CSK Ka Baap Kaun Hai : जानिए CSK को कौन दे रहा है टक्कर।

  • Post author:
You are currently viewing CSK Ka Baap Kaun Hai : जानिए CSK को कौन दे रहा है टक्कर।

CSK Ka Baap Kaun Hai : चेन्नई सुपर किंग्स एक ऐसी टीम है जिसे हर कोई पसंद करता है और इसको पसंद करने की सबसे बड़ी वजह है इस टीम में महेंद्र सिंह धोनी का होना। लेकिन क्या आप जानते हैं सीएसके का बाप कौन है। चेन्नई सुपर किंग्स जिसने पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है। लेकिन फिर भी चेन्नई सुपर किंग्स का बाप कोई और है।

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा मुंबई इंडियंस एक ऐसी टीम है जो चेन्नई सुपर किंग्स को बराबर की टक्कर देती है। लेकिन असल में CSK Ka Baap Kaun Hai इसकी पुष्टि बाकि टीमों के बिच खेले गए head to head records देख कर ही लगाया जा सकता है। जिसको हम इस आर्टिकल के जरिये पता करने वाले है। 

Chennai Super Kings Ka Malik Kaun Hai – सीएसके का मालिक कौन है ?

आईपीएल की सबसे पसंदीदा टीम चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक का नाम N. Srinivasan है। जिन्होंने Chennai Super Kings Private Limited के द्वारा सीएसके फ्रेंचाइजी खरीद रखी है।

Chennai Super Kings Ka Baap Kaun Hai

हम आपको बता दे की पहले चेन्नई सुपर किंग्स पर मालिकाना हक इंडिया सीमेंट लिमिटेड कंपनी का था। लेकिन उसके बाद इसका मालिकाना हक चेन्नई सुपर किंग्स प्राइवेट लिमिटेड के हक में कर दिया गया है। जो की इंडियन सीमेंट लिमिटेड की ही एक होल्डिंग कंपनी है। और इन दोनों कंपनियों के मालिक कोई और नहीं बल्कि और एन. श्रीनिवासन ही हैं। और सन 2008 से सीएसके का मालिकाना भी एन. श्रीनिवासन के पास ही मौजूद है।

CSK Ka Baap Kaun Hai – सीएसके का बाप कौन है ?

हम सभी फैंस को लगता है कि चेन्नई सुपर किंग्स सभी टीमों की बाप है लेकिन असल में मुंबई इंडियन चेन्नई सुपर किंग्स की बाप है। ऐसा इसलिए कहाँ जाता हैं क्योंकि अगर इन दोनों टीमों के head to head पर नजर डाली जाए। तो चेन्नई सुपर किंग्स ने 36 में से 16 मुकाबले जीते हैं वहीं मुंबई इंडियन ने 36 में से 20 मुकाबले जीते हैं। यानी मुंबई इंडियन सीएसके से भी आगे है।

इसी के साथ इन दोनों टीमों के आईपीएल ट्रॉफी रिकॉर्ड सामान्य है। मतलब Chennai Super Kings और Mumbai Indians दोनों ही टीमों ने पांच बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है। लेकिन मुकाबलों में अधिक जीत न होने के कारण मुंबई इंडियन आगे निकल जाती है।

यह भी पढ़े : GT Ka Baap Kaun Hai: आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटन का बाप कौन है ?

IPL TeamMWL
CSK vs MI361620
CSK vs PBKS281513
CSK vs RR281513
CSK vs Delhi Capital291910
CSK vs KKR281810
CSK vs MI361610
CSK vs SRH19145
CSK vs Deccan Chargers1064
CSK vs GT523
CSK vs PW642
CSK vs LSG211

सीएसके का बाप कौन है से सम्बंधित प्रश्न।

प्रश्न 1) सीएसके का बाप कौन है। CSK Ka Baap Kaun Hai

उत्तर 1) सीएसके का बाप मुंबई इंडियन है क्योकि चेन्नई सुपर किंग्स ने 36 में से 16 मुकाबले जीते हैं वहीं मुंबई इंडियन ने 36 में से 20 मुकाबले जीते हैं। अगर आप इसके Head to Head रिकॉर्ड को देखते हो तो आपको यह बात समझ आएगी की सीएसके का बाप मुंबई इंडियन को कहा जाता है।

प्रश्न 2) चेन्नई सुपर किंग्स का वर्तमान मालिक कौन है ?

उत्तर 2) चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक का नाम और एन. श्रीनिवासन है जिनकी कंपनी चेन्नई सुपर किंग्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा सीएसटी को खरीदा गया है।  

प्रश्न 3) CSK कितनी बार आईपीएल जीती है ?

उत्तर 3) CSK ने पांच बार आईपीएल सीजन में जीत हासिल की है।  

यह भी पढ़े :

Arpit Sharma

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम Arpit Sharma है मुझे क्रिकेट खेलना और देखना बहोत पसंद है जिस वजह से मुझे क्रिकेट की जानकारी है और यह जानकारी मुझे आपके साथ शेयर करके अच्छा लगता है।

Leave a Reply