Rahul Tewatia Biography: जानिए कौन है राहुल जिसने मारे थे 1 ओवर में 5 छक्के।

  • Post author:
You are currently viewing Rahul Tewatia Biography: जानिए कौन है राहुल जिसने मारे थे 1 ओवर में 5 छक्के।

आईपीएल में खेलने वाले ऑल राउंडर राहुल तेवतिया के एक ओवर में पांच छक्के के बारे में हर कोई जानता होगा। लेकिन Rahul Tewatia Biography की बात करें तो काफी कम लोगो को पता होगा। आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटन की तरफ से खेल रहे राहुल तेवतिया जीवन परिचय के बारे में देखा जाए तो यह हरियाणा के रहने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2014 आईपीएल में अपना पहला मैच खेला था।  

शुरुआत में राजस्थान की तरफ से खेल रहे राहुल को आईपीएल में 10 लाख की रकम पर ख़रीदे गए थे। लेकिन 2020 आईपीएल के मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ कि उनकी मांग करोड़ों में हो गई और आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटन के द्वारा यह 9 करोड रुपए में खरीदे गए।  

Rahul Tewatia Biography की मदद से आपको इनके आईपीएल करियर के बारे में पढ़ने को मिल जाएगा। साथ ही यदि Rahul Tewatia Net Worth कितनी है, Rahul Tewatia Wife का नाम क्या है, Rahul Tewatia Family में कितने सदस्य हैं जानना चाहते हैं तो उसके लिए आर्टिकल जरूर पढ़ें।

Rahul Tewatia Background Story

राहुल तेवतिया फरीदाबाद के एक गांव सिहि के रहने वाले है। जिनका जन्म 20 मई 1993 में हरियाणा में हुआ है। यह गांव दिल्ली से 36.8 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है। राहुल हरियाणा के रहने वाले है इसीलिए हरियाणा के लिए घरेलू क्रिकेट खेला करते हैं। जहां इन्होंने रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी के लिए भी कई  मुकाबले खेले हैं।  

राहुल के पिता का नाम कृष्णपाल तेवतिया है जो ओहदे से एक वकील है। राहुल को क्रिकेटर बनने का शौक उनके अंकल से आया था क्योंकि वह भी एक खिलाड़ी है। राहुल के परिवार सदस्य उन्हें क्रिकेटर बनते हुए देखना चाहते थे  इसलिए वह राहुल को काफी प्रेरित भी करते रहते थे। जिसके चलते राहुल ने अकादमी भी ज्वाइन कर ली थी।

Rahul Tewatia Biography in Hindi

Player NameRahul Tewatia
Date of Birth20 May, 1993
HometownSihi, Haryana
Age30 years
Height & Weight5’7″ & 60kg
Hair ColourBlack
SchoolDAV Publisc School, Faizabad
CollegeHaryana University
Cricketer RoleBowler
Batting StyleLeft Handed Batsman
Bowling StyleRight Arm Leg Spin
IPL Debut2014 (RR)
IPL Team Gujarat Titans in 2024
Marital StatusMarried
LanguageHaryanvi
Net Worth26 crore

Rahul Tewatia Family

क्रिकेटर राहुल तेवतिया और उनके परिवार हरियाणा का रहने वाला है। जहां उनके परिवार में पिता का नाम कृषपाल तेवतिया है, जो फरीदाबाद में वकील है। वही माता का नाम प्रेम तेवतिया है। इसके अलावा उनकी एक बहन भी है जिसका नाम रूमा तेवतिया है। इसके अलावा राहुल के परिवार में उनकी पत्नी रिद्धि पन्नू और इन दोनों की एक बच्ची भी है।

Father’s NameKrishan Pal Tewatia
Mother’s NamePrem Tewatia
Sister’s NameRuma Tewatia
Wife NameRidhi Pannu

Rahul Tewatia Education

राहुल ने अपनी शुरुआती पढ़ाई फरीदाबाद में रहा कर DAV Public School से पूरी की थी। उसके बाद दयानंद स्कूल और दिल्ली पब्लिक स्कूल में भी इनका दाखिला हुआ था। ग्रेजुएशन की पढ़ाई कंप्लीट करने के लिए राहुल ने हरियाणा यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था।

Rahul Tewatia Domestic Career

Ranji Traphy Debut

राहुल तेवतिया एक ऑलराउंडर है जो गेंदबाजी के अलावा कमाल की बल्लेबाजी भी करते थे। इन्होंने अपने क्रिकेट की शुरुआत रणजी ट्रॉफी से 6 दिसंबर 2013 को बंसीलाल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए कर्नाटक के खिलाफ मुकाबले से की थी।

First Class Debut

राहुल ने फर्स्ट क्लास मैच की शुरुआत 2016-2017 में की थी। जिसमें इन्होंने 7 मुकाबले खेल कर 190 रन दिए थे और 17 विकेट चटकाए थे।

List A Debut

इसके बाद राहुल ने हरियाणा की तरफ से 25 फरवरी 2017 को हुए विजय हजारे ट्रॉफी के लिए लिस्ट-ए में अपना डेब्यू किया था। जिसमें इन्होंने 21 मुकाबले खेल कर 484 रन बनाए थे और हाईएस्ट स्कोर 91 नॉट आउट का रहा था।

