भारतीय टीम के खिलाड़ी और जबरदस्त बल्लेबाज शुबमन गिल के बारे में ज्यादा कोई नहीं जानता है इसलिए आज हम Shubman Gill Biography in Hindi के जरिए शुबमन गिल की कुछ अनसुनी बातें बताने वाले हैं और साथ ही Shubman Gill Girlfriend और Subman Gill Net Worth कितनी है वह भी देखने वाले है।
शुबमन गिल 24 वर्ष के युवा बल्लेबाज खिलाड़ी है जिन्होंने अपने क्रिकेट की शुरुआत 8 साल की उम्र से ही शुरू कर दी थी। साल 2018 में गिल को आईपीएल में शामिल किया गया था और 2024 में भी वह गुजरात टाइटन की तरफ से आईपीएल में खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। Shubman Gill Biography in Hindi के इस आर्टिकल के जरिए हम आपको शुबमन गिल की पूरी जानकारी देने वाले है और आखिरी में शुबमन गिल की गर्लफ्रेंड कौन है उसका भी खुलासा करने वाले है। इसलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।
Shubman Gill Biography in Hindi
Player Name | Shubman Gill |
Date of Birth | 8 September, 1999 |
Birth Place | Fazilka, Punjab |
Age | 24 years |
Schooling | Manav Mangal Smart School, Mohali |
Father’s Name | Lakhwinder Gill |
Mother’s Name | Keart Gill |
Sister | Shahleen Gill |
Marital Status | Unmarried |
IPL Team | Gujrat Titans |
Girfriend | Sara Tendulkar (rumour) |
Hobbie | Swimming |
Shubman Gill Education
शुबमन गिल की एजुकेशन की बात करें तो इन्होंने मोहाली के मानव मंगल स्मार्ट स्कूल से अपनी schooling complete कि है। शुबमन ने केवल 12वीं तक ही पढ़ाई की है जिसके बाद उन्होंने कोई भी डिग्री हासिल नहीं की है। अपनी 12वीं के बाद ही शुबमन के पिता ने शुबमन के प्रति क्रिकेट का लगाव देखते हुए उन्हें क्रिकेट कोचिंग सेंटर में दाखिला दिलवा दिया था।
Shubman Gill Family
Shubman Gill Biography : शुबमन गिल और उनका परिवार पंजाब के फाजिल्का शहर के रहने वाले है। जहां उनका जन्म 8 सितंबर 1999 में हुआ था। शुबमन गिल के परिवार में माता-पिता और उनकी एक बहन है। शुबमन के पिता का नाम लखविंदर सिंह है जो किसान का काम करते है। वहीं उनकी माता का नाम कीरत सिंह है। इसके अलावा गिल की एक जुड़वा बहन भी है जिसका नाम शहनील गिल है और यह एक इनफ्लुएंसर भी है।
Shubman Gill Stating Career
शुबमन गिल ने अपनी कम उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। जब वह 8 साल के थे तब उनके पिता उन्हें मोहाली ले आए थे। मोहाली में किराए के मकान पर रहकर उनके पिता ने शुबमन का दाखिला पास ही एक क्रिकेट अकडेमी में करवा दिया था।
शुबमन गिल को शुरुआत में ही उनकी शानदार बल्लेबाजी को देखकर पंजाब में होने वाले अंदर-16 टीम के लिए चुन लिया गया था। उसके बाद गिल ने अंदर 19 में अपना डेब्यू खेला और फिर 2014 में हुए अंतर-जिला अंदर 16 टूर्नामेंट में शानदार बैटिंग के साथ अकेले ही 251 रन बना डाले थे।
इतना सब होने के बाद फिर जाकर उन्हें पंजाब की ओर से अंदर-19 टीम में शामिल होने का मौका मिला। जिसके चलते उनकी मुलाकात हरभजन सिंह से भी हुई और उनसे गिल को काफी प्रेरणा मिली।
Shubman Gill IPL Career
गुजरात टाइटन के कप्तान Shubman Gill Biography में आईपीएल के करियर को लेकर बात करें तो इन्होंने 2018 में कोलकाता नाइट राइडर टीम में शामिल होकर आईपीएल में अपना पहला कदम रखा था। उस वक्त गिल को 1.8 करोड रुपए भी खरीदा गया था। फिर आगे चलकर 2022 में गिल को ऑक्शन में 8 करोड़ की नीलामी के चलते गुजरात टाइटन ने अपनी टीम में शामिल कर लिया था।
