शनिवार को शाम 7:30 बजे एकाना स्टेडियम में आईपीएल 2024 का 20वां मैच Lucknow Super Giants और Gujrat Titans के बीच खेला जाने वाला है।

LSG vs GT

यह मैच दोनों टीमों के लिए बहुत एहम होने वाला है।

एक तरफ LSG है जो IPL 2024 के तीन में से दो मुकाबले जीत चुकी है और दूसरी तरफ GT है जो चार में से दो मुकाबले ही जीत पाई है।

अब कौन सी टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करेगी यह जानने के लिए हमें LSG vs GT Pitch Report in Hindi को अच्छे तरीके से समझना होगा।

LSG vs GT

LSG vs GT का मैच लखनऊ के एकाना स्टेडियम में होगा। ऐसे में यहां की पिच काफी ड्राई रहती है जिससे स्पिनर्स की अच्छी खासी साहियता हो जाती है।

इस पिच पर आईपीएल के 9 मुकाबले में से 5 मुकाबले पहले बल्लेबाजी कर रही टीम के रहे हैं।

यहां के पिच गेंदबाजों के लिए एक बेहतरीन पिच मानी जाती है और स्पिनर्स का यहां पर बोलबाला रहता है। लेकिन मैच की शुरुआती ओवरों में बल्लेबाज तेजी से स्कोर बना सकते हैं। पर उसके बाद स्पिनर्स को पिच से मदद मिलना शुरू हो जाएगी।

LSG vs GT Pitch Report

IPL 2024: सूर्यकुमार यादव की इस दिन होगी आईपीएल में वापसी।