IPL 2024 Schedule को लेकर एक बड़ी खबर निकाल कर आ रही है जहां पर ऐसा कहा जा रहा है कि आईपीएल का शेड्यूल अलग अलग phases में करवाया जाएगा। जिसका पहला फेज जल्द ही announce होने वाला है।
जैसा की मार्च 2024 से आईपीएल का 17 सीजन खेला जाने वाला है लेकिन आईपीएल कब से शुरू होना है और पहला मैच किस-किस टीम के बीच होना है अभी तक इसकी जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है।
लेकिन आईपीएल के फैंस के लिए खुशखबरी है क्योंकि न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि आईपीएल का शेड्यूल तैयार किया जा रहा है और जो फैंस को कभी भी देखने को मिल सकता है। यहाँ तक की कुछ लोग का यह भी कहना है कि IPL 2024 Schedule लगभग 23-25 फरवरी तक देखने को मिल जाएगा।
IPL 2024 Schedule Latest Update – Phases में होंगे मैच
IPL 2024 Schedule: आईपीएल सीजन 17 के शेड्यूल को आने में लगने वाले समय का सबसे बड़ा कारण लोकसभा के इलेक्शन है। लेकिन आईपीएल को लेकर एक अपडेट आई है, जहां पर न्यू 18 की रिपोर्ट के आधार पर कहा जा रहा है कि आईपीएल का शेड्यूल phases में जारी किया जाएगा और आईपीएल गवर्नर काउंसलिंग के अध्यक्ष अरुण सिंह आईपीएल की शेड्यूल list को तैयार करने में लगे हुए हैं।
इसके अलावा इस बार जो आईपीएल का शेड्यूल होने वाला है वह 2 फेस में देखने को मिलेगा जैसा 2019 में देखा गया था। इस बार 2024 की शेड्यूल के अनुसार पहले कुछ teams के मैच की तारीख निकली जाएगी और उसके बाद पोलिंग की तारीख को मद्दे नज़र रखते हुए बाकी teams के मैच की तरीको का ऐलान किया जाएगा।
कहां होगा आईपीएल 2024 का मैच ?
IPL 2024 Schedule: अभी तक ऐसी खबर निकल के सामने आ रही थी की लोकसभा चुनाव के कारण आईपीएल का मैच भारत के अलावा बाहरी देशों में भी खेला जा सकता है। लेकिन कुछ समय पहले आईपीएल के अध्यक्ष अरुण कुमार ने यह बात साफ कर दी के लोकसभा चुनाव होने के बावजूद भी आईपीएल के सारे मैच भारत देश में ही खेले जाएंगे।
दरअसल बीसीसीआई की होम मिनिस्ट्री और इलेक्शन कमीशन के साथ बात चीत चल रही हैं। जिससे कि किसी भी काम में कोई भी वधा न आ पाए।
2019 मैं भी हुआ था ऐसा
इससे पहले भी 2019 में ऐसा ही मंजर देखने को मिला था जहां पर 2019 लोकसभा चुनाव के कारण आईपीएल को 7 phases में करवाया गया था। 2019 में हो रहे आईपीएल के वक्त बीसीसीआई ने केवल पहले दो हफ्तों का आईपीएल शेड्यूल जारी किया था। उसके बाद जैसे ही इलेक्शन डेट निकल के सामने आई थी उसके आधार पर ही बाकी मैच खेले गए थे। उस समय भी सारे मैच भारत में ही खेले गए थे और इस बार भी वैसा ही होने जा रहा है।
IPL Ticket कैसे बुक करते है ?
यदि आप भी आईपीएल के बड़े फैन हैं और अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में मैच देखना चाहते हैं। तो उसके लिए अभी फिलहाल आईपीएल 2024 टिकट बुकिंग शुरू नहीं की गई है। लेकिन यदि आप जानना चाहते हैं की कैसे आईपीएल की टिकट बुक करते हैं। तो उसके लिए आप हमारा यह आर्टिकल How to Book IPL Ticket पढ़ सकते है।