आईपीएल के दो ऐसे ख़िताब जिन्हें पाने के लिए बहुत से आईपीएल खिलाड़ी खेल में सबसे अच्छा प्रदर्शन दिखाने की कोशिश करते हैं| हम आपको आईपीएल के इन्हीं दो लोकप्रिय ऑरेंज कैप और पर्पल कैप खिताबो को पाने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे| आपकी जानकारी के लिए बता दें ऑरेंज कैप उस खिलाड़ी को प्रस्तुत किया जाता है जो इंडियन प्रीमियर लीग में प्रमुख रन स्कोरर होता है| वहीं पर्पल के उस खिलाड़ी के लिए प्रस्तुत किया जाता है जो इंडियन प्रीमियर लीग में सर्वाधिक विकेट लेता है| ऑरेंज कैप के किताब को लागू करने के कुछ दिनों बाद ही पर्पल कैप का खिताब भी आईपीएल में सबके सामने लाया गया|
इस पोस्ट में हम आपको पिछले 13 सीजन से जिन खिलाड़ियों ने ऑरेंज कैप और पर्पल कैप जीती है उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे:
आईपीएल के अब तक के सभी सीजन में ऑरेंज कैप व पर्पल कैप जीतने वाले खिलाड़ियों के नाम:
2008
2008 में जब इस किताब को शुरू किया गया तब सबसे पहले इस खिताब को अपने नाम करने वाले खिलाड़ी शॉन मार्स थे| उस समय शॉन मार्श ने किंग्स XI पंजाब ( वर्तमान में पंजाब किंग्स) टीम के लिए खेलते हुए कुल 11 मैचों में 616 रन बनाए थे| शॉन ने एक शतक और पांच अर्धशतक इस सीजन के दौरान लगाए थे|
वही बात करें पर्पल कैप की तो राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज सोहेल तनवीर ने इस किताब को 11 मैचों में 22 विकेट लेकर अपने नाम क्या था|
2009
2009 में चेन्नई सुपर किंग्स के मैथ्यू हेडन ने इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम किया था| उन्होंने कुल 12 मैचों में 582 रन बनाए थे| जिसकी बदौलत इन्हें ऑरेंज कैप मिला|
डेक्कन चार्जर्स टीम के तेज गेंदबाज आरपी सिंह को सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने पर पर्पल कैप मिला| इस सीजन के दौरान आरपी सिंह ने 16 मैचों में कुल 23 विकेट लिए|
2010
आईपीएल के तीसरे सीजन को चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता मगर इस टीम का कोई भी खिलाड़ी ऑरेंज कैप व पर्पल कैप नहीं जीत पाया| इस सीजन में मुंबई इंडियंस के सचिन तेंदुलकर ने 15 मैचों में 618 रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल की| वही डेक्कन चार्जर्स के प्रज्ञान ओझा ने 16 मैचों में 21 विकेट चटका कर पर्पल कैप को अपने नाम किया|
2011
इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फाइनल में आकर चेन्नई सुपर किंग्स हार गई और आईपीएल का खिताब जीतने में असफल रही मगर इस टीम के बल्लेबाज क्रिस गेल ने 12 मैचों में 608 रन बनाकर ऑरेंज कैप का खिताब अपने नाम किया था| इस दौरान क्रिस गेल ने दो शतक और 3 अर्धशतक लगाए थे|
पर्पल कैप पर मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज मलिंगा ने बाजी मारी| मलिंगा ने 16 मैचों में कुल 28 विकेट चटकाए थे|
2012
आईपीएल के सीजन पांच में एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के क्रिस गेल ने ऑरेंज कैप का खिताब हासिल किया| इस सीजन में गेल ने 14 मैचों में 733 रन बनाएं जिसमें एक शतक और सात अर्धशतक शामिल है| पर्पल कैप को इस बार दिल्ली डेयरडेविल्स के तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल ने 16 मैचों में 25 विकेट लेकर यह किताब हासिल किया|
2013
चेन्नई सुपर किंग्स के माइकल हस्सी ने 17 मैचों में कुल 733 रन बनाकर ऑरेंज कैप का खिताब जीता| इस सीजन के दौरान माइकल ने एक मैच में सर्वाधिक 95 रन बनाएं| वही दन ब्राउन है आईपीएल के 2013 तक के इतिहास में सर्वाधिक 32 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम किया|
2014
आईपीएल 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहली बार आईपीएल का खिताब हासिल किया और इसी टीम के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को 16 मैचों में कुल 660 रन बनाने पर ऑरेंज कैप मिला|
चेन्नई सुपर किंग्स के मोहित शर्मा ने 16 मैचों में कुल 23 विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल की|
2015
इस सीजन में डेविड वॉर्नर ने ऑरेंज कैप हासिल की जिसमें उन्होंने 14 मैचों में कुल 562 रन बनाए थे| डेविड वॉर्नर उस समय सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनिंग बल्लेबाज थे| 2015 में एक बार फिर ड्वेन ब्रावो ने 17 मैचों में 26 विकेट लेकर पर्पल कैप का खिताब अपने नाम किया|
2016
यह सीजन आईपीएल का सबसे रोमांचक सीजन रहा जिसमें भारत के रन मशीन कहलाए जाने वाले विराट कोहली ने सीजन के दौरान 16 मैचों में कुल 973 रन बनाए| यह आईपीएल के इतिहास में एक बल्लेबाज द्वारा एक सीजन में बनाए गए सबसे ज्यादा रन है| इस सीजन में विराट ने 4 शतक और सात अर्धशतक लगाए थे| वही पर्पल केप का किताब सनराइजर्स हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार ने 17 मैचों में कुल 23 विकेट लेकर हासिल किया था|
2017
इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान वॉर्नर ने एक बार फिर ऑरेंज कैप हासिल की| वॉर्नर ने 14 मैचों में 641 रन बनाए थे जिसमें एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल है| भुवनेश्वर कुमार ने लगातार दूसरी बार पर्पल कैप का खिताब हासिल किया| उन्होंने 14 मैचों में कुल 26 विकेट लिए|
2018
SRH के केन विलियमसन को इस सीजन की ऑरेंज के मिली| विलियमसन ने 17 मैचों में कुल 737 रन बनाए जिसमें आठ अर्धशतक शामिल है| इस सीजन के दौरान विलियमसन का एक मैच में सर्वाधिक स्कोर 84 रन था| पर्पल कैप को इस बार पंजाब टीम के धीमे गेंदबाज एंड्रयू टाई ने 14 मैचों में 24 विकेट गिरा कर हासिल किया था|
2019
इस सीजन में ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपने आईपीएल केरियर का तीसरा ऑरेंज कैप हासिल किया| वॉर्नर ने 12 मैचों में कुल 693 रन बनाए थे जिसमें एक शतक और 8 अर्धशतक शामिल है| वही पर्पल कैप को CSK टीम के इमरान ताहिर ने 17 मैचों में 26 विकेट लेकर हासिल किया|
2020
आईपीएल के तेल में सीजन में पंजाब टीम के कप्तान केएल राहुल ने ऑरेंज कैप का खिताब हासिल किया| इस सीजन में राहुल ने 14 मैचों में कुल 670 रन बनाएं जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल है| और साथ ही राहुल ने एक मैच के दौरान आउट हुए बिना सर्वाधिक 132 रन बनाए| इस बार पर्पल कैप दिल्ली कैपिटल के कगिसो रबाडा ने 17 मैचों में कुल 30 विकेट लेकर हासिल किया|