IPL Stump Price: आईपीएल में लगे LED Stump क्यों होते है इतने महंगे ?

  • Post author:
You are currently viewing IPL Stump Price: आईपीएल में लगे LED Stump क्यों होते है इतने महंगे ?

दोस्तों आपने आईपीएल में लगे एलईडी स्टंप देखे ही होंगे लेकिन क्या कभी आपने यह सोचा है की IPL Stump Price कितना होती है ? अगर इन स्टंप पर लगी एक गिल्ली की ही बात करें तो वही केवल 40 से 50,000 तक आती है। तो इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं की पूरे IPL Stump Price कितनी ज्यादा हो सकती है?

आईपीएल मैच में मिलने वाले मैन ऑफ द मैच प्राइस से 30 गुना ज्यादा IPL Cricket Stump Price होती है। इतने महंगे स्टंप का इस्तेमाल करने के पीछे उनकी जबरदस्त टेक्नोलॉजी छुपी होती है। क्योंकि इन स्टंप में एलईडी, मोशन सेंसर और माइक लगा होता है जिस वजह से आईपीएल स्टंप प्राइस बहोत ज्यादा होता है और यह स्टंप मैच में सही निर्णय लेने में मदद करता है।

इसी के साथ चलिए जानते हैं कि IPL Cricket Stump इतने महंगे क्यों होते है और आईपीएल में अन्य स्टंप का इस्तेमाल क्यों किया जाता है साथ ही आईपीएल क्रिकेट स्टंप की कीमत कितनी होती है उसको भी जानते हैं।

LED Stump किसने बनाया ?

इन स्टंप का आविष्कार होने से पहले क्रिकेट में आम लकड़ी के स्टंप लगाए जाते थे। लेकिन 2012 में ऑस्ट्रेलियाई कंपनी Bronte Eckermann ने इन सिस्टम और गिली का आविष्कार किया था। जिसे पहली बार big bash T20 जो की एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट लीग है उसमें इस्तेमाल किया गया था। बाद में इन स्टंप का इस्तेमाल 2016 के T20 लीग में किया गया था जिसके लिए बीसीसीआई का 2 करोड़ का खर्चा हुआ था।

आईपीएल में एलईडी स्टंप कब से इस्तेमाल होने लगा ?

आईपीएल में 2008 से 2015 तक आम लकड़ी के स्टंप्स का इस्तेमाल किया जाता था। लेकिन 2016 के आईपीएल सीजन में पहली बार एलईडी स्टंप्स का इस्तेमाल किया गया और तब से लेकर अभी तक आईपीएल के हर मुकाबले में एलईडी स्टंप का ही इस्तेमाल किया जाता है।

IPL Stump Price : क्रिकेट मैच में खेले जाने वाले स्टंप की कीमत क्या होती है ?

IPL LED Stumps आने के बाद T20 के अधिकतर हर मुकाबले में इन स्टंप्स का इस्तेमाल किया जाता है। आईपीएल में भी अन्य stumps का इस्तेमाल होता है जिसकी प्राइस रिपोर्ट के अनुसार 10 से 35 लाख के बीच होती है। और इन स्टंप्स की जो एक गिल्ली होती है उसकी कीमत 40,000 से 50,000 के करीब होती है। इन स्टंप के इतने महंगे होने का कारण इनकी टेक्नोलॉजी है।

 यह भी देखे : आईपीएल में सबसे लंबा छक्का किसने लगाया ?

ipl cricket stumps

IPL Cricket Stump Price अधिक क्यों होता है ?

हम सब आईपीएल तो देखते हैं पर क्या कभी किसी ने सोचा कि आईपीएल में इस्तेमाल किए जाने वाले IPL LED Stump Price इतनी ज्यादा क्यों होती हैं। जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दे की आईपीएल में जिस स्टंप का प्रयोग किया जाता है उसकी कीमत लाखों में होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इन स्टंप में कुछ ऐसी खासियत होती है जो पुराने समय के स्टंप्स में नहीं हुआ करती थी।

आईपीएल में लगे एलईडी स्टंप्स में कई अलग-अलग सेंसर होते हैं। जो हल्का सा भी गेंद के संपर्क में आकर उनकी LED जल उठती हैं। स्टंप्स के ऊपर लगी गिल्ली कोई भी हलचल होने से वह एक सेकंड के 1/1000 वह हिस्से में एलईडी जला देती है।  

यह भी पढ़े : IPL Ka Baap Kaun Hai: जानिए आईपीएल का बाप किस टीम को कहा जाता है ?

