Robin Minz Accident News: IPL 2024 में गुजरात टाइटन को मिला एक और बड़ा झटका जहां पर खबर निकल कर आ रही है कि रॉबिन मिंज स जो आईपीएल के पहले आदिवासी क्रिकेटर है उनका रविवार को हुआ बाइक एक्सीडेंट।
झारखंड रांची से आने वाले क्रिकेटर रॉबिन हुड जिन्हें आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटन की तरफ से लगभग 3.60 करोड़ में खरीदा गया है। लेकिन शायद अब ऐसा हो सकता है कि रॉबिन मिंज गुजरात टाइटनटीम के लिए आईपीएल में नजर ना आ पाए।
Robin Minz Accident कैसे हुआ और उनको कितनी चोट आई ?
Robin Minz Accident: फिलहाल के लिए हम बता दे रॉबिन मिंज शनिवार को अपनी सुपर बाइक लेकर निकले थे जहां पर उनकी बाइक का दूसरी बाइक से टकरा गई और उनको काफी जगह चोट भी आई। अभी के लिए रॉबिन मिंज को डॉक्टर की ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। डॉक्टर का कहना है कि फिलहाल के लिए रॉबिन ठीक है उन्हें इस एक्सीडेंट के दौरान कोई भी गंभीर चोट नहीं आई है। लेकिन अभी उन्हें ऑब्जर्वेशन में ही रखा जाएगा।
रोबिन के एक्सीडेंट होने पर क्या कहा इनके के पिता ने।
झारखंड के पहले आदिवासी खिलाड़ी रॉबिन मिंज के एक्सीडेंट के बारे में उनके पिता ने ही पुष्टि की थी। जिन्होंने कहा कि रॉबिन अपनी सुपर बाइक निंजा कावासाकी लेकर निकले थे। लेकिन रॉबिन अपनी बाइक पर नियंत्रण खोने के कारण दूसरी बाइक से टकरा गए। एक्सीडेंट के दौरान उनकी बाइक का अगला हिस्सा बुरी तरह से टूट गया और रॉबिन को दाहिने घुटने में चोट भी आई है। फिलहाल के लिए उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया लेकिन डॉक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि उन्हें ज्यादा कोई गंभीर चोट नहीं आई है।
Robin Minz कौन है ?
आखिर कौन है रॉबिन मिंज इस पर नजर डालें तो रॉबिन झारखंड के रहने वाले एक आदिवासी क्रिकेटर है जो पहली बार आईपीएल में नजर आने वाले हैं। फिलहाल के बता दे के अभी रॉबिन गुजरात टाइटन की टीम की तरफ से खेलने वाले है।
रॉबिन एक विकेट-कीपर और बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह क्रिकेट के लिए इतने प्रेरित थे कि वह 8 साल से क्रिकेट खेलते हुए आ रहे हैं। वही उनके पिता एक आर्मी अफसर थे जो अभी रांची में गार्ड के तौर पर काम कर रहे हैं।
Robin Minz Auction Price
रॉबिन मिंज झारखंड के रहने वाले पहले ऐसे आदिवासी क्रिकेटर है जिन्हें आईपीएल में सबसे ज्यादा कीमत पर खरीदा गया है। अगर हम इस रकम की बात करें तो आईपीएल 2024 में रॉबिन मिंज को गुजरात टाइटन ने 3.60 करोड़की बोली पर अपनी टीम में शामिल किया है।
रॉबिन की जगह खेल सकता है यह खिलाडी।
रोबिन के एक्सीडेंट होने के बादडॉक्टर का कहना है कि अभी उन्हें एक दो हफ्ते तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा। ऐसे में अगर रॉबिन आईपीएल शुरू होने से पहले ठीक हो जाते हैं तो बहुत अच्छी बात है वह हमें गुजरात टाइटन में खेलते हुए नजर आएंगे।
लेकिन अगर उन्हें ठीक होने में थोड़ा और समय लगता है तो गुजरात टाइटन यहां पर एक नए खिलाड़ी को लाने का फैसला कर सकती है। ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि सरफराज खान रॉबिन की जगह गुजरात टाइटन के लिए क्रिकेट खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
यह भी पढ़े : चेन्नई सुपर किंग का मालिक कौन है ? जानिए CSK Team के मालिक के बारे में।