Sanju Samson Biography जानिए संजू सैमसन के आईपीएल करियर और बायोग्राफी के बारे में।

  • Post author:
You are currently viewing Sanju Samson Biography जानिए संजू सैमसन के आईपीएल करियर और बायोग्राफी के बारे में।

इस आर्टिकल में हम भारतीय खिलाड़ी और राजस्थान के कप्तान Sanju Samson Biography in Hindi के बारे में बात करने वाले हैं और उनके जीवन शैली के बारे में जानने वाले हैं। संजू सैमसन का जन्म 11 नवंबर 1994 को केरल में हुआ था और ये केवल 13 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलने लग गए थे। जहां इनका पहला अंडर-13 क्रिकेट मैच केरल में हुआ था।  

संजू सैमसन ने अंदर-13 के बाद अंडर-16 अंडर-19 में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया। जिसके बाद इन्होंने रणजी ट्रॉफी में भी शानदार पारी खेली। विकेट कीपिंग एवं बल्लेबाजी करने वाले इस खिलाड़ी ने 2021 में आईपीएल में अपना कदम रखा लेकिन पहला मुकाबला आईपीएल 2022 में जा कर खेला।  

शुरुआती में केकेआर टीम में शामिल हुए इस खिलाड़ी को कैसे राजस्थान रॉयल का कप्तान बनाया गया। इसके बारे में आपको Sanju Samson Biography आर्टिकल को पूरा पढ़ के ही पता चल पाएगा। साथ ही Sanju Samson Wife कौन है ? Sanju Samson Family में कितने सदस्य हैं और Sanju Samson Net Worth के मुताबिक इनकी सालाना कमाई कितनी है। यह सब जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े होगा।

Sanju Samson Biography in Hindi

Player NameSanju Samson
Date of Birth11th November, 1994
HometownPulluvila, Kerala
Age29 years
Height & Weight5’7″ & 62 kg
Hair ColourBlack
ReligionChris
SchoolingSt. Joseph’s Higher Secondary School
CollegeMar Ivanios School
Cricketer RoleWicketkeeper, Batsman
Batting StyleRight Handed Batsman
Father’s NameSamson Viswanath
Mother’s NameLijy Viswanath
Brother’s NameSaly Samson
Wife NameCharulatha Samson
IPL Debut2012 with KKR
IPL TeamRajasthan Royals
Language Malayalam
Net Worth75 crore

Sanju Samson Family 

संजू सैमसन का परिवार केरल का रहने वाला है जहां पर उनके परिवार में माता-पिता और एक भाई है। संजू के पिता का नाम सैमसंग विश्वनाथ है जो पहले एक फुटबॉलर भी रह चुके है और साथ ही पुलिस में कांस्टेबल की सर्विस करते हैं। इनकी माता का नाम लिजी विश्वनाथ है, जो घर संभालती है। पिता के पुलिस डिपार्टमेंट में होने के कारण संजू का ज्यादातर बचपन नॉर्थ दिल्ली के पुलिस रेजिडेंशियल कॉलोनी में गुजारा है।

संजू का एक छोटा भाई भी है जिसका नाम शैली सैमसन है और यह भी संजू की तरह एक क्रिकेटर ही है, जो ऑलराउंडर की भूमिका पर मैच खेलता हैं। इन्होंने केरल की तरफ से जूनियर क्रिकेट को रिप्रेजेंट भी किया था हाल ही में यह AG’s Office में कार्य करते हैं।

Sanju Samson Education 

संजू के पिता की जॉब पुलिस डिपार्टमेंट में कांस्टेबल के पद पर थी जिसके वजह से वह नॉर्थ दिल्ली में पुलिस क्वार्टर में रहा करते थे और इसी के चलते संजू का बचपन भी वहीं पर गुजरा था। संजू ने अपनी स्कूलिंग दिल्ली के रोसरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की इसके बाद हायर स्टडी के लिए संजू केरल आ गए और वहां से सेंट जोसेफ हायर सेकेंडरी स्कूल से अपनी डिग्री हासिल की थी।

ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के लिए संजू ने तिरुवंतपुरम के मार इवानियोस कॉलेज से अपना बीए कंप्लीट किया। उसके बाद क्रिकेट की तैयारी के लिए संजू ने डीएल डीएवी मॉडल स्कूल शालीमार बाग अकादमी से कोचिंग ली।

Sanju Samson IPL Career

संजू सैमसन को 2012 में पहली बार कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में खरीदा था। लेकिन उस सीजन संजू को एक भी मुकाबला खेलने को नहीं मिल पाया। हालांकि अगले साल 2013 आईपीएल में संजू सैमसन कोलकाता नाइट राइडर की जगह राजस्थान रॉयल टीम के द्वारा खरीद लिए गए। और अगले सीजन 14 अप्रैल 2013 को उनका पहला मुकाबला पंजाब के खिलाफ हुआ जिसमें इतना अच्छा प्रदर्शन तो नहीं कर पाए लेकिन उसके अगले मैच में 41 गेंद पर 63 रन बना कर सबको हैरान कर दिया। और इसी वजह से उन्हें आईपीएल इतिहास के सबसे कम उम्र युवा खिलाड़ी के द्वारा अर्ध सतक लगाने वाले खिलाड़ी के तौर पर जाना गया।  

यह भी पढ़े : IPL 2024: इस आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा चौके किसने लगाए ?

