Nitish Rana Biography: जानिए नितीश की वाइफ और कॉमेडी स्टार कृष्णा अभिषेक के बीच का रिश्ता।

  • Post author:
You are currently viewing Nitish Rana Biography: जानिए नितीश की वाइफ और कॉमेडी स्टार कृष्णा अभिषेक के बीच का रिश्ता।

Nitish Rana Biography in Hindi: आईपीएल टीम के कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो काफी अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं या फिर करते आ रहे हैं। लेकिन उनके बारे में ज्यादा कोई नहीं जानता है। ऐसे ही आज हम बात करने जा रहे हैं नितेश राणा जीवन परिचय के बारे में जहां इन्होंने आईपीएल में कैसा प्रदर्शन किया है वो देखेंगे और साथ ही Nitish Rana Biography के बारे में भी जानेंगे। 

नीतीश राणा नहीं केवल आईपीएल ही नहीं बल्कि डोमेस्टिक क्रिकेट भी खिला करते हैं। हालांकि इन्होंने आईपीएल में काफी बड़े-बड़े स्कोर बनाये है जिसमे से अभी तक का हाई स्कोर 87 रन कर रहा है। आईपीएल 2023 में यह कोलकाता नाइट राइडर के कप्तान भी रह चुके हैं। बाकी इनकी वैवाहिक जीवन की बात करें तो Nitish Rana Wife का नामसाची मारवाह राणा है। जिनके साथ 2019 में इनका विवाह हुआ था। इसके अलावा Nitish Rana Family में माता-पिता के अलावा इनका एक बड़ा भाई भी है।

Nitish Rana Biography in Hindi

Player NameNitish Rana
Date of Birth23rd December, 1993
Hometown Delhi, India
Age30 years
Height & Weight5″8′ & 65kg
Hair ColourBlack
EducationDAV Centenary School & Vidya Jain School
Cricketer RoleBatsman
Batting StyleLeft Handed Batsman
IPL DebutMI
IPL TeamKKR 2024
Marital StatusMarried
Net Worth50 crore

Nitish Rana Family 

नितेश राणा के परिवार की बात करें तो इनके पिता का नाम डारा सिंह है जो की मैथ प्रोफेसर हैं। वही माता का नाम सतीश राणा है। नितीश के तीन और भाई बहन भी है। बहन का नाम विशाखा राणा है। इसके अलावा परिवार में  नितेश राणा की हमसफर यानी कि उनकी पत्नी साची मारवाड़ राणा भी है।

Father’s NameDara Singh
Mother’s NameSatish Rana
Sister’s NameVishakha Rana
Wife NameSaachi Marwah Rana

Nitish Rana Education 

नितीश राणा को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का काफी ज्यादा शौक था। नीतीश ने अपने स्कूल की पढ़ाई ने देव सैंटनरी पब्लिक स्कूल और विद्या जैन स्कूल से पूरी की थी।

Nitish Rana Wife

काफी लंबे समय से चल रहे गर्लफ्रेंड ब्वॉयफ्रेंड के अपने रिलेशनशिप को नितीश राणा ने 2019 में पति पत्नी के रूप में स्वीकार किया। नितेश ने 18 फरवरी 2019 को साची के साथ शादी की थी। जो की कहा जाता है कि पेशे से इंटीरियर डिजाइनर है और इसके अलावा कॉमेडी स्टार कृष्णा अभिषेक की चचरी बहन भी है।

Nitish Rana Wife
Nitish Rana Wife

Nitish Rana IPL Career

IPL 2015

नितीश राणा ने 2015 में आईपीएल में अपना पहला कदम रखा जहां पर इन्हें मुंबई इंडियन टीम में शामिल किया गया। लेकिन दुख की बात यह रही की नितीश को इस पूरे सीजन एक भी मैच खेलने को नहीं मिला।

IPL 2016

अगले साल 2016 में मुंबई इंडियन ने फिर से नितेश को अपनी टीम में बरकरार रखा और अच्छी बात यह रही कि इस सीजन नितेश को मैदान में उतारने का मौका मिला जहां पहला मुकाबला इनका रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ हुआ और इस सीजन 4 मैच के साथ 104 रन बनाए।

