Eden Gardens Stadium Pitch Report: जानिए बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ के लिए पिच रिपोर्ट के बारे में।

  • Post author:
You are currently viewing Eden Gardens Stadium Pitch Report: जानिए बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ के लिए पिच रिपोर्ट के बारे में।

अहमदाबाद में स्थित कोलकाता नाइट राइडर्स का होम ग्राउंड ईडन गार्डन स्टेडियम का निर्माण 1864 में हुआ था। जहा पर कई सारे इंटरनेशनल, ODI, T20, आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं। और आज हम इस आर्टिकल के जरिए Eden Gardens Stadium Pitch Report in Hindi के बारे में stats देखने वाले है।  

Eden Gardens Stadium Pitch Report के मुताबिक अगर आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो ज्यादातर पहली पारी में गेंदबाजी करने वाली टीमों ने ज्यादा जीत हासिल कि है। बाकी बल्लेबाजों के पक्ष में भी यह पिच कारगर साबित हुई है क्योंकि उनको भी बाउंड्रीज लगाने में आसानी रहती है।  

इसके अलावा ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले गए सभी ODI, T20, IPL matches के रिकॉर्ड के बारे में हम देखेंगे और अभी तक इस क्रिकेट स्टेडियम पर कितने आईपीएल मैचेस खेले जा चुके है और कौन सी आईपीएल टीम कितनी बार जीती और हारी है उसके आंकड़ों पर भी आज इस आर्टिकल Eden Gardens Pitch Report in Hindi की मदद से जानेंगे।

Eden Gardens Stadium के बारे में जानकारी।

कोलकाता का ईडन गार्डन स्टेडियम भारत का सबसे पहला और दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम है। जिसका निर्माण 1864 में हुआ था। इस स्टेडियम पर भारत ने काफी इंटरनेशनल और बड़े-बड़े टूर्नामेंट मैचेस खेले है। 

Eden Gardens Stadium Pitch Report in Hindi

इसके अलावा इस स्टेडियम को आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर का होम ग्राउंड भी कहा जाता है। जिस पर 2023 तक 84 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं। और आईपीएल 2024 में भी काफी मैच खेले जाने वाले हैं। वही बात करें इस स्टेडियम की कैपेसिटी की तो करीब 6800 दर्शक इस स्टेडियम में बैठ कर क्रिकेट देख सकते है।

Eden Garden Cricket Stadium पिच की जानकारी।

Eden Gardens Pitch Report : ईडन गार्डन स्टेडियम पर आईपीएल के 82 मैचेस खेले जा चुके हैं जिसमें से जिस टीम ने पहले बैटिंग करी है वह 34 मैच जीत चुकी है और वहीं पर दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम 48 मैच जीती है। इसके अलावा 222.3 का average First Inning Score 2023 भी रहा है।

IPL Records (till 2023)Stats
IPL Match Played86
Batting First Won35
Bowling First Won51
Highest Team Total235
Highest Team Chased188
Average 1st Inning Scores160

Eden Gardens Stadium Pitch Report in Hindi

इस पिच पर बल्लेबाजी कर रही टीम के लिए सतक लगाना आसन रहता है लेकिन अगर आपके सामने कोई स्पिनर गेंदबाज आ गया है तो बाउंड्रीज तक गेंद पहुंचने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ जाता है। यदि बल्लेबाज स्पिनर को अच्छे से समझ जाए तो विरोधी टीम को अच्छा आंकड़ा दे सकता है।

गेंदबाजों के लिए ईडन गार्डन स्टेडियम की पिच काफी कारगर साबित होती है क्योंकि इस पिच पर गेंदबाज आसानी से विकेट गिरा लेते हैं। दरअसल ईडन गार्डन स्टेडियम की पिच लाल मिट्टी की होने के करण शुरुआती overs में गेंदबाज गेंद को अच्छा स्विंग करा लेते हैं।  

इस पिच पर तेज गेंदबाज के मुकाबले जो स्पिनर बॉलर्स होते हैं  उनकी गेंद काफी स्विंग करती है और पिच पर गेंद पडने के कारण पिच में दरार आ जाती है जिससे गेंद को और उछाल मिलता है। इसलिए इस पिच पर देखा गया है कि जिन टीमों ने शुरुवात में गेंदबाजी कराई है वह अक्सर ज्यादा मैच जीती है।

आईपीएल में ईडन गार्डन की पिच गेंदबाज के लिए कैसी रहती है ?

यह पिच गेंदबाजों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद रहती है क्योंकि ये पिच काली कपास मिट्टी से बनीहै इसलिए जितने भी स्पिनर बॉलर्स होते हैं उनकी गेंद इस पिच पर ज्यादा स्पिन होती है जिसके कारण बल्लेबाज गेंद को आसानी से समझ नहीं पाते हैं और ऐसे में विकेट करवा देते हैं। और कुछ समय बाद गेंद और भी ज्यादा उछलने लगती है।

आईपीएल में ईडन गार्डन की पिच बल्लेबाज के लिए कैसी रहती है ?

बल्लेबाजी करना इतना मुश्किल नहीं होता है लेकिन अगर बल्लेबाज के सामने कोई स्पिनर गेंदबाज आ जाए। तब उसको पिच की वजह से गेंद को घूमाने में ज्यादा मदद मिल जाती है। एक बार बल्लेबाज उस स्पिनर गेंदबाज को समझ गया फिर तो उसकी गेंदो पर भी आसानी से रन बना सकता है।

यह भी पढ़े : Arun Jaitley Stadium Pitch Report जानिए क्रिकेट पिच रिपोर्ट और आकडो के बारे में।

Eden Garden Stadium IPL Stats

TeamsTotal MatchesWonLost
KKR814734
MI131003
CSK120606
RCB120507
PBKS120309
RR110308
DC090207
SRH090306
GT020200
LSG020101

Eden Garden ODI Stats

Total Matches34
Batting First Won20
Bowling First Won13
Average First Inning Scores243
Average Second Inning Scores204

Eden Garden T20 Stats

Total Matches12
Batting First Won05
Bowling First Won07
Average First Inning Scores155
Average Second Inning Scores137

Arpit Sharma

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम Arpit Sharma है मुझे क्रिकेट खेलना और देखना बहोत पसंद है जिस वजह से मुझे क्रिकेट की जानकारी है और यह जानकारी मुझे आपके साथ शेयर करके अच्छा लगता है।

Leave a Reply