आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में स्थित है। कहा जाता है की Sawai Mansingh Stadium का निर्माण 1964 में Rajasthan Spot Counselling की मदद से किया गया था।
आज इस आर्टिकल के जरिए हम Sawai Mansingh Stadium Pitch Report के बारे में विस्तार से जानकारी लेने वाले है। यह जो रिपोर्ट हम बता रहे है आईपीएल 2023 के हुए सभी मुकाबले के अनुसार बता रहे हैं। जिससे आईपीएल 2024 में यह अनुमान लगाया जा सके की बैटिंग टीम ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करने वाली है या फिर बोलिंग टीम। इसके अलावा इस स्टेडियम पर बनाये गए सभी रिकार्ड्स भी देखेंगे।
Sawai Mansingh Stadium Details
सबसे पहले हम स्टेडियम के बारे में कुछ चर्चा करना चाहेंगे तो यह स्टेडियम जयपुर में 1964 में बनाया गया था। जिसमें 30000 से भी ज्यादा लोगों के बैठने की seats दी गई है। सवाई मानसिंघ स्टेडियम आईपीएल की टीम सनराइजर्स हैदराबाद का होम ग्राउंड स्टेडियम भी कहलाता है। जिसके ऊपर अभी तक 51 आईपीएल मैचेस हो चुके हैं और आईपीएल 2024 के मैचेस जल्द ही शुरू होने वाले हैं।
Sawai Mansingh Stadium Pitch Report in Hindi
इस स्टेडियम के पिच पर अभी तक आईपीएल के 51 मुकाबला खेले जा चुके है। जिसमें से ज्यादात पहले bowling करने वाली टीम मैच जीती है। अगर आईपीएल का पूरा रिकॉर्ड देखे तो पहले batting करने वाली टीम 17 मैचे जीती है। और बाद में बैटिंग करने वाली टीम 34 मैचेस जीत पाई है जिसका average first inning score 158 का रहा है।
Total IPL Matched | 51 |
First Batting Team Won | 17 |
First Bowling Team Won | 34 |
Average First Inning Score | 158 |
Sawai Mansingh Stadium Batting and Bowling
Batting
सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल के वक्त पहले पारी में बल्लेबाजी करने पर 17 मैचेस जीते जा चुके हैं। वैसे तो इस पिच को बैटिंग पिच कहा जाता है लेकिन फिर भी इसकी बाउंड्री बड़ी होने के कारण थोड़े कम ही छक्के – चौके देखने को मिलते हैं।
इस पिच पर पहली पारी में बैटिंग करने वाले टीमों के 150 से 170 एवरेज रन तक बन पते हैं, लेकिन दूसरी टीम के लिए इस पिच पर इतने रन के आकड़ो को चुनना अधिकतर आसान रहता है।
Bowling
इस पिच पर सबसे ज्यादा स्पिनर बॉलर को विकेट मिलती है क्योंकि पिच में नमी होने के कारण स्पिनर बॉलर की बॉल बहुत ज्यादा स्पिन होती है और इसी के चलते बॉल पिच से ज्यादा ऊपर नहीं उठती है और इसी वजह से बैट्समैन LBW आउट हो जाता है।
Sawai Mansingh Stadium Highest IPL Score
आईपीएल की टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने 2023 में सवाई मानसिंह स्टेडियम पर सबसे ज्यादा स्कोर बनाए थे। ये मैच RR और SRH के बीच चल रहा था। मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के 277 runs थे। जो अभी तक का इस स्टेडियम पर बनाई गई टीम के द्वारा सबसे ज्यादा रन है।
Year | Team | Highest Run |
2023 | MI vs SRH | 277 runs |
Sawai Mansingh Stadium Lowest IPL Score
सवाई मानसिंह स्टेडियम पर सबसे कम रन बनाने वाली आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस की है। जिसने 2013 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चल रहे मुकाबले में 92 runs बनाए थे। उस वक्त राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच चल रहा मैच इसी स्टेडियम पर खेला गया था।
Year | Team | Lowest Run |
2013 | MI vs RR | 92 runs |
Sawai Mansingh Stadium पर खेले गए मैच रिपोर्ट के बारे में तो आपको पता चल ही गया होगा यदि आप इस तरह की पोस्ट पढ़ना पसंद करते है तो आपकी निचे की तरफ लगभग सभी क्रिकेट स्टेडियम पर पूरी रिपोर्ट की जनकरी मिल जाएगी।
यह भी पढ़े :