इसी के साथ stump में माइक भी लगे होते हैं जो बल्ले से बॉल टकराने की आवाज बखूबी पकड़ लेते हैं। जिसकी वजह से अंपायर को डिसीजन लेने में काफी सहायता मिलती है और इसी कारण से आईपीएल स्टंप्स की कीमत इतनी ज्यादा होती है।

आईपीएल में इस्तेमाल हुए एलईडी स्टंप की खासियत ?

आईपीएल में आम स्टंप्स की जगह एलईडी स्टंप्स का इस्तेमाल करने के पीछे काफी सारी वजह होती है। क्योंकि आम स्टंप्स के मुकाबले एलईडी स्टंप्स में बहुत सी ऐसी खासियत होती है जो अंपायर को डिसीजन लेने में काफी मदद करती है।  

Durability 

आईपीएल में इस्तेमाल किए जाने वाले इस स्टंप्स को बहुत ही खास लकड़ी से बनाया जाता है। इसमें जो लकड़ी का इस्तेमाल होता है वह बहुत ही हाई क्वालिटी की लकड़ी होती है। जिसकी वजह से तेज गेंद लगने पर भी यह काफी ज्यादा प्रेशर झेल लेती है।

LED Technology

आईपीएल मैच में लगे स्टंप्स के अंदर एलईडी लगी होती है। जब भी बॉल स्टंप्स को छूती है तो यह एलईडी जल उठती है और स्टंप्स की लाइट को देखकर अंपायर अपना डिसीजन आसानी से ले लेते हैं।

Sensor 

पुराने स्टंप्स के मुकाबले जो भी नए स्टंप्स होते हैं उनमें एलईडी के साथ-साथ सेंसर भी लगा होता है और ऐसे ही स्टंप्स आईपीएल में भी लगाए जाते हैं। जिनके अंदर एलईडी के साथ-साथ मोमेंट सेंसर भी दिए होते हैं। जब भी स्टंप्स में कोई भी हलचल होती है तो मोशन सेंसर से डिटेक्ट कर लेती है और एलईडी चल जाती है।

FAQ’s

प्रश्न 1) आईपीएल में एक स्टंप की कीमत कितनी होती है ?

उत्तर 1) आईपीएल के दौरान एलईडी स्टंप्स का प्रयोग किया जाता है जिसकी कीमत लाखों में होती है। ऐसे में एक स्टंप्स की कीमत बता पाना थोड़ा मुश्किल है लेकिन पूरा स्टंप्स का सेट 30 लाख से 50 लाख के आसपास का होता है। जिसमें एक गिल्ली की कीमत 50,000 के करीब होती है।  

प्रश्न 2) स्टंप्स कितने इंच का होता है ?

उत्तर 2) क्रिकेट में इस्तेमाल हुए स्टंप्स की लंबाई जमीन से 28 इंच (71.12cm) की होती है।  

प्रश्न 3) क्रिकेट स्टंप के बीच कितनी दूरी होती है ?

उत्तर 3) इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम या फिर आईपीएल में इस्तेमाल हुए जाने वाले एलईडी स्टंप की दूरी एक दूसरे से 9 इंच की होती है और पिच की दोनों तरफ सिस्टम इसी दूरी पर लगाए जाते हैं।

Arpit Sharma

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम Arpit Sharma है मुझे क्रिकेट खेलना और देखना बहोत पसंद है जिस वजह से मुझे क्रिकेट की जानकारी है और यह जानकारी मुझे आपके साथ शेयर करके अच्छा लगता है।

Leave a Reply