CSK Ka Match Kab Hai इसके लिए हमें IPL 2024 फेस 1 शेड्यूल के ऊपर नजर डालनी होगी जिसके मुताबिक पहले फेस में सीएसके के केवल चार मैचेस होने वाले है।
सबसे पहला मैच CSK Vs RCB के साथ 22 मार्च 2024 को चेपौक स्टेडियम में खेला जाने वाला है।
इस बार का IPL 2024 चेन्नई सुपर किंग शुरू करने वाला है जहां पर उनकी टीम आरसीबी के साथ मैदान में 22 मार्च को उतरने वाली है।
अभी केवल आईपीएल का पहला शेड्यूल आया है जिसमें सीएसके के 4 मैच खेले जाएंगे।
जिसमें से सबसे पहले मैच आरसीबी और सीएसके के बीच 22 मार्च को होगा। दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग और गुजरात टाइटंस का 26 मार्च को होगा, तीसरा मैच दिल्ली कैपिटल और चेन्नई सुपर किंग का 31 मार्च को होगा और आखिरी मैच सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग के बीच 05 अप्रैल को खेला जाएगा।
आईपीएल में धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग के मैच (22, 26, 31, 05) तारीख को होंगे
अभी के लिए आईपीएल फेस 1 शेड्यूल ही जारी किया गया है और इसका Phase 2 शेड्यूल अभी आना बाकी है। तो Phase 2 में कौन-कौन से दिन कितने मुकाबले होंगे वह जानने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।