टी20 वर्ल्ड कप फ्री में कैसे देख सकते है ? – बिना किसी सब्सक्रिप्शन ले टी 20 का मज़ा।

  • Post author:
You are currently viewing टी20 वर्ल्ड कप फ्री में कैसे देख सकते है ? – बिना किसी सब्सक्रिप्शन ले टी 20 का मज़ा।

T20-World Cup Kaise Dekhe: अभी-अभी आईपीएल खत्म हुआ है और अब बारी आ रही है T20 World Cup की जो जून से शुरू होने वाले हैं। जिसमें इंडिया और पाकिस्तान भी 9 जून को एक दूसरे से तकड़ते हुए नजर आएगी। ऐसे में हर कोई यह जानना चाहेगा कि T20 वर्ल्ड कप कैसे देखें या फिर मोबाइल में T20 वर्ल्ड कप कैसे देखे।  

जिस तरह जिओ सिनेमा ने पूरा आईपीएल कवर किया था उसी तरह कई ओटीटी प्लेटफॉर्म है जो इस बार T20 वर्ल्ड कप कवर करने वाले हैं। और उन पर जाकर आप T20 World Cup देख सकते हैं। तो आईए जानते हैं वह कौन-कौन से प्लेटफार्म है।

T20 वर्ल्ड कप फ्री में कैसे देखें ?

जिस तरह जियो ने बिना किसी सब्सक्रिप्शन के आईपीएल फ्री में दिखाया था। उसी तरह आप T20 वर्ल्ड कप भी फ्री में देख सकते हैं। जिसके लिए आपको कोई सब्सक्रिप्शन नहीं लेना पड़ेगा हालांकि बस आपका इंटरनेट का पैसा लगेगा।  

Disney Hotstar

इस बार डिजनी हॉटस्टार ने भी वर्ल्ड आईसीसी T20 वर्ल्ड कप फ्री में दिखने का ऐलान कर दिया है। 15 मई कोई हॉटस्टार ने घोषणा की थी की हुई इस पर बिना किसी सब्सक्रिप्शन के पूरा लाइव T20 वर्ल्ड कप दिखाया जाएगा। डिजनी हॉटस्टार पर मैच देखने के लिए केवल आपको अपने मोबाइल में इसके एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी और बिना किसी सब्सक्रिप्शन लिए आप फ्री में मैच का लिस्ट उठा सकते हैं।  

Star Sports

जो लोग टीवी पर T20 वर्ल्ड कप के हर मुकाबला देखना चाहते हैं वह स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं। इसके अलावा कुछ फ्री चैनल भी होंगे जिस पर क्रिकेट देखने को मिलेगा जैसे की डीडी स्पोर्ट्स इत्यादि।

Jio Cinema

एक बार दोबारा फिर आईपीएल के बाद जिओ सिनेमा बिना किसी सब्सक्रिप्शन के फ्री में T20 वर्ल्ड कप की लाइव स्ट्रीमिंग करते हुए दिखाई देगा। जिनके पास जियो नहीं है वह भी अपने नंबर से जियो एप्लीकेशन में जाकर रजिस्ट्रेशन कर के मैच का लुक उठा सकते हैं। इसमें आपको कोई भी सब्सक्रिप्शन या फिर जिओ सिम लेने की आवश्यकता नहीं होगी।  

T20 वर्ल्ड कप कब से शुरू होगा ?

इस साल 2024 T20 वर्ल्ड कप की डेट सामने आ चुकी है। जहां इसका पहला मुकाबला 2 जून से खेला जाने वाला है और T20 वर्ल्ड कप 31 जून तक चलेगा। लेकिन इसमें भारत के कुछ ही मुकाबले देखने को मिलेंगे। जहां भारत का पहला मुकाबला 5 जून को होगा तो वही सबसे ज्यादा इंतजार करने वाला मुकाबला भारत और पाकिस्तान का 9 जून को खेला जाएगा। बाकी और कितने मैच T20 वर्ल्ड कप में खेले जाने हैं उसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं।

यह भी देखे – T20 World Cup Schedule 2024

Arpit Sharma

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम Arpit Sharma है मुझे क्रिकेट खेलना और देखना बहोत पसंद है जिस वजह से मुझे क्रिकेट की जानकारी है और यह जानकारी मुझे आपके साथ शेयर करके अच्छा लगता है।

Leave a Reply