IPL Captain List 2024: जाने कौन बनेगा अपनी टीम का कप्तान और किस कप्तान की कितनी रेटिंग है।

  • Post author:
You are currently viewing IPL Captain List 2024: जाने कौन बनेगा अपनी टीम का कप्तान और किस कप्तान की कितनी रेटिंग है।

जैसा कि आईपीएल 2024 जल्द ही शुरू होने वाला है और ऐसे में हर टीमों के खिलाड़ी मैदान में उतरने के लिए तैयार है। वहीं पर बात करें IPL Captain List 2024 की इस बार कौन सी टीम का कौन कप्तान रहेगा। क्युकी कई ऐसी टीम्स है जिनके कैप्टन में बदलाव देखने को मिल रहे हैं।

इस बार IPL 2024 Captain List All Team में कई नए नाम जुड़ते हुए नजर आए है लेकिन कुछ टीमों के कप्तान पहले वाले ही देखने को मिल रहे हैं।

इस साल IPL 2024 Team Captain में किस किस खिलाडी के नाम रहने वाले हैं। इसका विवरण हम उनकी रेटिंग और रैंकिंग के आधार पर करेंगे। और उसके आधार पर यह भी जानेंगे कि किस टीम का कैप्टन स्ट्रांग होने वाला है और किस टीम का कैप्टन कमज़ोर रहने वाला है।

IPL Latest Update 2024 – Date & First Match (आईपीएल कब से शुरू होगा ?)

IPL Latest Update 2024: हाल ही में आईपीएल की तरफ से सबसे बड़ी खबर निकल कर आई थी जहां पर यह बताया गया था कि आईपीएल का शेड्यूल 2 Phases में निकाला जाएगा। इसके अलावा Date को लेकर भी कुछ confirm नहीं हो रहा था। लेकिन एक नई अपडेट निकली है जहां पर खुद अरुण धूमल ने आईपीएल की डेट को कंफर्म कर दिया है और यह बताया है कि आईपीएल का पहला मैच 22 March 2024 को खेला जाएगा। लेकिन अभी भी कुछ reports की माने तो 22 या 23 मार्च में से कोई एक डटे रहने वाली है।

यदि आईपीएल 22 मार्च 2024 से शुरू होगा जिसके chances काफी ज्यादा है। तो इसका पहला मैच चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में देखने को मिल सकता है। हालांकि अरुण धूमल ने एक इंटरव्यू में भी बताया है कि वह चेन्नई में अपना पहला मैच खेलने की प्लानिंग कर रहे हैं।

यदि मैच चेन्नई में होता है तो इसका पहला मुकाबला चेन्नई और गुजरात टाइटन के बीच खेला जा सकता है। फिलहाल इसके बारे में अभी कोई भी पुष्टि नहीं की गई है। इसका खुलासा शेड्यूल आने पर ही कंफर्म किया जाएगा।

IPL 2024 Captain List All Team (आईपीएल 2024 में अपनी टीम का कौन बनेगा कैप्शन। )

अब केवल आईपीएल में सिर्फ एक महीना ही रह गया है। और इसी के साथ आईपीएल के अध्यक्ष ने आईपीएल 2024 की डेट को भी जारी कर दिया है। ऐसे में चलिए एक बार फिर देख लेते है कि आईपीएल 2024 में किस टीम के पास कौन सा कैप्टन रहने वाला है।

IPL Team Captain Name
CSKMahendra Singh Dhoni
MIHardik Pandya
RCBFaf du Plesssis
KKRShreyas Iyer
LSGK. L Rahul
RRSanju Samson
DCDavid Warner
PBKSShikhar Dhawan
GTShubman Gill
SRHAden Markram

IPL Captain List 2024 All Team Rating

यहां पर हम हर टीमों के कप्तान के बारे में उनकी रेटिंग और रैंकिंग के आधार पर देखने वाले हैं। जिससे यह पता चल सके की आईपीएल 2024 में किस टीम का कैप्टन ज्यादा तगड़ा हो सकता है और किस टीम का कैप्टन कमजोर।

Captain ListRatingRankingWIN %
Aden Markram
(SRH)
10Total Match – 13
Won – 04
30.7%
Shubman Gill
(GT)
9Total Match – 01
Won – 01
100%
Shikhar Dhawan
(PBKS)
8Total Match – 22
Won – 08
36.3%
David Warner
(DC)
7Total Match – 83
Won – 40
48.1%
Sanju Samson
(RR)
6Total Match – 45
Won – 22
48.8%
K.L Rahul
(LGS)
5Total Match – 51
Won – 26
50.9%
Shreyas Iyer
(KKR)
4Total Match – 55
Won – 29
52.7%
RCB
Faf du Plesssis
3Total Match – 26
Won – 14
53.8%
MI
Hardik Pandya
2Total Match – 30
Won – 21
70%
M.S Dhoni
(CSK)
1Total Match – 226
Won – 133
58.8%

यह भी पढ़े : आईपीएल टिकट कैसे बुक करें? : जाने IPL 2024 के टिकट बुक करने का तरीका।

Arpit Sharma

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम Arpit Sharma है मुझे क्रिकेट खेलना और देखना बहोत पसंद है जिस वजह से मुझे क्रिकेट की जानकारी है और यह जानकारी मुझे आपके साथ शेयर करके अच्छा लगता है।

Leave a Reply