आरसीबी के लिए Unbox Event 2024 बहुत बड़ा इवेंट था क्युकी इसी इवेंट में आरसीबी अपना नया नाम, नए लोगों और नई जर्सी रिवील करने वाली थी।
RCB New Logo में अब RCB लिखा हुआ देखने को मिलने वाला है वही RCB New Name में Bangalore की जगह Bengaluru हो गया है और RCB New Jersey हमें तीन अलग-अलग कलर में दिखने वाली है।
आरसीबी ने अपने नाम को लेकर बहुत बड़ा बदलाव किया जहां पर अब आरसीबी का नाम Royal Challengers Bangalore की जगह “Royal Challengers Bengaluru” कर दिया गया है।
19 मार्च 2024 को हुए आरसीबी बॉक्स इवेंट में आरसीबी ने ऑफीशियली रूप से अपने नए नाम की घोषणा की है।
इसी के साथ इस इवेंट में आरसीबी ने अपने logo को भी पूरी तरह बदल दिया है। जहां पर इस बार के logo में पुराने logo की तरह शेर देखने को मिलेगा। लेकिन अब नए logo में आपको बड़े-बड़े अक्षर में RCB लिखा हुआ भी दिखाई देगा
चिदम्बरम स्टेडियम में हुए उन्बॉक्स इवेंट के दौरान आरसीबी ने अपनी नई जर्सी भी reveal कर दी है। इस बार आरसीबी की जर्सी में हमें नीला, काला और लाल तीनों ही कलर देखने को मिलने वाले है।
आरसीबी के स्पॉन्सर में सबसे बड़ा नाम Qatar Airways का देखने को मिलेगा जो आरसीबी जर्सी के फ्रंट में लिखा होगा।
IPL 2024 जानिए CSK का मैच कब और कहाँ पर होगा ?