आईपीएल 2013, 2014, 2015 में राजस्थान के साथ रहकर संजू ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन 2016 में राजस्थान रॉयल्स आईपीएल से बाहर रही जिसकी वजह से इन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स के द्वारा खरीद लिया गया।

दिल्ली डेयरडेविल टीम में 2017 में रहकर राइजिंग पुणे सुपरस्टार के साथ हुए मुकाबले में इन्होंने अपना पहला t20 शतक लगाया। लेकिन फिर अगले साल 2018 में राजस्थान रॉयल फ्रेंचाइजी ने दोबारा आईपीएल में अपना कदम रखा और सबसे पहले संजू सैमसन को 8 करोड़ की कीमत पर अपनी टीम में शामिल कर लिया।

खिलाड़ी के तौर पर खेलने वाले संजू सैमसन को आईपीएल 2021 के सीजन में राजस्थान रॉयल का कप्तान बना दिया गया। और उस सीजन संजू ने अपनी शानदार पारी खेलते हुए संजू ने 17 मैच में 458 रन बनाए थे।

इस साल हो रहे आईपीएल 2024 में भी संजू सैमसन राजस्थान रॉयल के कप्तान के तौर पर मैच खेलते हुए दिखाई दे रहा है। जिन्हें 14 करोड़ के ऑक्शन प्राइस पर खरीदा गया। साथ ही संजू सैमसन अपने आईपीएल करियर में अभी तक 340 चौके और 199 छक्के लगा चुके हैं। बाकी उनके बल्लेबाजी और गेंदबाजी क्या कहते हैं आईए जानते हैं।

Sanju Samson IPL

Sanju Samson Wife 

संजू सैमसंग की प्यार की कहानी काफी ज्यादा रोमांटिक है। क्योकि इनका प्यार मिल के नहीं बल्कि फेसबुक के जरिये शुरू हुआ था। दरअसल संजू सैमसन और उनकी गर्लफ्रेंड चारुलता रमेश दोनों एक साथ मार इवानियोस कॉलेज में पढ़ा करते थे लेकिन उनकी बातचीत फेसबुक के जरिए शुरू हुई थी।

उस समय लोग फेसबुक पर काफी ज्यादा चैट किया करते थे ऐसे में संजू ने भी फेसबुक पर चारुलता को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी। जिसके जवाब में उधर से भी संजू की रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लिया गया। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और कुछ दिनों के बाद संजू ने बड़ी हिम्मत जताते हुए चारुलता को फेसबुक पर ही अपने दिल की बात कह दी। और संजू का यह प्रस्ताव देखकर चारुलाता ने भी हां करने में कोई देरी नहीं की। उन्होंने भी संजू के जवाब में हां बोल दिया।  

फेसबुक से शुरू हुआ यह प्यार 5 साल तक चला उसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया और अपने परिवार से बात करके इन दोनों जोड़े ने 22 दिसंबर 2018 को कोवलम में अपनी शादी निभाई।  

Sanju Samson Wife 
Sanju Samson Wife

Sanju Samson Net Worth

मीडिया रिपोर्ट के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक 2023 रिपोर्ट के अनुसार संजू सैमसन की नेट वर्थ 75 करोड़ की है। संजू सैमसन एक भारतीय क्रिकेटर है जो बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट के अंदर क्रिकेट खेला करते हैं। साथ ही इन्हें आईपीएल में भी शामिल किया जाता है। ऐसे में बीसीसीआई के केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट की कैटेगरी ग्रेड-सी के खिलाड़ी होने के कारण इन्हें सालाना एक करोड रुपए फीस दी जाती है।

वहीं आईपीएल से भी इनकी करोड़ की कमाई होती है। राजस्थान रॉयल की तरफ से खेल रहे इस खिलाड़ी को आईपीएल 2023 के ऑक्शन में 14 करोड़ में खरीदा गया था वही आईपीएल 2024 में भी इनकी बेस प्राइस 14 करोड़ की थी। 

वही संजू सैमसन की सालाना कमाई देखी जाए तो बीसीसीआई, आईपीएल, ब्रांडेड इन्वेस्टमेंट सब मिलकर यह सालाना 14 करोड़ के आसपास तक कमा लेते हैं।

इसी के साथ संजू सैमसन ने प्रॉपर्टी में भी इन्वेस्ट कर रखा है जहां पर तिरुवंतपुरम में इनका आलीशान घर भी है जिसमें संजू अपने परिवार के साथ रहते हैं। इसके अलावा कई अन्य शहरों में भी उनकी काफी प्रॉपर्टीज है। और इनका कार कलेक्शन देखा जाए तो 9 लाख से लेकर 91 लाख तक की कार उनके कलेक्शन में शामिल है।

BCCI Salary 1 crore
Test Match Fees15 lakh
One-day Match Fees6 lakh
T203 lakh
IPL14 crore
Sanju Samson Net Worth75 crore

Sanju Samson Car Collection 

राजस्थान रॉयल के इस खिलाड़ी को कारों से भी काफी ज्यादा लगावे इसलिए उनके कार कलेक्शन में आपको एक से एक महंगी और अलग-अलग ब्रांड की कार देखने को मिल जाएगी।

Car NamePrice INR
Range Rover Sports91 lakh
Audi A662 lakh
Lexus ES 300H55 lakh
Mitsubishi Pajero Sports27 lakh
Maruti Suzuki Swift9 lakh

निष्कर्ष

हमें उम्मीद है के राजस्थान रॉयल के कप्तान संजू सैमसन के जीवन शैली के बारे में पढ़ के आपको बेहद खुशी हुई होगी। आशा करते हैं कि आप Sanju Samson Biography आर्टिकल को अपने उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे जो राजस्थान रॉयल्स टीम के फैन है और उन्हें सपोर्ट करते हैं।

यह भी देखे – Riyan Parag Biography: जानिए राजस्थान रॉयल्स के पराग के जीवन के बारे में।

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। मुझे क्रिकेट में बहोत अधिक रूचि है जिस वजह से क्रिकेट से सम्भन्दित जानकारी आप सभी के साथ शेयर करके मुझे अच्छा लगता है।

Leave a Reply