क्या हार्दिक पांड्या IPL 2025 से हुए बाहर ? जानिए पूरी सच्चाई।

  • Post author:
You are currently viewing क्या हार्दिक पांड्या IPL 2025 से हुए बाहर ? जानिए पूरी सच्चाई।

एक तरफ आईपीएल 2025 के ऑक्शन शुरू होने वाले हैं तो दूसरी तरफ मुंबई इंडियन टीम को आईपीएल 2025 शुरू होने से पहले ही एक बहुत बड़ा झटका लग चुका है। जहां पर मुंबई इंडियन के कप्तान हार्दिक पांड्या आईपीएल 2025 के पहले मैच से ही बाहर हो चुके हैं।  

इस बार का IPL 2025 Mega Auction सऊदी अरब के शहर जेद्दा में 24-25 November 2024 को आयोजित किया जायेगा। जिसमें कई नए खिलाड़ियों के चेहरे देखने को मिलेंगे। ऐसे में हर फ्रेंचाइजी अपने टीम में अच्छे खिलाड़ियों को शामिल करने के लिए ऊंची से ऊंची बोली लगाते हुए दिखाई देगी।

हार्दिक पांड्या क्यों नहीं खेलेंगे IPL 2025 का पहला मैच ?

पिछले साल हुए आईपीएल 2024 में हार्दिक पंड्या हमें मुंबई इंडियन के कप्तान के तौर पर नजर आए थे। जहां इस बार भी आईपीएल 2025 में हार्दिक मुंबई इंडियन के कप्तान रहने वाले हैं। लेकिन शुरुआती पहले मैच में हार्दिक हमें नजर नहीं आएंगे क्योंकि पिछले साल मुंबई इंडियन टीम के द्वारा 3 बार स्लो रेट ओवर कराने के कारण पंड्या पर अगले मैच न खेले जाने का बैन लगा दिया गया था।  

लेकिन वो आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियन टीम का लखनऊ सुपर जॉइंट के साथ आखिरी मुकाबला था इसलिए 2025 आईपीएल के पहले मैच में पंड्या हमें नहीं  नजर आएंगे और उनकी जगह कोई और कप्तानी संभालता हुआ दिखाई देगा।

हार्दिक की जगह कौन बनेगा नया कप्तान ?

वैसे तो मुंबई इंडियन टीम ने हार्दिक पांड्या को आईपीएल 2025 के लिए रिटर्न कर लिया है। इसलिए फिर से पंड्या कप्तानी संभालते हुए नजर आएंगे लेकिन पिछले साल हुए BAN के कारण पहले मैच में दूर रहेंगे। और कोई दूसरा खिलाड़ी कप्तानी करता हुआ दिखाई देगा। ऐसे में अनुमान लगा सकते हैं कि उनकी जगह शेष अय्यर या फिर केएल राहुल में से कोई पहले मैच में कप्तान के तौर पर नजर आ सकता है।

क्या है स्लो ओवर रेट ?

BCCI के नियम के अनुसार आईपीएल में स्लो ओवर रेट का मतलब होता है कि यदि किसी टीम द्वारा दिए गए समय से अधिक समय में 20 ओवर करवाया जाता है तब स्लो ओवर रेट लागू होता है। जिसके मुताबिक टीम के कप्तान के ऊपर जुर्माना लगता है।

इसे ऐसे समझे कि अगर किसी टीम ने पहली बार स्लो ओवर रेट तहत अपना ओवर खत्म किया तो उस टीम के कप्तान को 12 लाख का जुर्माना लगता है। दूसरी बार फिर से यह होने पर टीम के कप्तान को 24 लाख का जुर्माना लगता है और यदि तीसरी बार भी टीम के द्वारा यह गलती होती है। तब कप्तान को 30 लाख का जुर्माना और अगले मैच के लिए BAN कर दिया जाता है। और इसके साथ बाकी खिलाड़ियों को भी 12 लाख या उस मुकाबले के लिए मिली फीस में से आदि फीस देनी पड़ती है।

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। मुझे क्रिकेट में बहोत अधिक रूचि है जिस वजह से क्रिकेट से सम्भन्दित जानकारी आप सभी के साथ शेयर करके मुझे अच्छा लगता है।

Leave a Reply