Babar Azam Net Worth: जानिए बाबर आज़म की कुल संपत्ति कितनी है ?

  • Post author:
You are currently viewing Babar Azam Net Worth: जानिए बाबर आज़म की कुल संपत्ति कितनी है ?

पाकिस्तान के 29 वर्ष खिलाड़ी Babar Azam Net Worth का खुलासा आज हम इस आर्टिकल में करने वाले हैं। लेकिन उससे पहले बता दे बाबर आज़म का जन्म 15 अक्टूबर 1994 में हुआ था और यह पाकिस्तान लाहौर के रहने वाले हैं। बाबर ने अपने क्रिकेट की शुरुआत 2008 में की थी। और आज यह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान है।  

क्रिकेट के अलावा बाबर आजम कई सारे विज्ञापन भी कमाई करते हैं इसलिए Babar Azam Net Worth in Rupee करोड़ों में है। जहां उनकी नेटवर्क का कुछ हिस्सा PSL और विज्ञापन भी आता हैं। वही Babar Azam Car Collection की तरफ नजर डाले तो उनके पास बीएमडब्ल्यू, ऑडी से लेकर और भी कारों के मालिक हैं। फिलहाल के लिए बाबर आजम अभी 2024 T20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। अगर बाबर आजम की कुल संपत्ति के बारे में विस्तार से जानना चाहते तो उसे आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Babar Azam Net Worth

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तरफ से खेलने वाले दाएं हाथ बल्लेबाज बाबर आजम काफी बेहतरीन बल्लेबाज हैं और साथ ही वर्तमान में पाकिस्तान टीम के कप्तान भी है। इन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी शानदार पारी करते हुए काफी अच्छा नाम कमाया है वही बात करें नेट वर्थ की तो बाबर की कुल संपत्ति 5 मिलियन डॉलर की है जो भारतई करेंसी के अनुसार 41 करोड़ की है।  

बाबर आजम न ही केवल क्रिकेट से इतनी कमाई करते हैं बल्कि इसके अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट के साथ भी जुड़े हुए हैं। जहां से उनकी सालाना कमाई करोड़ों में होती है। इतना ही नहीं बाबर आजम पाकिस्तान सुपर लीग में भी खेला करते हैं। बाकी बाबर आजम के पास कौन-कौन सी कार और बाइक के हैं वह हमने नीचे बताया हुआ है।  

Babar Azam Car Collection

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम के पास कारों का भी काफी बड़ा कलेक्शन है। जहां पर हाल ही में उनके भाई ने एशिया कप 2023 जितने की खुशी में बाबर को Audi e-Tron GT गिफ्ट की थी। जिसकी कीमत करोड़ों में है। इसके अलावा बाबर के पास Hyundai Sonata, Jeep, Audi A5, Lamborghini जेसि कार भी मौजूद है।

Babar Azam Bike Collection

बाबर को न केवल कारों का ही शौक है बल्कि बाइक्स का भी काफी ज्यादा शौक है। इसलिए इनके बाइक कलेक्शन में भी एक से एक सुपर बाइक आपको देखने को मिल जाएगी। जहां बात करें इनके कलेक्शन की तो इसमें Yamaha R1, BMW RR बाइक भी है। हालांकि इन दोनों के अलावा और कौन-कौन सी बाइक इनके पास मौजूद है उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

Babar Azam House 

पाकिस्तान क्रिकेटर बाबर आजम की नेट वर्थ में उनका मकान भी आता है जहां उनके मकान की कीमत करोड़ों में है। बाबर आजम लाहौर पाकिस्तान के रहने वाले है और वहीं पर इनका एक आलीशान Archi Cubes Design घर भी है। उनके घर में करीब 5 बेडरूम है और साथ एक स्टडी रूम भी है।  

Babar Azam PSL Salary

जिस तरह इंडिया में आईपीएल होता उसी तरह पाकिस्तान में पीएसएल होता है। जिसे हम पाकिस्तान सुपर लीग के नाम से जानते हैं। इसमें बाबर आजम पेशावर जालिम टीम की तरफ से दाएं हाथ बल्लेबाज के तौर पर खेला करते हैं और साथ ही बाबर आजम पेशावर जालिम टीम के कप्तान भी है। 

पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में बाबर को पेशावर जालिम टीम ने $104,866 की कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया था। इसी के साथ 2019 में बाबर आजम प्लैटिनम लेवल पर थे और उसमें उनके कमाई भारतीय रूपए के अनुसार 1.03 करोड़ की थी।

Babar Azam Endorsements

बाबर आजम की कमाई का एक जरिया ब्रांड एंडोर्समेंट भी है जहां पर यह कई सारी बड़ी-बड़ी ब्रांड के साथ उनके प्रमोशन करते हुए नजर आते हैं। जिसमें से कुछ ब्रांड की बात करी जाए तो उनके नाम Oppo, HBL, Credit Book, Free Fire, Huawei, Gray Nicholls है।

निष्कर्ष

दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल पाकिस्तान के खिलाड़ी बाबर आजम के बारे में था जहां हमने Babar Azam Net Worth in Rupee के बारे में जाना और साथ ही बाबर आजम कौन से और अलग-अलग तरीके से कमाई करते हैं उसके बारे में भी देखेंगे। इसके अलावा बाबर आज़म कार कलेक्शन में कौन-कौन सी कार शामिल है उसके बारे में भी पढ़ा।  

बाकी यदि आपको ऐसे ही किसी अन्य क्रिकेट प्लेयर के बारे में या फिर किसी दूसरी टीम के बारे में जानना हो तो नीचे जरूर कमेंट करें।

Arpit Sharma

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम Arpit Sharma है मुझे क्रिकेट खेलना और देखना बहोत पसंद है जिस वजह से मुझे क्रिकेट की जानकारी है और यह जानकारी मुझे आपके साथ शेयर करके अच्छा लगता है।

Leave a Reply