Narendra Modi Stadium Pitch Report in Hindi : हमारे भारत में बना नरेंद्र मोदी स्टेडियम विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम कहलाता है। जिसे सन 1982 में बनाया गया था लेकिन उस समय इसका नाम मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम था। जिसे बाद में चलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम से जाना गया। दरअशल 2015 से 2019 के बीच इस स्टेडियम को पूर्ण निर्माण के लिए रखा गया। जिसके बाद इसमें बदलाव लाकर 1,30,000 से भी ज्यादा दर्शकों के लिए इस स्टेडियम को दोबारा खोला गया।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच रिपोर्ट के मुताबिक यहां पर 11 अलग-अलग पिचे बनाई गई है। जिसमें से 6 काली मिट्टी की और 5 लाल मिट्टी की पिच है। जिस पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को अच्छी मदद मिलती है बाकी Narendra Modi Stadium Pitch Report को अच्छी तरह जानने के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं। जहां हमने इस स्टेडियम पर खेले गए सभी T20, ODI, IPL Matches के रिकॉर्ड के बारे में भी बताया है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम को अहमदाबाद स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है। गुजरात में स्थित होने के कारण यह स्टेडियम आईपीएल की टीम गुजरात टाइटन का होम ग्राउंड स्टेडियम भी कहलाता है। ऐसे में आईपीएल टीम के गेंदबाजो और बल्लेबाजो के लिए यहाँ की पिच किस तरह से व्यवहार करती है। उसके बारे में भी हमने इस आर्टिकल में बताया हुआ हैं।
यह भी देखे : गुजरात टाइटंस टीम का बाप कौन है ?
Narendra Modi Stadium Capacity
नरेंद्र मोदी स्टेडियम जिसे हम अहमदाबाद स्टेडियम के नाम से भी जानते हैं। इसका निर्माण 1983 में हुआ था। जिसके बाद 2020 में इसको अच्छी तरह दोबारा बनाया गया और बनने के बाद इस स्टेडियम के बैठने की क्षमता यानी कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम कैपेसिटी को 1,32,000 लोगों के लिए कर दिया गया।
इसी के साथ Narendra Modi Stadium World Largest Stadium के किताब से भी जाना जाता है। जो की मोटेरा अहमदाबाद गुजरात में स्थित है।
Narendra Modi Stadium Pitch Report in Hindi
अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम जो कि दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है। इस स्टेडियम में कुल मिलाकर 11 पिच बनाई गई है जिसमें से 6 पिच काली मिट्टी की है और वहीं 5 पिच लाल मिट्टी का इस्तेमाल करके बनाई गई है।
Black Soil Pitch – काली मिट्टी की पिच।
अगर इन दोनों प्रकार की पिच रिपोर्ट के बारे में बात करें तो यदि मैच काली मिट्टी पर खेल जाता है तब तेज गेंदबाज को काफी मदद मिलती है। क्योंकि काली मिट्टी की पिच काफी सतह सख्त होती है जिसकी वजह से तेज गेंदबाजों की गेंद में अच्छा बाउंस आता है।
Red Soil Pitch – लाल मिट्टी की पिच।
यदि कोई मुकाबला लाल मिट्टी पिच पर खेला जाए तब स्पिनर गेंदबाजों के लिए यह पिच खुल जाती है। लेकिन पावर प्ले में बल्लेबाज थोड़े शॉट लगा सकते हैं। और उसके बाद के ओवर में स्पिनर्स कमाल करते हुए दिखाई देते हैं।
Ahmedabad Stadium Pitch Report Batting or Bowling
अहमदाबाद स्टेडियम पिच रिपोर्ट के मुताबिक यहां पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए ही यह पिच मददगार रहती है। इस पिच पर अगर बल्लेबाज ज्यादा रन बनाते हैं तो गेंदबाज़ भी आसानी से विकेट निकाल लेते हैं।
पिच स्पाट होने के कारण गेंद बाउंस होकर आने पर बल्लेबाज बड़े शॉट लगाने का प्रयास करते हैं लेकिन स्टेडियम बड़ा होने के कारण खिलाड़ी को थोड़ी ज्यादा ताकत का सहारा लेना पड़ता है। वही बाउंस फेक रहे तेज गेंदबाज शुरुआती ओवरों में पिच से काफी फायदा उठाते हैं। इसके अलावा बचे स्पिनर्स गेंदबाज़ो के हक में भी कुछ विकेट आ जाते हैं।
Narendra Modi Stadium Pitch Report IPL
IPL Narendra Modi Stadium Pitch Report के बारे में अच्छी तरह जानने के लिए एक बार इस मैदान पर खेले गए आईपीएल मुकाबले के ऊपर नजर डाले तो 2008 से लेकर 2023 तक इस स्टेडियम पर 27 आईपीएल मुकाबले खेले गए। जिसमें से पहले बैटिंग करने वाली टीम 13 मैच जीती है वही दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम 14 मैच जीती है। बाकी आईपीएल के दौरान इस स्टेडियम पर काफी बड़े स्कोर भी देखने को मिले हैं।
Narendra Modi Stadium – IPL Batting
जैसा कि अभी ऊपर बताया कि यह पिच बल्लेबाज की कहलाती है। इसीलिए बड़े स्कोर भी आसानी से बनते हैं वहीं पहले बल्लेबाजी कर रही टीम का एवरेज स्कोर 175 रन का रहा है और दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही टीम का एवरेज स्कोर इस मैदान पर 170 का रहा है।
Narendra Modi Stadium – IPL Bowling
नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर आईपीएल के दौरान गेंदबाजी किस प्रकार की होने वाली है यह निर्भर करता है कि मुकाबला किस पिच पर खेला जा रहा है। लेकिन अगर ऐसे देखा जाए तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर गेंदबाजों में तेज गेंदबाज को काफी साहरा रहता है। आईपीएल के दौरान 2023 रिपोर्ट के अनुसार अभी तक इस मैदान पर तेज गेंदबाज़ के हक में 64 विकेट हैं तो वही स्पिनर्स ने 50 गिराए हैं।
यह भी पढ़े : Arun Jaitley Stadium Pitch Report जानिए क्रिकेट पिच रिपोर्ट और आकडो के बारे में।
Narendra Modi IPL Records
IPL Match Played | 31 |
Batting First Won | 14 |
Chasing Won | 17 |
Average Score in 1st Inning | 170 |
Average Score in 2nd Inning | 156 |
Highest Score | 233/3 by GT vs MI |
Lowest Score | 89 by GT vs DC |
Narendra Modi T20 Records
IPL Match Played | 7 |
Batting First Won | 4 |
Chasing Won | 3 |
Average Score in 1st Inning | 188 |
Average Score in 2nd Inning | 152 |
Highest Score | 234/4 |
Lowest Score | 66 |
FAQ’s
प्रश्न 1) नरेंद्र मोदी स्टेडियम बल्लेबाजी करने के लिए कैसे है ?
उत्तर 1) नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच बल्लेबाज के लिए अनुकूल रहती है और वही साथ में तेज गेंदबाज को भी काफी मदद देती है।
प्रश्न 2) नरेंद्र मोदी स्टेडियम का एवरेज स्कोर क्या है ?
उत्तर 2) नरेंद्र मोदी में T20 के अनुसार पहले बल्लेबाजी करने पर एवरेज स्कोर 160 का है और दूसरी बल्लेबाजी में 137 का है।
यह भी देखे : Wankhede Stadium Pitch Report: जाने बल्लेबाज़ों के लिए कैसी है पिच।