Chennai Super Kings Ka Malik Kaun Hai – आईपीएल की सबसे मन पसंदीदा टीम चेन्नई सुपर किंग के बारे में सब जानते होंगे लेकिन क्या आपको चेन्नई सुपर किंग का मालिक कौन है इसके बारे में पता है। बहुत कम लोग होंगे जिन्हें चेन्नई सुपर किंग के मालिक का नाम पता होगा।
आईपीएल की शुरुआत 2008 से हुई थी जिसमें CSK Team के कप्तान एम.एस. धोनी थे। और अभी तक उन्होंने ही कप्तानी संभाली हुई है। इसी के साथ 2008 से लेकर अभी तक चेन्नई सुपर किंग के मालिक भी नहीं बदले हैं जिनका नाम श्रीनिवासन है।
तो चलिए इस आर्टिकल CSK Team Ka Malik Kaun Hai के जरिए जानते हैं कि श्रीनिवासन कौन है ? इसके साथ यह भी देखते हैं कि सीएसके का असली मालिक कौन है और उस कंपनी का क्या नाम है।
IPL Team | Chennai Super King |
Established | 2008 |
CSK Home Ground | M. A. Chidambaram Stadium |
Current Captain | M. S. Dhoni |
Current Coach | Stephen Fleming |
CSK IPL Trophies | Five Times (2010, 2011, 2018, 2021, 2023) |
IPL 2024 CSK First Match | 22nd March, 2024 |
Chennai Super Kings Ka Malik Kaun Hai (चेन्नई सुपर किंग का मालिक कौन है ?)
CSK Ka Malik Kaun Hai : आईपीएल में सबसे ज्यादा जीतने वाली टीम चेन्नई सुपर किंग के मालिक की बात करें तो इसे चेन्नई सुपर किंग क्रिकेट लिमिटेड कंपनी द्वारा खरीदा गया है जिसके मैनेजिंग डायरेक्टर N. Srinivasan है। जिनका पूरा नाम Narayanaswami Srinivasan है।
सन 2008 से N. Srinivasan ही सीएसके के मालिक है, जिन्होंने इंडिया सीमेंट कंपनी के द्वारा शुरुआत में सीएसके को खरीदा था लेकिन 2015 के बाद चेन्नई सुपर किंग क्रिकेट लिमिटेड जो की इंडिया सीमेंट की ही ओनरशिप में आती है। उसके द्वारा CSK team को खरीद लिया गया था और अभी तक N. Srinivasan ही इस टीम के मालिक बने हुए हैं।
इसी के साथ Narayanaswami Srinivasan जो इंडिया सीमेंट के मालिक है वह अपने समय में आईसीसी और बीसीसीआई के फॉर्मर प्रेसिडेंट भी रह चुके है।
N. Srinivasan कौन है ?
अगर श्रीनिवासन जी की बात करे तो इन्हें चेन्नई सुपर किंग का मालिक कहा जाता है। जो इंडिया सीमेंट कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट आफ मैनेजिंग डायरेक्टर भी है। दरअशल हम आपको बता दें कि आईपीएल टीम के मालिक चेन्नई सुपर किंग क्रिकेट लिमिटेड के द्वारा इन्होंने प्रमोटर के रूप में अपनी वापसी की है। इतना ही नहीं बल्कि श्रीनिवासन ICC के पुराने अध्यक्ष और BCCI के पुराने प्रेसिडेंट के तौर पर भी रह चुके हैं।
CSK Team ने कितनी ट्रॉफी जीती है ?
आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग जिसके कप्तान एमएस धोनी है। इस टीम ने आईपीएल में 5 बार (2010, 2011, 2018, 2021, 2023) में मैच जीत कर अपने नाम ख़िताब हासिल किया है। जहां पर चेन्नई सुपर किंग ने पहले आईपीएल ट्रॉफी सन 2010 में उठाई थी और पिछले साल हुआ आईपीएल 2023 में भी चेन्नई सुपर किंग विजेता रही थी।
यह भी पढ़े : IPL 2024 Schedule Phase 1 जाने किस टीम के साथ होगा पहला मैच।
FAQ’s
प्रश्न 1) CSK Team का हेड ऑफिस कहां पर है ?
उत्तर 1) CSK का हेड ऑफिस तमिलनाडु में है।
प्रश्न 2) IPL 2024 में चेन्नई सुपर किंग का कैप्टन कौन है ?
उत्तर 2) IPL 2024 में एम.एस. धोनी चेन्नई सुपर किंग के कप्तान है और इस बार इनका आखिरी आईपीएल होने वाला है।
प्रश्न 3) CSK अभी तक कितनी बार आईपीएल जीत चुकी है ?
उत्तर 3) CSK अभी तक 5 बार आईपीएल मैच जीत चुकी है।
प्रश्न 4) चेन्नई सुपर किंग का मालिक कौन है ?
उत्तर 4) चेन्नई सुपर किंग के मालिक का नाम N. Srinivasan है।
यह भी पढ़े : IPL 2024 Live कैसे देखे ? जाने फ्री में मोबाइल और टीवी पर आईपीएल देखने का तरीका।