आईपीएल 2024 की शुरुआत सीएसके और आरसीबी की टीम करने वाली है
अब ऐसे में दोनों ही टीमों के पास अपने-अपने होम ग्राउंड स्टेडियम भी है। लेकिन उसमें से किस स्टेडियम में इन दोनों का मुकाबला होगा उसको लेकर अभी भी कुछ लोगों के मन में सवाल आ रहे हैं।
आईपीएल का आरंभ शाम 6:00 से ही कर दिया जाएगा क्योंकि पहला मुकाबला होने के कारण पहले इसकी ओपनिंग सेरिमनी की जाएगी
IPL 2024 का पहला मैच सीएसके और आरसीबी के बीच 22 मार्च शाम 8:00 बजे से शुरू होगा। जिसका टॉस शाम 7:30 बजे किया जाएगा। वैसे ही यह आईपीएल सीजन 17 का पहला मैच होगा इसलिए शाम 6:00 बजे से इसकी opening ceremony शुरू कर दी जाएगी।
IPL 2024 का पहला मैच 22 मार्च को M. A. Chidambaram Stadium में शाम 8:00 बजे से खेला जाएगा।
यदि आप भी M. A. Chidambaram Stadium जाकर RCB vs CSK का पहला मैच देखना चाहते है। तो 18 मार्च से टिकट बिकना शुरू हो जाएँगी।
सबसे सस्ती टिकट का दाम ₹1700 रखा गया है और जो सबसे महंगी टिकट है वह 7500 की मिलने वाली है।
IPL 2024: इस बार ओपनिंग सेरिमनी में चार चाँद लगाने किस स्टार को बुलाया गया है ?