आपने आईपीएल में लगे एलईडी स्टंप देखे ही होंगे लेकिन क्या कभी आपने यह सोचा है की IPL Stump Price कितना होती है ?
इन स्टंप का आविष्कार होने से पहले क्रिकेट में आम लकड़ी के स्टंप लगाए जाते थे। लेकिन 2012 में ऑस्ट्रेलियाई कंपनी Bronte Eckermann ने इन सिस्टम और गिली का आविष्कार किया था।
आईपीएल में 2008 से 2015 तक आम लकड़ी के स्टंप्स का इस्तेमाल किया जाता था। लेकिन 2016 के आईपीएल सीजन में पहली बार एलईडी स्टंप्स का इस्तेमाल किया गया और तब से लेकर अभी तक आईपीएल के हर मुकाबले में एलईडी स्टंप का ही इस्तेमाल किया जाता है।
आईपीएल मैच में मिलने वाले मैन ऑफ द मैच प्राइस से 30 गुना ज्यादा IPL Cricket Stump Price होती है। इतने महंगे स्टंप का इस्तेमाल करने के पीछे उनकी जबरदस्त टेक्नोलॉजी छुपी होती है।
इन स्टंप में एलईडी, मोशन सेंसर और माइक लगा होता है जिस वजह से आईपीएल स्टंप प्राइस बहोत ज्यादा होता है और यह स्टंप मैच में सही निर्णय लेने में मदद करता है।
आईपीएल में भी अन्य stumps का इस्तेमाल होता है जिसकी प्राइस रिपोर्ट के अनुसार 10 से 35 लाख के बीच होती है।
इन स्टंप्स की जो एक गिल्ली होती है उसकी कीमत 40,000 से 50,000 के करीब होती है। इन स्टंप के इतने महंगे होने का कारण इनकी टेक्नोलॉजी है।
आईपीएल में जिस स्टंप का प्रयोग किया जाता है उसकी कीमत लाखों में होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इन स्टंप में कुछ ऐसी खासियत होती है जो पुराने समय के स्टंप्स में नहीं हुआ करती थी।
आईपीएल में लगे एलईडी स्टंप्स में कई अलग-अलग सेंसर होते हैं। जो हल्का सा भी गेंद के संपर्क में आकर उनकी LED जल उठती हैं।
स्टंप्स के ऊपर लगी गिल्ली कोई भी हलचल होने से वह एक सेकंड के 1/1000 वह हिस्से में एलईडी जला देती है।
इसी के साथ stump में माइक भी लगे होते हैं जो बल्ले से बॉल टकराने की आवाज बखूबी पकड़ लेते हैं। जिसकी वजह से अंपायर को डिसीजन लेने में काफी सहायता मिलती है