IPL 2017

2017 में भी नितेश मुंबई की तरफ से ही खेले। जिसमें इनका प्रदर्शन थोड़ा बेहतर देखने को मिला जहां 13 मुकाबले में 333 रन बनाए और अधिकतम स्कोर 62 रन का रहा।

IPL 2018

साल 2018 में नितेश को मुंबई इंडियन की जगह कोलकाता नाइट राइडर ने अपनी टीम में शामिल कर लिया। जिसके लिए कोलकाता ने 3.40 करोड़ की भारी बोली लगाई थी। कोलकाता के साथ इन्होंने 15 मैच में 304 रन बनाएं थे।

IPL 2019

इस बार भी कोलकाता की तरफ से ही खेलते हुए नितेश ने 14 मैच में 344 रन अपने नाम किये। जिसमें एक पारी में इनका 85 रन नोटआउट रहे थे

IPL 2020

कोलकाता ने दोबारा नीतीश को 2020 में  3.40 करोड़ में रिटर्न किया और यह अब तक की नितेश की पहली सीरीज है जिसमे इनका हाई स्कोर 87 का रहा था और पूरे सीजन में 352 रन बनाए थे।  

IPL 2022

नितेश की शानदार पारी देखते हुए आईपीएल 2022 के सीजन में इनकी नीलामी रकम 3.40 करोड़ से बढ़कर 8 करोड़ की हो गई जहां कोलकाता ने इन्हें 8 करोड़ में अपने टीम में दोबारा शामिल किया और इस बार इनका कुल स्कोर 361 कर रहा था।  

IPL 2023 

आईपीएल 2023 सीजन में श्रेयस ईयर नहीं थे जिसके चलते नितीश राणा को कोलकाता नाइट राइडर की कप्तानी संभालने का मौका मिला। कप्तानी के तौर पर इन्होंने 14 मैच खेल के 413 रन बनाए और 140.96 स्ट्राइक रेट रहा।

IPL 2024 

आईपीएल 2024 के लिए हुई नीलामी में नितीश को 8 करोड़ में खरीदा गया। लेकिन इस सीजन यह ज्यादा मुकाबला नहीं खेल पाए। केवल दो ही मुकाबले में यह उपस्थित रहे। बाकी कोलकाता नाइट राइडर आईपीएल 2024 क्वालीफाई में अपनी जगह बना चुकी है।

Nitish Rana Net Worth

नितीश राणा और उनका परिवार पहले इतना पैसे वाला नहीं था लेकिन जब से नितीश राणा क्रिकेटर बने हैं तो उनकी जिंदगी सवर गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार माने तो नितीश राणा की कुल संपत्ति 50 करोड़ तक बताई जाती है। नितीश घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ T20 भी खेला करते हैं। जहां से वह अच्छी कमाई कर लेते हैं लेकिन सबसे ज्यादा कमाई उनकी आईपीएल के दौरान होती है। सालाना नितीश राणा की आईपीएल से 8 करोड़ की कमाई होती है। इसके अलावा नितेश राणा कई सारे ब्रांड के साथ काम करते हैं। ऐसा कहा जाता है कि उनके घर की कीमत 3 करोड़ के आसपास है।

Nitish Rana Car Collection

नितीश राणा भी खिलाड़ियों में से हैं जिन्हें कारो का काफी ज्यादा शौक है। जैसा कि हम सब जानते हैं कि एमएस धोनी को बाइक का काफी शौक है, वैसे ही नितीश राणा को कार का काफी शौक है। इसलिए इनके पास कई अलग-अलग ब्रांड और कीमती कारें देखने को मिल जाएगी।

निष्कर्ष 

दोस्तों कमेंट करके जरूर बताइएगा की आप लोग को कोलकाता नाइट राइडर खिलाड़ी nitish rana biography कैसी लगी। और इसी के साथ यह भी बताइएगा कि इस साल 2024 में क्या नितेश रैना की टीम कोलकाता नाइट राइडर आईपीएल का 18 सीजन जीत पाएगी या फिर नहीं।

यह भी देखे – 

Virat Kohli Retirement कैसे लेंगे, क्या है उनका प्लान। 

Priyank Chauhan

मेरा नाम प्रियांक चौहान है। मुझे क्रिकेट में बहोत अधिक रूचि है जिस वजह से क्रिकेट से सम्भन्दित जानकारी आप सभी के साथ शेयर करके मुझे अच्छा लगता है।

Leave a Reply