IPL 2024 Promo – आईपीएल का अगरम होने में अब कुछ दिन ही बचे हैं और यहां पर स्टार्ट स्पोर्ट्स ने आईपीएल 2024 के 17 एडिशन का सबसे पहला प्रोमो रिलीज कर दिया है।
धीरे-धीरे अब आईपीएल अपने सभी फैंस के दिलों में उत्साह बड़ात जा रहा है जहां पर IPL के पहले Promoको रिलीज करने के बाद अब फैंस को ये आईपीएल का इंतजार और लंबा लगने लगा है।
IPL 2024 Promo में ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर और के.एल. राहुल नजर आ रहे हैं। जहां पर यह सभी खिलाड़ी अपने अलग-अलग अंदाज में इस प्रोमो में दिखाई दे रहे हैं।
आईपीएल 2024 का यह सबसे पहला प्रोमो स्टार स्पोर्ट्स के द्वारा रिलीज किया गया जो की 90 सेकंड का है। तो आईए देखते क्या है इस प्रोमो की खास बात और फैंस को यह पहला प्रोमो कितना पसंद आ रहा है।
IPL 2024 Promo – कैसा है आईपीएल का पहला प्रोमो
स्टार स्पोर्ट्स ने 3 मार्च 2024 को आईपीएल 17 एडिशन का पहला प्रोमो रिलीज किया है जिसकी शुरुआत एक ढाबे से होती ती है जहां पर ऋषभ पंत पगड़ी पहने हुए बिल्कुल पंजाबी अंदाज में ढाबे के अंदर घुसते हुए नजर आ रहे हैं। और उनको देखकर बिल्कुल अर्जन वाली वाली फीलिंग आ रही है। इसी के साथ टीवी पर एम.एस. धोनी और रविंद्र जडेजा को गले लगते हुए देख के ऋषभ पंत emotional होकर रोने लग जाते हैं।
इसके बाद से श्रेयस अय्यर (KKR) को बंगाली अवतार में दिखाया जाता है जहां पर वह अपने परिवार के साथ (nice bengali boy) की तरह बैठकर मैच देख रहे होते हैं। जहां पर रिंकू के आखिरी सिक्स मारते ही सब लोग नाचना शुरू कर देते हैं।
आईपीएल प्रोमो में अगली तरफ केएल राहुल (LSG) की एंट्री होती है जिसमे उन्हें स्कॉलर की तरह दिखाया गया है। जो दूसरे छात्र के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच देखने होते हैं। लेकिन आरसीबी के आउट होते ही के.एल. राहुल कहते हैं कि – out hi nahi hai yaar pagal hai ye log
आखरी में हार्दिक पांड्या को दिखाया गया है जहां पर वह Japanese के साथ बहुत ही सीरियस मीटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। और चॉपस्टिक से खाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन जैसे ही हार्दिक पांड्या टीवी पर मुंबई इंडियंस की जीत की खबर सुनते हैं वह चॉपस्टिक से डांडिया करना शुरू कर देते हैं और बाकी सभी Japanese भी उनके साथ डांस में शामिल हो जाते हैं।