिया गया जहां रहकर उन्होंने कई मैच मे काफी अच्छा प्रदर्शन दिया। और इसको देखकर फिर उन्हें आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल टीम के लिए खेलने का पहला मौका मिला।

Tushar Deshpande IPL Career

चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले तुषार देशपांडे ने सबसे पहले आईपीएल में अपनी शुरुआत दिल्ली कैपिटल की टीम में रह कर की थी। जहां 2020 में इन्हें दिल्ली कैपिटल टीम ने 20 लाख बेस प्राइस पर खरीद के अपनी टीम में शामिल किया था।

फिर आये आईपीएल 2022 के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने ऑक्शन के दौरान इन्हें 20 लाख में अपनी टीम में रखने का फैसला किया। लेकिन उस सीजन तुषार को केवल दो मुकाबले ही खेलने का मौका मिल पाया।

आईपीएल 2023 के सीजन में चेन्नई ने दोबारा तुषार को अपनी टीम में लेने का फैसला किया। लेकिन इस बार तुषार ने 16 मैच खेले और साथ ही कुल मिलाकर 21 विकेट अपने नाम किये थे। इसी शानदार पारी को देखते हुए आईपीएल 2024 में भी तुषार सीएसके की तरफ से खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं।

IPL Bowling Stats

YearMatchBallsRunsWKTS
2024*9*192*277*10*
20231634156421
2022242631
202051021922
Tushar Deshpande IPL Career
Tushar Deshpande IPL

Tushar Deshpande Wife

Tushar Deshpande Wife की बात करें तो साल 2023 में 21 दिसंबर को तुषार ने अपने स्कूल के समय की गर्लफ्रेंड के साथ विवाह रचाया। यह दोनों जोड़े स्कूल के दिनों से एक दूसरे के साथ रिलेशन में थे। और 2023 में दोनों जाकर एक दूसरे के साथ शादी का अटूट बंधन में बन्ध गए 

Tushar Deshpande Wife

Tushar Deshpande Net Worth

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तुषार देशपांडे की कुल संपत्ति 3.5 करोड़ बताई जाती है। उनके मुख्य कमाई का जरिया क्रिकेट है। जिसमें घरेलू क्रिकेट और आईपीएल से सबसे ज्यादा कमाई होती है।  

यह भी देखे – Rinku Singh Biography: जानिए रिंकू सिंह के अवार्ड्स और आईपीएल रिकार्ड्स के बारे में।

निष्कर्ष

इसी के साथ आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Tushar Deshpande Biography in Hindi के जरिए उनका पूरा जीवन परिचय के बारे में बताया जिसमें तुषार देशपांडे वाइफ, तुषार देशपांडे नेट वर्थ के अलावा आईपीएल 2024 के आंकड़े भी शामिल थे। इसके अलावा यदि आपको क्रिकेट या फिर आईपीएल से संबंधित कोई और सवाल पूछना है तो कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। मुझे क्रिकेट में बहोत अधिक रूचि है जिस वजह से क्रिकेट से सम्भन्दित जानकारी आप सभी के साथ शेयर करके मुझे अच्छा लगता है।

Leave a Reply