आईपीएल 2023 में गिल ऑरेंज कैप के विजेता भी रहे थे। इसके अलावा गिल आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटन की तरफ से ही मुकाबला खेल रहे हैं जिसमें उनकी काफी शानदार पारी देखने को मिल रही है।
Shubman Gill Girlfriend
काफी समय से यह बातें निकाल कर आ रही थी कि शुबमन गिल सारा अली खान को डेट कर रहे है। लेकिन ये वो सारा नहीं थी दरअशल शुबमन गिल सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ रिलेशनशिप में थे।
शुबमन गिल और सारा तेंदुलकर के साथ कई सारी फोटो सोशल मीडिया पर भी देखी गई है और दोनों काफी बार साथ में कैमरे में भी कैद हुए हैं। हाल ही में हो रहा आईपीएल 2024 में भी Gujrat Titans के मैच में सारा तेंदुलकर भी देखी गई थी।
यह भी देखे – CSK Player Rachin Ravindra Girlfriend
Shubman Gill Sister
शुबमन गिल की बहन का नाम शहनील गिल है जिनका जन्म 16 दिसंबर 1999 में पंजाब के फाजिल्का शहर में हुआ था। दरअशल बता दें की शुबमन गिल और शाहनील गिल दोनों ही जुड़वा भाई बहन है।
Shahaneel Gill
शहनील गिल जिन्हें भारतीय क्रिकेटर शुबमन गिल की बहन के तौर पर जाना जाता है। इनके बारे में बात करें तो इनका जन्म 9 दिसंबर 1999 में फाजिल्का में हुआ था। शहनील गिल एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है जहा उनके इंस्टाग्राम पर 323K के आसपास followers भी है। इसके अलावा शाहनील गिल एक कॉरपोरेट एंप्लॉय भी है जो फूड ऑर्डरिंग कंपनी (SkipTheDishes) में काम भी करती है।
Shubman Gill Net Worth
शुबमन गिल जो एक भारतीय क्रिकेटर है इनकी नेट वर्थ की बात करें तो इनकी मुख्य कमाई बीसीसीआई कांट्रैक्ट और आईपीएल कांटेक्ट के जरिए होती है। साथ ही यह काफी अलग-अलग ब्रांड एंडोर्समेंट के साथ भी जुड़े हुए हैं।
शुबमन गिल बीसीसीआई कांट्रैक्ट के तहत ग्रेड बी खिलाड़ियों में आते हैं जहां उन्हें हर साल 3 करोड़ रुपए मिलते हैं। वहीं आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटन ने शुबमन गिल को 8 करोड़ कि भारी रकम में ऑक्शन से खरीदा गया था।
केवल क्रिकेट ही नहीं बल्कि शुबमन गिल के पास बाकी बड़े-बड़े ब्रांड एंडोर्समेंट भी आते रहते हैं। जिससे उनकी अच्छी कमाई हो जाती है। अगर देखा जाए कि गिल कौन-कौन से ब्रांड के साथ जुड़े हुए हैं तो Nike, CEAT, Gillette, Fiama etc यह सब उन ब्रांड के नाम है।
सब कुछ मिलाकर देखें तो रिपोर्टर्स के मुताबिक Shubman Gill Net Worth ($4 million) डॉलर यानी की 32 करोड रुपए बताई गई है।
Shubman Gill Car Collection
शुबमन एक ऐसे क्रिकेटर है जिन्हें कार से काफी ज्यादा लगाव है इसीलिए अगर उनके कार कलेक्शन के ऊपर नजर डाली जाए तो उनके पास कई ऐसी लग्जरी कार देखने को मिलेगी जिनकी कीमत करोड़ों में है। शुबमन गिल के पास एक-दो कार नहीं बल्कि अन्य कार मौजूद है।
Car Collection | Price |
Mahindra Thar | 18 |
Range Rover Velar | 80 |
Mercedes Benz E350 | 90 |
निष्कर्ष
दोस्तों आज का आर्टिकल था गुजरात टाइटन के कप्तान Shubman Gill Biography in Hindi के बारे में जिसमें हमने शुबमन गिल के शुरुआती मैच के बारे में जाना और साथ ही शुबमन गिल परिवार और शुबमन गिल की कुल सम्पति के बारे में भी देखा।
यह भी पढ़े : कोलकाता नाइट राइडर टीम का बाप कौन है ?
इसके अलावा अगर आपको किसी अन्य क्रिकेटर के बारे में कोई जानकारी चाहिए हो तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। हम उस पर भी विस्तार में एक आर्टिकल लिखकर पूरी जानकारी प्रदान करने का जल्द से जल्द प्रयास करेंगे।