Rahul Tewatia IPL Career

Rahul Tewatia IPL

आईपीएल में शामिल होने से पहले राहुल 2013 में हरियाणा की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेल रहे थे। जिसमें अच्छा प्रदर्शन करने के बाद आईपीएल के मालिकों की नजर उनके ऊपर गई और आईपीएल 2014 में इन्हें अपना डेब्यू किया।  

आईपीएल 2013 में राहुल तेवतिया को राजस्थान रॉयल ने 10 लाख की बेस प्राइस पर खरीदा था। जिसमें इन्होंने 3 मैच खेलकर 54 बॉल पर 59 रन देकर दो विकेट लिए थे।  

आईपीएल 2015 में भी राहुल राजस्थान के साथ ही रहे लेकिन इस सीजन इन्हें केवल 1 मुकाबला ही खेलने को मिला। जिसमें 18 दिन कराकर सिर्फ 1 विकेट ही चटका पाए।

आईपीएल 2017 में राहुल के ऊपर किंग्स 11 पंजाब की नजर परी और पंजाब में इन्हें 25 लाख ऑक्शन प्राइस पर अपनी टीम में शामिल कर लिया। पंजाब की तरफ से खेलते हुए इस सीजन में राहुल 54 गेंदो पर 49 रन देखकर 3 विकेट लिए।  

आईपीएल 2018 में दिल्ली कैपिटल ने 3 करोड़ की बड़ी बोली लगाकर राहुल को अपनी टीम के लिए खरीद लिया। दिल्ली कैपिटल के साथ इन्होंने 8 मुकाबले खेले और 6 विकेट लिए।  

आईपीएल 2019 से 2020 तक राहुल राजस्थान रॉयल के पास रहे और आईपीएल 2022 के सीजन में कुछ ऐसा हुआ कि राहुल अचानक से काफी सुर्खियों में आने लगे। दरअसल 2022 सीजन में PBKS vs RR मैच के दौरान राहुल ने पांच गेंद पर पांच छक्के लगाकर राजस्थान को जीत हासिल दिलाई। जिसकी वजह से 14 मैच में इनका स्कोर 255 रन का रहा और कुल मिलाकर 17 छक्के लगाए। और शानदार गेंदबाजी करते हुए इस सीजन10 विकेट गिराए थे।  

आईपीएल 2022 में राहुल को गुजरात टाइटन ने 9 करोड रुपए में खरीद लिया इसके बाद आईपीएल 2024 तक राहुल गुजरात टाइटन टीम की तरफ से ही खेलते हुए आ रहे हैं।  

आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटन की तरफ से मुकाबला खेल रहे हैं और काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

यह भी देखे – जानिए आईपीएल में गुजरात टाइटंस टीम का बाप कौन है ?

Rahul Tewatia Wife

राहुल अपनी गर्लफ्रेंड रिद्धि पन्नू के साथ काफी लंबे समय से रिलेशनशिप में थे। इन दोनों ने अपने रिलेशनशिप को काफी private रखा था और साल 3 फरवरी 2021 को इन दोनों कपल ने अपनी इंगेजमेंट सेरिमनी की जिसमें सिर्फ परिवार के करीबी लोग और दोस्त ही शामिल हुए थे। फिर बाद में चलकर 29 नवंबर 2021 को यह दोनों शादी के बंधन में बंद गए। 

Rahul Tewatia Wife

Three Interesting Fact About Rahul 

  • राहुल तेवतिया ने आईपीएल 2020 में हुए पंजाब के साथ मुकाबले में 19 गेंद पर 8 रन दिए थे।  
  • पंजाब के खिलाफ हो रहे मैच में राहुल ने सोल्डन कैटल के द्वारा कराए गए 18 over में 5 छक्के लगाकर अपनी टीम को जीता हासिल दिलाई थी।
  • आईपीएल में क्रिस गेल के बाद यह दूसरे खिलाड़ी जिन्होंने एक ओवर में पांच छक्के लगाए हैं।

Rahul Tewatia Net Worth 

राहुल तेवतिया की कुल संपत्ति के बारे में चर्चा करें तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राहुल 26 करोड़ के मालिक हैं। इनका सबसे ज्यादा कमाई का सोत्र क्रिकेट ही है। जिसमें अधिक कमाई आईपीएल के समय समय होती है।  

राहुल को आईपीएल 2024 में 9 करोड़ की रकम पर मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटन के द्वारा खरीदा गया है। इसके अलावा यह हरियाणा की तरफ से घरेलू क्रिकेट भी खेल कर अच्छी कमाई कर लेते हैं।  

बाकी संपत्ति के बारे में बात करें तो हरियाणा में इनका आलीशान घर भी है और इसके अलावा इन्होंने काफी ज्यादा पैसा प्रॉपर्टी के तौर पर अलग-अलग शहरों में इन्वेस्ट कर रखा है।

निष्कर्ष

आज का आर्टिकल बस यही तक था जिसमें हमने आपको Rahul Tewatia Biography के बारे में जितनी जानकारी हो सके उतनी बताने की कोशिश की है। उम्मीद करते की आज का आर्टिकल आपको बहुत पसंद आया होगा साथ ही अन्य क्रिकेटर जीवन परिचय जानने के लिए कमेंट जरुर करें।

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। मुझे क्रिकेट में बहोत अधिक रूचि है जिस वजह से क्रिकेट से सम्भन्दित जानकारी आप सभी के साथ शेयर करके मुझे अच्छा लगता है।

Leave a Reply