KKR vs SRH Pitch Report in Hindi: पहले प्लेऑफ में किस टीम को मिलेगी पिच से मदद।

  • Post author:
You are currently viewing KKR vs SRH Pitch Report in Hindi: पहले प्लेऑफ में किस टीम को मिलेगी पिच से मदद।

KKR vs SRH Pitch Report in Hindi: आईपीएल 2024 फाइनल होने में अब केवल दो मुकाबले ही रह गए है। जिसका पहला प्लेऑफ मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाना है। इस मुकाबले में अगर SRH विजेता रहेगी वह अपनी जगह एलिमेंट राउंड में बना पाएगी।  

कोलकाता नाइट राइडर और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 21 मई को खेला जाना है। जहां KKR vs SRH Pitch Report in Hindi की बात करें तो यहां की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल रहती है। लेकिन फायदा दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम को अधिक मिलता है। 

ऐसे में कौन सी टीम के लिए मैदान पर मुकाबला जीतना आसान से रहेगा और कौन सी टीम के लिए मुश्किल साबित होगा। यह Kolkata Knight Raider vs Sunrisers Hyderabad Pitch Report से करना थोड़ा मुश्किल रहेगा इसलिए KKR vs SRH Head to Head और Weather Report को भी बारीकी से देखना पड़ेगा। जिसके लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं।

KKR vs SRH Pitch Report in Hindi

आईपीएल का पहला प्लेऑफ मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। ऐसे में यहां की पिच बल्लेबाजों को काफी ज्यादा मदद देती है और उनके लिए अनुकूल मानी जाती है। बाकी यहाँ एक बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है क्योंकि आईपीएल 2024 में पिछले मुकाबले में भी काफी बड़े स्कोर देखने को मिले है। इसके अलावा दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम भी काफी आसानी स्कोर को चेस कर पाती है। बाकी इस पिच के पुराने आईपीएल रिकॉर्ड पर नजर डाले तो दूसरे नंबर पर बैटिंग करने वाली टीम ज्यादा मुकाबला जीती है। जिसके मुताबिक जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।

Pitch TypeBatting Type

यह भी देखे – Narendra Modi Stadium IPL Stats

KKR vs SRH Head to Head

एक तरफ है कोलकाता नाइट राइडर्स जो आईपीएल 2024 में सबसे पहले प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीम है तो दूसरी तरफ है सनराइजर्स हैदराबाद जिसने इस सीजन आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया है। इन दोनों टीमों के बीच आईपीएल के 26 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें से कोलकाता नाइट राइडर्स 17 मुकाबले जीते हैं तो सनराइजर्स हैदराबाद केवल 9 बार ही कोलकाता को हरा पाई है।

KKR vs SRH Weather Report

क्या पिछले मुकाबले की तरह KKR vs SRH का मुकाबला भी बारिश की वजह से रुक जाएगा या नहीं। यह हमें 21 May 2024 की Weather Report के जरिये ही पता चलेगा। जिसके लिए Accuweather के अनुसार देखे तो सुबह का तापमान 45 डिग्री के आसपास रहेगा वहीं शाम होते होते तापमान 30 तक जा सकता है। 17.5 kmph की रफ्तार से हवाई चलती कोई महसूस होगी। फिलहाल के लिए बारिश के कोई भी आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं तो ऐसे में मैच रोकने की संभावना बहुत ही कम है।   

सनराइजर्स हैदराबाद के दो खिलाड़ी कर सकते हैं धमाल

सनराइजर्स हैदराबाद इस बार काफी ज्यादा रन बना रही है। इस टीम के दो खिलाड़ी सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। अगर कोलकाता नाइट राइडर को इस टीम से मुकाबला जीतना है तो उन्हें हैदराबाद के ट्रेवल्स हेड और अभिषेक शर्मा को जल्द से जल्द आउट करना होगा। अगर यह दोनों खिलाड़ी मैदान पर टिक गए तो हैदराबाद को हराना मुश्किल साबित हो सकता है।

KKR vs SRH Point Table 

कोलकाता नाइट राइडर आईपीएल 2024 में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम है। जो 9 मैच जीत के 20 अंक लेकर सबसे आगे चल रही है वहीं उसके पीछे-पीछे सनराइजर्स हैदराबाद 8 मुकाबले जीतकर 17 अंकों के साथ अपनी जगह बनाई हुई है।

KKR vs SRH IPL Stats – Narendra Modi Stadium

STATSKKRSRH
Match Played53
Won21
Lost32
Won Batting First01
Won Chasing Team20
Highest Score207164
Lowest Score134134

Arpit Sharma

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम Arpit Sharma है मुझे क्रिकेट खेलना और देखना बहोत पसंद है जिस वजह से मुझे क्रिकेट की जानकारी है और यह जानकारी मुझे आपके साथ शेयर करके अच्छा लगता है।

Leave a Reply